समाचार 08 फ़ोटो 08
परासी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी से मरीजों की दिक्कतें बढ़ीं
अनूपपुर
परासी के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में छह डॉक्टरों की पोस्टिंग होनी चाहिए लेकिन असल में सिर्फ एक ही डॉक्टर काम कर रहा है, इस एक डॉक्टर को 24 घंटे ड्यूटी दी जा रही है, जिसकी वजह से मरीजों को इलाज में बहुत परेशानी हो रही है, यह हॉस्पिटल विकासखंड स्तर का है, और आसपास के दर्जनों गांव के लोग यहां इलाज कराने आते हैं, लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते उन्हें सही समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय अगर किसी को इमरजेंसी हुई तो डॉक्टर नहीं मिलते और उन्हें दूर के अस्पतालों में जाना पड़ता है एक मरीज ने बताया कि उसके बच्चे को तेज बुखार था, लेकिन डॉक्टर देर से आए अगर ज्यादा डॉक्टर होते तो इलाज जल्दी मिलता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, ग्रामीणों ने मांग की है कि खाली पदों पर तुरंत डॉक्टरों की भर्ती की जाए और अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।