सीएम राइज विद्यालय के छात्र-छात्राएं कीचड़ भरे रास्ते से जूते चप्पल हाथ मे रखकर चलने को मजबूर
*जनप्रतिनिधि व प्रशासन मौन*
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय और छात्रावास के विद्यार्थी कीचड़ भरे रास्ते से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। कोहका पंचायत में बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। बच्चों को अपने जूते-चप्पल हाथ में लेकर नंगे पैर चलना पड़ता है। कीचड़ से उनकी स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है। फिसलन के कारण कई बार बच्चे गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। कुछ दिन तो वे स्कूल भी नहीं जा पाते। छात्रावास में रहने वाले बच्चों की परेशानी और भी ज्यादा है। जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। कीचड़ में फंसने से उनके बैग और किताबें भी खराब हो जाती हैं।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने कई बार पंचायत और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। सांसद और विधायक पास में ही रहते हैं। फिर भी इस मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। कई बच्चों ने बारिश में स्कूल आना ही छोड़ दिया। प्रशासनिक उदासीनता के कारण उनका भविष्य दांव पर लगा है।
सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मिथिलेश परस्ते ने बताया कि इस स्कूल में 1000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। दो साल से स्कूल के सामने कीचड़ होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कैंपस में एक हॉस्टल भी है। वहां के बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ते हैं, जिन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष दिक्कत होने पर ठेकेदार ने रास्ता बनवा दिया था। इस वर्ष फिर से बारिश में छात्रों को दिक्कतें हो रही है।
सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मिथिलेश परस्ते ने बताया कि इस स्कूल में 1000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। दो साल से स्कूल के सामने कीचड़ होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कैंपस में एक हॉस्टल भी है। वहां के बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ते हैं, जिन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष दिक्कत होने पर ठेकेदार ने रास्ता बनवा दिया था। इस वर्ष फिर से बारिश में छात्रों को दिक्कतें हो रही है।