खाने की तलाश में प्रत्येक दिन कई घरों को तोड़ रहे हाथी, 10 दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके में ठहरे चार हाथी
अनूपपुर
विगत 10 दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके में घूम रहे चार हाथियों का समूह खाने की तलाश को लेकर प्रत्येक रात के समय कई-कई घरों मे तोड़फोड़ कर निशाना बना रहे हैं जिससे ग्रामीण जन अत्यंत परेशान है वहीं जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर निरंतर विचरण कर रहे हैं हाथियों को जिले से बाहर किए जाने की किसी भी तरह की योजना अब तक तैयार नहीं हो सकी है आज दसवें दिन चारों हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम एवं थाना करनपठार के तुलरा बीट में स्थित राजस्व के जंगल में दिन में ठहरे हुए हैं।
विदित है कि 14 जून की रात एक बार फिर से चार हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके की सीमा को पार करते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील क्षेत्र में विचरण करते हुए 17 जून की रात राजेंद्रग्राम इलाके में पहुंचकर निरंतर वितरण कर रहे हैं, हाथियों का समूह करनपठार बीट के क्योटार गांव से लगे जंगल में दिन में ठहरने बाद रात होने पर क्योंटार गांव के कोल्लिहाटोला निवासी भूखा सिंह,शिवचरण,रामचरन, कुंदन सिंह एवं सुंदर सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रख विभिन्न तरह के अनाजों को खाने के बाद करनपठार बीट के बघाड़ी एवं तुलरा के बीच विश्राम करने बाद देर रात होने पर क्योटार,पिपरिया,कुसेरा,अतरिया, बहेराटोला से करनपठार के बेलाटोला में रात को ओमप्रकाश सिंह,रोहन सिंह,अजय सिंह, सन्तोष सिंह,जय सिंह,रामलाल सिंह,लमिया सिंह एवं चरनलाल सिंह सहित आठ ग्रामीणों के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर अंदर रख विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है, इस बीच अचानक हाथियों के गांव एवं टोला,मोहल्ला में घुस आने पर ग्रामीण जन अपने परिवारों को लेकर इधर-उधर भाग कर,पक्के मकानो में ठहर कर,रात रात में जाग कर अपनी जान बचा रहे हैं, हाथियों का समूह में दिन बेलाटोला,श्यामदुआरी से तुलरा बीट से लगे दुआहीघाट गाव के राजस्व के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं, जो रात समय होते ही किस तरफ पहुंचकर नुकसान पहुंचाएंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा, हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गस्ती दल ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क करते हुए हाथियों पर निगरानी रखा हुआ है, लेकिन अब तक हाथियों को जिले से बाहर किए जाने की जिला एवं प्रदेश स्तर पर किसी भी तरह का ठोस निर्णय ना लिए जाने से ग्रामीण परेशान तथा भयभीत है, ग्रामीणों ने जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से जल्द ही ठोस उपाय किए जाने की अपील की है।