नर्मदा मंदिर गेट के पास बजबजा रही है नाली, लगा गंदगी का अंबार, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर
धार्मिक नगरी अमरकंटक में प्रशासन के लापरवाही के कारण तीर्थ यात्रियों दर्शनार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों को भारी गंदगी के बीच नर्मदा मंदिर दर्शन करने जाना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 14 एवं वार्ड क्रमांक 9 के मध्य मुख्य मार्ग जिस पर नर्मदा मंदिर का प्रथम प्रवेश द्वार बना हुआ है, जो की काफी भव्य और अलौकिक है, परंतु उसके दोनों तरफ नाली है, जिससे बारिश का और सीवरेज का पानी गटर के माध्यम से आगे बढ़ता है, परंतु विगत कुछ दिनों से वह दोनों तरफ से नलिया बज बज रही है और नाली के कचरा मानव मल सभी कुछ नर्मदा मंदिर के प्रवेश द्वार पर आकर इकट्ठा हो जा रहा है, जिससे आए हुए श्रद्धालुओं के श्रद्धा पर ठेस पहुंच रही है, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार है, यहां से आना-जाना बाद ही दुभर हो गया है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों स्थानीय नागरिकों को गंदगी के बीच से आना जाना पड़ता है जो की चिंतनी और नंदिनी विषय है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नालियों को साफ सफाई करना चाहिए जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को श्रद्धालुओं को उनके आस्था पर ठेस न पहुंचे।