समाचार 01 फ़ोटो 01

सीएम राइज विद्यालय के छात्र-छात्राएं कीचड़ भरे रास्ते से जूते चप्पल हाथ मे रखकर चलने को मजबूर

*जनप्रतिनिधि व प्रशासन मौन*

अनूपपुर 

जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय और छात्रावास के विद्यार्थी कीचड़ भरे रास्ते से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। कोहका पंचायत में बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। बच्चों को अपने जूते-चप्पल हाथ में लेकर नंगे पैर चलना पड़ता है। कीचड़ से उनकी स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है। फिसलन के कारण कई बार बच्चे गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। कुछ दिन तो वे स्कूल भी नहीं जा पाते। छात्रावास में रहने वाले बच्चों की परेशानी और भी ज्यादा है। जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। कीचड़ में फंसने से उनके बैग और किताबें भी खराब हो जाती हैं।

ग्रामीणों और अभिभावकों ने कई बार पंचायत और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। सांसद और विधायक पास में ही रहते हैं। फिर भी इस मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। कई बच्चों ने बारिश में स्कूल आना ही छोड़ दिया। प्रशासनिक उदासीनता के कारण उनका भविष्य दांव पर लगा है।

सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मिथिलेश परस्ते ने बताया कि इस स्कूल में 1000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। दो साल से स्कूल के सामने कीचड़ होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कैंपस में एक हॉस्टल भी है। वहां के बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ते हैं, जिन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष दिक्कत होने पर ठेकेदार ने रास्ता बनवा दिया था। इस वर्ष फिर से बारिश में छात्रों को दिक्कतें हो रही है।

सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मिथिलेश परस्ते ने बताया कि इस स्कूल में 1000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। दो साल से स्कूल के सामने कीचड़ होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कैंपस में एक हॉस्टल भी है। वहां के बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ते हैं, जिन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष दिक्कत होने पर ठेकेदार ने रास्ता बनवा दिया था। इस वर्ष फिर से बारिश में छात्रों को दिक्कतें हो रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

खाने की तलाश में प्रत्येक दिन कई घरों को तोड़ रहे हाथी, 10 दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके में ठहरे चार हाथी

अनूपपुर

विगत 10 दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके में घूम रहे चार हाथियों का समूह खाने की तलाश को लेकर प्रत्येक रात के समय कई-कई घरों मे तोड़फोड़ कर निशाना बना रहे हैं जिससे ग्रामीण जन अत्यंत परेशान है वहीं जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर निरंतर विचरण कर रहे हैं हाथियों को जिले से बाहर किए जाने की किसी भी तरह की योजना अब तक तैयार नहीं हो सकी है आज दसवें दिन चारों हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम एवं थाना करनपठार के तुलरा बीट में स्थित राजस्व के जंगल में दिन में ठहरे हुए हैं।

विदित है कि 14 जून की रात एक बार फिर से चार हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके की सीमा को पार करते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील क्षेत्र में विचरण करते हुए 17 जून की रात राजेंद्रग्राम इलाके में पहुंचकर निरंतर वितरण कर रहे हैं, हाथियों का समूह करनपठार बीट के क्योटार गांव से लगे जंगल में दिन में ठहरने बाद रात होने पर क्योंटार गांव के कोल्लिहाटोला निवासी भूखा सिंह,शिवचरण,रामचरन, कुंदन सिंह एवं सुंदर सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रख विभिन्न तरह के अनाजों को खाने के बाद करनपठार बीट के बघाड़ी एवं तुलरा के बीच विश्राम करने बाद देर रात होने पर क्योटार,पिपरिया,कुसेरा,अतरिया, बहेराटोला से करनपठार के बेलाटोला में रात को ओमप्रकाश सिंह,रोहन सिंह,अजय सिंह, सन्तोष सिंह,जय सिंह,रामलाल सिंह,लमिया सिंह एवं चरनलाल सिंह सहित आठ ग्रामीणों के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर अंदर रख विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है, इस बीच अचानक हाथियों के गांव एवं टोला,मोहल्ला में घुस आने पर ग्रामीण जन अपने परिवारों को लेकर इधर-उधर भाग कर,पक्के मकानो में ठहर कर,रात रात में जाग कर अपनी जान बचा रहे हैं, हाथियों का समूह में दिन बेलाटोला,श्यामदुआरी से तुलरा बीट से लगे दुआहीघाट गाव के राजस्व के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं, जो रात समय होते ही किस तरफ पहुंचकर नुकसान पहुंचाएंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा, हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गस्ती दल ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क करते हुए हाथियों पर निगरानी रखा हुआ है, लेकिन अब तक हाथियों को जिले से बाहर किए जाने की जिला एवं प्रदेश स्तर पर किसी भी तरह का ठोस निर्णय ना लिए जाने से ग्रामीण परेशान तथा भयभीत है, ग्रामीणों ने जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से जल्द ही ठोस उपाय किए जाने की अपील की है।

समाचार 03 फ़ोटो 03 

नर्मदा मंदिर के मुख्य गेट के पास बजबजा रही है नाली, लगा गंदगी का अंबार

अनूपपुर

धार्मिक नगरी अमरकंटक में प्रशासन के लापरवाही के कारण तीर्थ यात्रियों दर्शनार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों को भारी गंदगी के बीच नर्मदा मंदिर दर्शन करने जाना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 14 एवं वार्ड क्रमांक 9 के मध्य मुख्य मार्ग जिस पर नर्मदा मंदिर का प्रथम प्रवेश द्वार बना हुआ है, जो की काफी भव्य और अलौकिक है, परंतु उसके दोनों तरफ नाली है, जिससे बारिश का और सीवरेज का पानी गटर के माध्यम से आगे बढ़ता है, परंतु विगत कुछ दिनों से वह दोनों तरफ से नलिया बज बज रही है और नाली के कचरा मानव मल सभी कुछ नर्मदा मंदिर के प्रवेश द्वार पर आकर इकट्ठा हो जा रहा है, जिससे आए हुए श्रद्धालुओं के श्रद्धा पर ठेस पहुंच रही है, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार है, यहां से आना-जाना बाद ही दुभर हो गया है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों स्थानीय नागरिकों को गंदगी के बीच से आना जाना पड़ता है जो की चिंतनी और नंदिनी विषय है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नालियों को साफ सफाई करना चाहिए जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को श्रद्धालुओं को उनके आस्था पर ठेस न पहुंचे।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का प्रबंधन शिक्षा अनुभव – संकल्प महाविद्यालय के BBA कोर्स को मिली AICTE से मान्यता

अनूपपुर

संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज, अनूपपुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। महाविद्यालय के लोकप्रिय व्यावसायिक पाठ्यक्रम BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) को AICTE (All India Council for Technical Education) से मान्यता प्राप्त हो गई है। यह मान्यता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है।

AICTE भारत सरकार की एक प्रमुख संस्था है जो तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मान्यता प्रदान करती है। किसी भी कोर्स को AICTE की मान्यता मिलना उस कोर्स की शैक्षणिक गुणवत्ता, पाठ्यक्रम की आधुनिकता और शिक्षण संसाधनों की मान्यता का संकेत होता है। संकल्प महाविद्यालय को यह मान्यता मिलना संस्था की गुणवत्ता, अनुशासन, अनुभवी संकाय और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है।

BBA कोर्स आज के समय में एक अत्यंत उपयोगी और रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम है, जो विद्यार्थियों को प्रबंधन, व्यापार रणनीति, विपणन, वित्त, मानव संसाधन, उद्यमिता जैसे विषयों में मजबूत नींव प्रदान करता है। AICTE की मान्यता के पश्चात अब इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को एक राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री प्राप्त होगी, जिससे उन्हें आगे उच्च शिक्षा या करियर के रास्ते में कोई बाधा नहीं आएगी।

इस उपलब्धि पर संकल्प ग्रुप के संचालक श्री अंकित शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "AICTE से मान्यता प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे संस्थान द्वारा दी जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का प्रमाण है। हम भविष्य में और भी अधिक बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उनके जिले में ही प्राप्त हो सके।

संकल्प महाविद्यालय वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। यहां आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। BBA कोर्स के लिए उच्च योग्यता प्राप्त फैकल्टी, स्मार्ट क्लासरूम, इंडस्ट्रियल विज़िट, इंटर्नशिप प्रोग्राम और करियर गाइडेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

AICTE मान्यता प्राप्त BBA कोर्स में इस शैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। सीमित सीटों के कारण इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें। यह अवसर उनके लिए व्यवसाय, प्रबंधन और कॉर्पोरेट क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार साबित हो सकता है।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को दी गई सम्मान सहित विदाई

अनूपपुर

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा  जारी निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा हाल ही में जिले के समस्त थानों में विगत पांच वर्ष से अधिक पदस्थ अधिकारियो एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।  बुधवार की दोपहर थाना कोतवाली अनूपपुर से जिले के अन्य थानों में स्थानांतरित हुए अधिकारियो कर्मचारियों सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा   थाना से स्थानांतरित हुए सहायक उपनिरीक्षक संतोष पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिहं, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर प्रधान आरक्षक मो. शकील रजा खान, प्रधान आरक्षक गुपाल सिहं, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पासी, प्रधान आरक्षक भानूप्रताप सिहं, आरक्षक पल्लव खराड़ी, आरक्षक अनूप पुषाम, आरक्षक राजेश बड़ोले, आरक्षक शुभम वर्मा, आरक्षक मोहन जमरा, आरक्षक सुरेश रावत आरक्षक मनोज गुर्जर को स्मृतिचिन्ह एवं श्रीफल दिया जाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई। उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ उक्त पुलिस कर्मियो द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट पुलिसिंग हेतु लगातार कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

नुक्कड़ नाटक से नशामुक्ति के लिए युवा टीम ने लोगो किया जागरूक

उमरिया

26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा पाली नगर  में नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से लोग को जागरूक किया गया।पोस्टर वितरण कर निषिद्ध मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी गयी।26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश में अभियान चला कर देश को नशा मुक्त करने का शपथ लिया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को नशा से सावधान रहने की बातें बतायी गई। जागरूकता के साथ ही लोगों को नशा छोड़ने के लिए शपथ भी दिलयी जा रही है।

दल के संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि सरकार नशा की लत छुड़ाने के लिए प्रभावित लोगों को समुचित इलाज की सुविधा भी दे रही है।नशे से लाखों परिवार बर्बाद हो गए। सड़क दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह नशा है। इसलिए हर तरह के नशे से दूरी ही बेहतर है।युवाओं में तंबाकू, शराब और अन्य नशे की लत बहुत ही भयावह स्थिति में पहुँच गई है। आज का युवा ही कल का भविष्य है। नशा भारत के विश्वगुरु बनने की राह में बड़ी बाधा बन रहा है। ऐसे में व्यापक स्तर पर नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक हो गया है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को दर्शाया कि कैसे नशेड़ी नशे की डोज लेने के लिए एक-दूसरे की इस्तेमाल की गई संक्रमित इंजेक्शन लगाकर एड्स जैसे रोग से संक्रमित हो जाते हैं और दूसरे को संक्रमित करते हैं। नशेड़ी अपने नशे को पूरा करने के लिए अपने घर के बर्तन व सामान आदि बेचकर अपनी लत को पूरा करता है।नशामुक्ति जागरूकता नुक्कड़ नाटक के दौरान हिमांशु तिवारी,शिखा बर्मन, नेहा सिंह,पलक सिंह,रुद्र प्रधान,शुभम पटेल,श्रीराम तिवारी व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

50 साल पहले संविधान को ताक पर रखकर लगाया था इमरजेंसी, विरोध में भाजपा ने मनाया काला दिवस

*आपातकाल लगाने का उद्देश्य नेहरू-गांधी परिवार का सत्ता पर वर्चस्व बनाए रखना*

अनूपपुर। 

जिला कार्यालय अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी मिथिलेश पयासी के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र सोनी के अध्यक्षता में 25 जून को  जिला कार्यालय में काला दिवस मनाया। इस मौके पर  मिशा बंदी लोकतंत्र सेनानी  शिव कुमार ने अपने साथ हुए 21 माह तक  जेल में या फिर कोई कहीं भी चुप कर रहे उन्हें पड़कर जेल में डालकर हुए अत्याचार को बताते हुए कहा कि 50 साल पहले सत्ता बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने संविधान को ताक पर रख दिया था। देश को इमरजेंसी में झोंक दिया गया। जो भी कांग्रेस विरोधी नेता थे, उन्हें जेल में ठूंस दिया गया। पत्रकारों पर सेंसरशिप लगाई गई। DM जब तक अखबार नहीं पढ़ लेते थे, तब तक छपने की इजाजत नहीं होती थी। 

जिला प्रभारी मिथिलेश पयासी ने विस्तार से काला दिवस में हुए अत्याचार के बारे में सभी को बताया कि किस प्रकार से निर्दोष लोगों को मारपीट कर जबरन जेल में डाल दिया गया लोकतंत्र की हत्या की गई आज उसे दिन को 50 साल हो रहे हैं जिसे याद करके हम कड़ी विरोध कर रहे हैं । कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने आज के कार्यक्रम का विषय विस्तार से सभी को बताया आपातकाल लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला, आज हम एक ऐसे काले दिन को स्मरण कर रहे हैं, जो भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज है।

आज से 50 वर्ष पहले, 25 जून 1975 को, कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोपा था। यह केवल एक राजनीतिक निर्णय नहीं था, यह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सबसे बड़ा हमला था। यह सत्ता बचाने की लालसा में संविधान को रौंदने का कुत्सित प्रयासथा।

आपातकाल लगाने का उद्देश्य नेहरू-गांधी परिवार का सत्ता पर वर्चस्व बनाए रखना था। इसके लिए संविधान को ताक पर रख दिया गया, प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गई, न्यायपालिका को बाध्य किया गयाऔर लाखों लोगों को बिना कारण जेलों में डाल दिया गया। आपातकाल लगाकर नागरिक अधिकारों को कुचल दिया गया। विचार रखने की स्वतंत्रता, लिखने की स्वतंत्रता, बोलने की स्वतंत्रता, सब पर ताले जड़ दिए गए। लोकतंत्र की आत्मा को कुचलकर तानाशाही थोपी गई और मौलिक अधिकारों का अपहरण किया। 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय में इंदिरा गांधी के चुनाव को अमान्य ठहराया और उन्हें छह वर्षों तक चुनाव लड़ने से रोक दिया। लेकिन इस निर्णय को स्वीकार करने की बजाय, सत्ता बचाने के लिए आपातकाल थोप दिया गया। यह वह समय था जब संसद से लेकर सड़कों तक, सत्य, स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए संघर्ष शुरू हुआ। हजारों की संख्या में सत्याग्रही, समाजसेवी, पत्रकार, श्रमिक, किसान, युवा और महिलाएं सड़कों पर उतरे। अनेक लोग जेल गए, अत्याचार सहे लेकिन झुके नहीं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सभ्य, उन्नतशील व शिक्षित समाज में नशा के लिए कोई स्थान नहीं-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह

नशा समाज के पतन की जड़, इससे दूर रहना ही समाधान-उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती राठौर

अनूपपुर

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा कि एक सभ्य, उन्नतशील और शिक्षित समाज में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की। जिला पंचायत अध्यक्ष सिंह ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु सामूहिक प्रयासों पर बल दिया और कहा कि जागरूकता, शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रचार से ही हम एक स्वस्थ, सुरक्षित और विकसित समाज की नींव रख सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह आज अनूपपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस एवं नशा मुक्त भारत अभियान के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत पार्वती वाल्मीकि राठौर ने कहा कि नशा नाश की जड़ है और इसका समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पतन का प्रमुख कारण बनता है। इससे न केवल परिवार बिखरते हैं, बल्कि समाज में अपराध, असुरक्षा और अशांति भी बढ़ती है। उपाध्यक्ष जिला पंचायत राठौर ने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की।

*दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*

अध्यक्ष जिला पंचायत प्रीति रमेश सिंह एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती बाल्मिक राठौर ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नशा उन्मूलन विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए।

*नुक्कड़ नाटक से दिया गया जागरूकता का संदेश*

शासकीय तुलसी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। नाटक ने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जागरूक किया और युवाओं को प्रेरित किया।

*चित्रकला प्रतियोगिता में उभरी रचनात्मकता*

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच ‘‘नशा मुक्त समाज’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से नशे के खिलाफ सशक्त संदेश दिए, जिनकी व्याख्या भी उन्होंने मंच से प्रस्तुत की।

*छात्र-छात्राओं को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ*

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत के निर्माण हेतु नशा न करने तथा समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे स्वयं को एवं अपने आस-पास के वातावरण को नशे से दूर रखकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक समाज की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

*प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान* 

01 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चित्रकला, रंगोली, साइकलिंग मैराथन, नुक्कड़ नाटक, मिनी मैराथन एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा सामाजिक उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में सराहनीय कदम रहा। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.के. सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।



Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget