अवैध उर्वरक भंडारण पर कृषि विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

अवैध उर्वरक भंडारण पर कृषि विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही


अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार आज कृषि विभाग अनूपपुर एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पचोहा, विकासखंड जैतहरी में अवैध उर्वरक भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सुनील राठौर द्वारा संचालित एक निजी गोदाम में बिना लाइसेंस के बड़ी मात्रा में जिंक सल्फेट एवं जैविक ह्यूमिक एसिड खाद का अवैध भंडारण पाया गया। स्थल पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा। खाद की गुणवत्ता एवं वैधता संदिग्ध पाए जाने पर कृषि विभाग की टीम ने संबंधित खाद की जब्ती कर गोदाम को सील कर दिया।

कृषि विभाग द्वारा प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर पुलिस विभाग को सौंपी गई है तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया प्रचलित है। इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी उपसंचालक कृषि निशा सिन्हा ने किसानों से अपील की है कि वे अधिकृत विक्रेताओं से ही उर्वरक क्रय करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। निरीक्षण के दौरान एसडीओ कृषि विकास सिंह, एसएडीओ रामाधार मरावी सहित पुलिस की टीम उपस्थित थी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget