समाचार 01 फ़ोटो 01

जमीनी हकीकत को छुपाया, हुई खानापूर्ति, खा पीकर रवाना हो गए एसईसीएल वेल्फेयर कमेटी के सदस्य 

*गेस्ट हाउस में चली बैठक व पार्टी, दुर्दशा के आंसू बहा रही हैं क्षेत्र की कॉलोनियां*

अनूपपुर

एसईसीएल बिलासपुर वेल्फेयर कमेटी की टीम 26 जून 2025 की शाम एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के कोतमा कालरी  गेस्ट हाउस में दो दिवसीय निरीक्षण के लिए पहुंची। वेल्फेयर कमेटी के सदस्यों को जहां 26 एवं 27 जून 2 दिन जमुना कोतमा क्षेत्र के समस्त कॉलोनीयों की साफ सफाई कलारी आवासों की स्थिति तथा कलारी मजदूर की अन्य समस्याओं का निरीक्षण करना था और जमीनी हकीकत की रिपोर्ट एसईसीएल बिलासपुर बैठे वरिष्ठ अधिकारियों को सौपना है लेकिन यहां वेल्फेयर कमेटी की पहुंची टीम गेस्ट हाउस में खाना पीना करते हुए केवल बैठक आयोजित कर निरीक्षण की खानापूर्ति करते हुए लिफाफा और गिफ्ट लेकर रवाना होने की खबर सामने आई है।

*निरीक्षण के नाम पर पिकनिक व मस्ती*

जमुना कोतमा क्षेत्र की कॉलोनीयों का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंची एसईसीएल बिलासपुर वेल्फेयर कमेटी के सदस्यों ने निरीक्षण के नाम पर कोतमा कालरी गेस्ट हाउस में पिकनिक और पार्टी मनाने तक ही सीमित रहा। बताया जाता है कमेटी के लोगों ने 26 जून की रात्रि गेस्ट हाउस में भरपूर मस्ती की और 27 जून को सुबह 10:00 बजे एक बैठक कर पूरे निरीक्षण कार्यक्रम का खाना पूर्ति कर दी गई और बदहाल स्थिति में कालरी कामगारों और उनकी कॉलोनी को छोड़ गए।

*क्या है वेल्फेयर कमेटी*

एसईसीएल कंपनी में वेल्फेयर कमेटी का गठन इसलिए किया गया है की समय-समय पर यह कमेटी कोयला खदानों में कार्य करने वाले मजदूरों की समस्याओं को उनके क्षेत्र में जाकर देखें और सुने तथा उनकी जमीनी हकीकत और रिपोर्ट कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाए जिससे कि समस्याओं का समाधान किया जा सके और जहां पर कमियां हैं उन्हें ठीक किया जा सके। इस कमेटी में सभी श्रम संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहते हैं इसके अलावा एसईसीएल कंपनी के अधिकारी भी इस कमेटी में शामिल रहते हैं जिनकी निगरानी में कालरी कामगारों के कॉलोनी और उनके रहन-सहन तथा अन्य समस्याओं का वार्षिक निरीक्षण और प्रतिवेदन देना होता है लेकिन यहां पहुंची कमेटी ने सभी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

*चारो तरफ गंदगी व अव्यवस्था*

टूटी -फूटी नाली एवं सड़क तथा जर्जर कालरी आवास जगह-जगह पर गंदगी के ढेर यहां तक की आवास के ऊपर और दीवारों में विशालकाय पीपल का वृक्ष लगे रहना को देखने लायक है जिसमें नरकीय  जीवन जीने को एसईसीएल के कर्मचारी मजबूर हैं लेकिन उनकी समस्याओं को देखने और सुनने के लिए बनी वेल्फेयर कमेटी शराब के दो जाम पर मजदूरों के खून पसीने की कीमत आकर चली गई। बैठक के दौरान जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई थी कि वेल्फेयर बोर्ड के सदस्यों का मुंह भी नहीं खुल सका और अपना अपना हिस्सा लेकर चुपचाप रवाना होने की खबर सामने आ रही है। कुल मिलाकर इस निरीक्षण का नतीजा वही ढांक के तीन पात वाला रहा।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सड़क में पड़ने लगी दरारे, भ्रष्टाचार की परते खुलना शुरू, कमीशन के फेर में जिम्मेदारी अधिकारी मौन

*होगी कार्यवाही या मिलेगा अभयदान*

शहडोल

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने विगत दिनों रीवा शहडोल मार्ग में तथा ब्यौहारी सीधी मार्ग में बड़ी-बड़ी दरारे दिखने के मामले में   कहा है कि इस प्रकार की निर्माण से स्पष्ट हो रहा है कि किस ढंग से विकास के काम किए जा रहे हैं। इसमें कोई अंकुश नहीं है। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली यह रोड का यह हाल अभी से होना शुरू हो गया है तो आगे क्या होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। रोड को भले ही मेंटेनेंस कर ठीक कर दिया जाए लेकिन वह मजबूती नहीं आती है। कैलाश तिवारी ने कहा है कि घटिया निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई न होने के कारण निर्माण एजेंसी मिलजुल कर इस प्रकार की काम को अंजाम दे रही है। कैलाश तिवारी ने कहा है कि यह मामला कुछ दिनों में ठंडा हो जाएगा और किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी चाहे इसमें किसी की जान जाए चाहे दुर्घटनाएं हैं। सबको अपने-अपने कमीशन की चिंता रहती है।

हाल ही में आई बड़ी-बड़ी दरारों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने मिलकर सड़क के कटे हुए हिस्से पर पत्थर लगा दिए हैं, जिससे राहगीर हादसे का शिकार होने से बच सकें। इस मामले पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़कों की यह दुर्दशा बताती है कि विकास कार्यों के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। इस तरह के निर्माण से स्पष्ट हो रहा है कि कैसे बिना किसी निगरानी और जवाबदेही के काम किए जा रहे है। निर्माण एजेंसियों को किसी भी स्तर पर न तो रोका जा रहा है और न ही उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई होती है। कैलाश तिवारी ने कहा कि सड़क मेंटेनेंस से क्षति तो कुछ समय के लिए छिप सकती है, लेकिन उसकी मजबूती कभी नहीं लौटती। अभी से ही सड़क टूटने लगे तो सोचिए बारिश के मौसम में क्या हाल होगा। उन्होंने यह सवाल उदकर आने वाले खतरे की ओर ध्यान दिलाया।

सबको है कमीशन की चिंता, जनता जाए भाड़ में कैलाश तिवारी ने व्यवस्था पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, आज के समय में चाहे किसी की जान जाए या सड़क हादसे हों, किसी को फर्क नहीं पड़ता। सबको अपने-अपने कमीशन की चिंता है। निर्माण एजेंसियां, ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी आपस में मिलकर ऐसे घटिया निर्माण को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर न तो कोई जांच होगी और न ही किसी के खिलाफ कार्रवाई। यह मामला भी कुछ दिनों में ठंडा पड़ जाएगा, जैसे हर बार होता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस बार सिर्फ लीपापोती न की जाए, बल्कि निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा अगर समय रहते नहीं चेता गया, तो इन सड़‌कों पर हादसे तय है। यह बयान सिर्फ नाराज़गी नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर करारा तमाचा है जो जनता की सुरक्षा से ज्यादा कमीशन को प्राथमिकता देता है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस चेतावनी को कितना गंभीरता से लेता है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

सिंचाई विद्युत मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 मोटर जप्त

अनूपपुर 

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सिंचाई मोटर चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गई दो सिंचाई मोटर कीमत 20 हजार रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। 28 जून 2025 को मंगल सिहं गोड़ पिता जयसिहं गोड़ उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम छुलहा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अपने खेत में बने कुंआ में सिंचाई के लिए मोटर पम्प लगाया था जो लूबी कंपनी की करीब दस हजार रूपये की सिंचाई मोटर पम्पर को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 332/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज एवं आरक्षक मनोज गुर्जर की टीम के द्वारा सिंचाई मोटर चोरी करने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अमित कोल पिता रामप्रसाद कोल उम्र 19 वर्ष 07 माह निवासी ग्राम छुलहा, रामलाल चर्मकार पिता रामकृपाल चर्मकार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छुलहा, सोनू चर्मकार पिता श्री दुलारे चर्मकार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सेन्दुरी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गई सिंचाई मोटर के साथ साथ चोरी की गई एक अन्य टेक्समो कंपनी की सिंचाई मोटर कीमती करीब 12 हजार रूपये की जप्त की गई है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर क्षेत्र में चोरी गई अन्य सिंचाई मोटरो के बारे में पूछताछ की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

महिला पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पत्नी को बचाने के कारण पति की हुई मौत, पत्नी घायल

शहडोल

जिले के सीमावर्ती गांव खंडहरी के सन्नाटे भरे जंगल में एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। जहां एक तरफ जंगली मधुमक्खियां अपनी प्रकृति में मग्न थीं। वहीं दूसरी तरफ जंगल में मवेशी चराने गई एक वृद्ध महिला की चीखें सुनकर पति कंबल लेकर दौड़ा, लेकिन उस दौड़ ने उसे जिंदगी से बहुत दूर पहुंचा दिया। घने जंगलों में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया है। खंडहरी गांव के जंगलों में मवेशी चराने गए वृद्ध दंपत्ति पर जंगली मधुमक्खियों के झुंड ने ऐसा कहर बरपाया कि पत्नी की जान बचाते हुए पति को अपनी जान गंवानी पड़ी।

यह हृदयविदारक हादसा सीधी थाना क्षेत्र में घटित हुआ। जहां 55 वर्षीय सियावती महिला रोज की तरह मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गई थीं। तभी अचानक मौजूद जंगली मधुमक्खियों के एक विशाल झुंड ने उस पर हमला कर दिया। भयभीत होकर उसने दर्द और डर के बीच मदद की गुहार लगाई। पत्नी की चीख सुन कुछ दूरी पर खड़ा 60 वर्षीय पति समय लाल कंबल लेकर दौड़ा चला आया। उसने बहादुरी दिखाते हुए कंबल से पत्नी को ढंककर बचाने की कोशिश की। लेकिन मधुमक्खियों का गुस्सा उस पर टूट पड़ा। झुंड ने वृद्ध पर ऐसा हमला किया कि वह मौके पर ही गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गईं। वृद्ध महिला को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जयसिंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। 

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक महिला के शरीर पर सैकड़ों मधुमक्खियों के डंक के निशान हैं, और शरीर में जहर फैलने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। इस पूरे मामले में सीधी थाना के प्रभारी राकेश मिश्रा में मर्ग कायम कर मामले की जांच की बात कही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

बिना डिग्री क्लिनिक का संचालन कर रहा झोलाछाप चिकित्सक

अनूपपुर

जिले के बिजुरी नगर के मुख्य बाजार मे विगत दस वर्षों से अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन किया जा रहा हैं। जिसे एक झोलाछाप चिकित्सक संचालित कर रहा हैं और ग्रामीणों का अंग्रेजी पद्धति से इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहें हैं। यहीं वह अशिक्षित भोले - भाले पीड़ित मरीजों से हर मर्ज का इलाज करने का दावा कर मोटी फीस भी वसूल रहा हैं। नागरिकों की शिकायत पर बिजुरी के बीएमओ ने भी इस झोलाछाप चिकित्सक पर जांच कर कार्रवाही करने की बात कहीं थी। बीएमओ द्वारा बताया गया था की स्वयं झोलाछाप डॉक्टर इंद्रपाल राठौर की क्लिनिक तक गए थे , लेकिन भनक लगते वह क्लिनिक बंद करके गायब हो गया। इस घटनाक्रम को लगभग महीना भर बित गए तथा मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

सूत्रों के अनुसार उक्त झोलाछाप डॉक्टर ने फिर से क्लिनिक कर संचालन शुरू कर दिया हैं तथा अचानक बीएमओ साहब भी उसके खिलाफ कुछ भी कहने से बच रहें हैं। जबकि विगत दिनों जिला प्रशासन ने इस संभंध में फरमान जारी किया था की , जिले में बिना डिग्री के कोई भी डॉक्टर जनरल प्रैक्टिस नहीं कर सकेगा। सीएमएचओ को भी निर्देशित किया गया था की जहाँ कहीं भी झोलाछाप डॉक्टर हो तों डिग्री के साथ उनका पंजीयन कराया जाए। उक्त आदेश का पालन नहीं करने पर क्लिनिक सील करने को कहा गया था। परन्तु निर्देश जारी होने के बाद भी आज तक इन चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किया जाना कई सवालों को जन्म दे रहा हैं।

*इनका कहना हैं*

जांच की जाएगी और ऐसे बिना डिग्री के डॉक्टर पर कार्यवाही की जाएगी।

*डॉक्टर मनोज सिंह, बीएमओ, कोतमा*

समाचार 06 फोटो 06

करेंट की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही 

शहडोल 

जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से तीन बेजुबान मवेशियों की जान चली गई। घटना कोतवाली थाना अंतर्गत बंधवा बड़ा ठाकुर बाबा के पास की है जहां ट्रांसफार्मर में फैले करेंट की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीण संजय बैगा ने कंपनी को चेताया था कि गांव में खुले में लगे ट्रांसफार्मर और जानलेवा तारों से ग्रामीणों व मवेशियों की जान को खतरा है। जब विभाग ने शिकायत को नजरअंदाज किया, तो ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन वहां से भी केवल खानापूर्ति हुई।

जिले के सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के बंधवा बड़ा ठाकुर बाबा के पास खुले में लगे बिजली पोल के की चपेट में आकर तीन बेजुबान मवेशियों की मौत हो गई। संजय बैगा ने पहले ही एमपीईबी को चेताया था कि खुले में बिजली के तार जानलेवा साबित हो सकते हैं। उन्होंने हादसे की आशंका जताते हुए पत्राचार और मौखिक शिकायतें की थीं, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने न तो पोल सुरक्षित किया और न ही तारों की स्थिति को सुधारा। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने CM हेल्पलाइन (शिकायत क्रमांक – 33062682) में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई हीं हुई।

ग्रामीणों ने कहा अगर सीएम हेल्पलाइन भी सिर्फ दिखावा बनकर रह जाए, तो हम अपनी फरियाद किससे करें। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल उठाया है कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, क्या जिम्मेदार अधिकारी अब किसी इंसान की मौत का इंतजार कर रहे हैं।

समाचार 07 फ़ोटो 07

सड़क मार्ग पार करते हुए दिखा बाघ, लोगो मे दहशत का माहौल, प्रशासन कर रहा निगरानी

शहडोल

शहडोल-रीवा मार्ग पर रोहनिया टोल प्लाजा के पास बाघ की उपस्थिति से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कुछ लोगों ने बाघ को सड़क पार करते हुए वीडियो में कैद किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। दक्षिण वनमंडल के डीएफओ श्रद्धा पन्द्रे ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यह इस क्षेत्र में दस दिन के भीतर बाघ का दूसरा दर्शन है। इससे पहले क्षीरसागर मार्ग के बिजौरी के समीप भी बाघ देखा गया था। स्थानीय निवासी रोहित यादव ने बताया कि यह मार्ग शहडोल को बिजौरी से जोड़ता है। ग्रामीणों का आवागमन दिन-रात होता है। उन्होंने वन विभाग की गश्ती पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बाघ दिखने की सूचना के बाद भी विभाग की टीम देर से पहुंचती है।

झीरसागर डिप्टी रेंजर प्रकाश शुक्ला ने कहा कि गश्ती दल लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र बाघ का प्राकृतिक आवास है। वन विभाग स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। बाघ के दिखने वाले स्थान के पास ही गांव की बस्ती होने से लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन और वन विभाग जल्द से जल्द इलाके मे गश्त, निगरानी तथा कैमरे लगवाने जैसे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करे, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

समाचार 08

अवैध उर्वरक भंडारण पर कृषि विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

अनूपपुर

पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पचोहा, विकासखंड जैतहरी में अवैध उर्वरक भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सुनील राठौर द्वारा संचालित एक निजी गोदाम में बिना लाइसेंस के बड़ी मात्रा में जिंक सल्फेट एवं जैविक ह्यूमिक एसिड खाद का अवैध भंडारण पाया गया। स्थल पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा। खाद की गुणवत्ता एवं वैधता संदिग्ध पाए जाने पर कृषि विभाग की टीम ने संबंधित खाद की जब्ती कर गोदाम को सील कर दिया। कृषि विभाग द्वारा प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर पुलिस विभाग को सौंपी गई है तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया प्रचलित है। इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। 

समाचार 09

अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना को मुखबिर से सूचना मिली की एक बिना नम्बर नीले रंग की सोनालिका 730 III कम्पनी के ट्रेक्टर का चालक ग्राम कदमसरा तिपान नदी से ट्रेक्टर की ट्राली मे रेत लोड कर ग्राम निगौरा की ओर जा रहा है, सूचना पर पुलिस ने बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई तो एक बिना नम्बर का नीले रंग का सोनालिका 730 III कम्पनी का ट्रेक्टर आ रहा था, जिसे रोककर चेक किया तो ट्राली मे रेत भरा हुआ था, चालक से नाम पता पूछा तो वह अपना नाम अजय सिंह श्याम पिता कुंवारे लाल उर्फ कुंवर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खैरी कदमसरा थाना जैतहरी का बताया, ट्रेक्टर ट्राली मे लोड रेत संबधित कोई भी वैध दस्तावेज टीपी नही मिला, उपरोक्त चालक एवं वाहन मालिक का कृत्य अपराध धारा 303(2), 317(5),3(5)  बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पाये जाने पर ट्रेक्टर ट्राली मे लोड 03 घन मीटर खनिज रेता को कब्जे पुलिस लिया गया, आरोपी ड्राइवर व मालिक कुंवारे लाल उर्फ कुंवर सिंह दोनो निवासी ग्राम खैरी कदमसरा थाना जैतहरी के खिलाफ अपराध धारा 303(2), 317(5),3(5) बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget