भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट में महिला विंग की जिला अध्यक्ष बनी सविता अग्रवाल

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट में महिला विंग की जिला अध्यक्ष बनी सविता अग्रवाल


नरसिंहपुर

मध्य प्रदेश की सरकार जहाँ दिन-रात जनहित में कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर उसी तर्ज पर अन्य सामाजिक संगठन व जनहित से जुड़े कई संगठन भी कोई कोर कसर जनहित मे नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसे में भला मानव अधिकार की संस्था का नाम कहां पीछे रहता, इसी तर्ज में मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का नाम मानव अधिकारों को दिलाने व जनहित से जुड़े कार्यों पर न्याय दिलाने में इस संस्था का नाम प्रथम पूरे भारत मे प्रथम पंक्ति पर गिना जाता है, जो नीति आयोग से पंजीबद्ध होने के साथ-साथ सक्रियता के साथ पूरे भारत में कार्य कार्य कर रही है, उसी कड़ी में आज नरसिंहपुर जिले में महिला विंग में सविता अग्रवाल को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है, जिलाध्यक्ष बनने से पूरे जिले मे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है, आपको बता दें अग्रवाल पूर्व से भी कई राजनीतिक संगठनों मे दायित्वो का निर्वहन भी कर चुकी हैं, वर्तमान में वह अपने मंडल क्षेत्र में भाजपा की मंडल उपाध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुकी है, उनकी सक्रियता और कार्य शैली व कार्य दक्षता को देखते हुए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की संस्था ने जिला अध्यक्ष के दायित्व हेतु सविता अग्रवाल को चुना है। माहिला विंग मे जिला अध्यक्ष चुने जाने पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की है, जिसमें प्रमुख रूप से, स्वाति जायसवाल, भारती गौरव, विपिन बैरागी, सुकून नामदेव, शर्वरी सिद्दीकी, शोभा तिवारी, कविता पटेल एवं  मंडल के मंडल पदाधिकारी व महिला मोर्चा की समस्त महिला शामिल है, सभी ने सविता अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget