रेत माफिया का आतंक, ग्रामीण को ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी
अनूपपुर
जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत छिल्पा गांव में रेत माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में बीरबल साहू नामक ग्रामीण को नवीन रजक द्वारा कथित रूप से ट्रैक्टर से कुचल देने की धमकी दी गई। यह धमकी उस वक्त दी गई जब ग्रामीणों ने रेत के अवैध परिवहन का विरोध किया। ग्रामीणों के अनुसार, रेत माफिया इलाके में खुलेआम अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं और विरोध करने वालों को खुलेआम धमकाया जा रहा है। बीरबल साहू द्वारा मामले की लिखित शिकायत फुनगा चौकी में की गई है, जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर पुलिस प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं की गई, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों का आरोप कि रेत माफिया दबंगई पर उतारू हैं। अब तो हमें ट्रैक्टर से कुचलने तक की धमकियां दी जा रही हैं। हम प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग करते हैं। अब सबकी नजरें पुलिस प्रशासन पर हैं, अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन और जिले के पुलिस अधीक्षक इस गंभीर शिकायत पर कितनी तत्परता और गंभीरता से कार्यवाही करते हैं।