समाचार 01 फ़ोटो 01

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का खुलासा 2 वाहन चोरो से 5 लाख की 8 मोटर सायकल जप्त

अनूपपुर

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी की आठ मोटर सायकलें जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज मार्को, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकेश कुमार पटेल पिता उमेश पटेल उम्र करीब 34 साल निवासी पसला थाना कोतवाली अनूपपुर से बिना नम्बर की चोरी की मोटर सायकल काले नीले रंग की सुपर स्पलेण्डर प्लस चेचिस नम्बर MBLJAOSEGB9M10256 ले जाते हुए पकड़कर पूछताछ की गई जो उक्त मोटर सायकल छत्तीसगढ़ से चोरी करना स्वीकार किया। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर रमाशंकर विश्वकर्मा पिता हरिलाल विश्वकर्मा उम्र करीब 35 साल निवासी ग्राम बिजौड़ी थाना कोतवाली अनूपपुर से चोरी की अन्य 07 मोटर सायकल काले नीले सफेद रंग का हीरो होण्डा स्पलेण्डर रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP18MA1646 चेचिस नम्बर MBLHA12EF89L0065, काला लाल रंग की बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल रजिस्ट्रेशन क्रमांक चेचिस नम्बर MD2A11 CZ1GRK06011, काले रंग की बिना नंबर की पत्सर मोटर सायकल चेचिस नम्बर MD2A11CZ0FWS30656, काले कलर की XCD 125 मोटर सायकल चेचिस नम्बर MD2D5JBZZRWD39774 हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसायक रजिस्ट्रेशन CG16/3459 चेचिस नम्बर 02A20C11455, बिना नम्बर का लाल कलर की टीवीएस मोटर सायकल चेचिस नम्बर MD625NF1581H36120, हीरो होण्डा सीडी डीलक्स मोटर सायकल चेचिस नम्बर MBLHA11EH99K 25730 कुल कीमती 05 लाख रूपये की इस्तगासा क्रमांक 05/25 धारा 35(1) बी.एन.एस.एस., 303(2), 317(2) बी.एन.एस. में जप्त की गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की जप्तशुदा मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है जो उक्त मोटर सायकल जिला अनूपपुर एवं शहडोल सहित छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा, मनेन्द्रगढ़ एवं गौरेला से चोरी करना स्वीकार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कुसुमहाई के जंगल से गोबरी पहुंचे चार हाथी, रात में तोड़ा मकान, तीन दिनों से क्षेत्र में जमाए हुए है डेरा

अनूपपुर/जैतहरी

चार हाथियों का समूह तीन दिन पहले एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से अनूपपुर जिले के जैतहरी क्षेत्र में प्रवेश कर निरंतर तीन दिनों से विचरण कर रहे हैं। तीन दिनों के मध्य हाथियों द्वारा किसानों के खेत एवं बांडियों में लगी फसलों के साथ ग्रामीणों के कच्चे मकान में तोड़फोड़ करते हुए, रविवार की रात धनगवां बीट के कुसुमहाई के जंगल से निकल कर कई गांवों को पार करते हुए सोमवार की सुबह एक बार फिर गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के फिर से आ जाने से ग्रामीण परेशान एवं दहशत में है।

चार हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य में जाकर मरवाही क्षेत्र में 14 दिनों तक विचरण करते हुए 14 जून की देर शाम एक वार फिर से छत्तीसगढ़ की सीमा के मरवाही क्षेत्र के शिवनी बीट से लगे जंगल एवं गूजर नाला को पार कर अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके के चोलना ग्राम से होते हुए, शनिवार की देर रात कुसुमहाई के जंगल में ठहरने बाद रविवार की देर रात जंगल से निकलकर कुसुमहाई गांव के झंडीटोला निवासी बाल सिंह एवं बलराम सिंह के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे खाने की सामग्री को अपना आहार बनाते हुए, धनगवां पंचायत के दर्रीटोला,पड़रिया पंचायत के चोई से धनगवां होकर अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग एवं रेलवे लाइन को पार कर कल्याणपुर से बलबहरा,शिवनी होते हुए सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, चारों हाथियों द्वारा कई ग्रामीणों के खेत एवं बाड़ियों में लगे विभिन्न तरह की फसलो को आहार बनाया है एक बार फिर से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में चार हाथियों के प्रवेश कर विचरण करने से ग्रामीणों में भय एवं दहशत की स्थिति बनी हुई है, हाथियों के विचरण पर वनविभाग की टीम ग्रामीणों के साथ हाथियों पर की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के साथ सतर्कता बरतने की अपील की है, हाथियों से प्रभावित ग्रामों की ग्रामीणों द्वारा शासन एवं जिला प्रशासन के साथ वनविभाग से हाथियों के निरंतर अनूपपुर जिले में आकर विभिन्न तरह के नुकसान करते रहने पर हाथियों से जिले को मुक्त कराए जाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही गई है ।

समाचार 03 फ़ोटो 03

1.7 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त, 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर/बिजुरी

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम कांसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपी मैनेजर यादव निवासी ग्राम कांसा टिकरीटोला को रंगे हाथों गांजा ले जाते हुए पकड़ा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है। टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं राठौर, खेमराज मार्को, आरक्षक  प्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक अंकिता सोनी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कांसा में मैनेजर यादव पिता देवनाथ यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कांसा टिकरीटोला थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 408 ग्राम गांजा कीमती 4000 रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 305/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त  आसामाजिक तत्वों  की  लगातार चेकिंग एवं धरपकड़ जारी है।

वही जिले के थाना बिजुरी  पुलिस द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जो वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक विपुल शुक्ला को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्र सीजी 15 CZ 8140 से बेलिया छोट तरफ से झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने की नियत से लेकर बिजुरी तरफ आ रहा है, जिस पर तत्काल कार्यवाही पर अवैध गांजा बरामद किया जा सकता है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग में लगे पुलिस बल द्वारा खेड़िया क्रेशर तिराहे पर घेराबंदी कर मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही की और उक्त मोटर साइकिल सवार पुलिस अभिरक्षा में लेकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई जो आरोपी शनि कुमार पिता कर्मवीर जोगी उम्र क़रीब 19 वर्ष के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम कीमती करीब 12 हजार रुपए का अवैध गाजा बरामद हुआ। जिसे मौके पर जप्त किया गया, इस प्रकार आरोपी के कब्जे से अवैध गाजा और ०१ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कुल कीमती करीब 1 लाख 25 हजार का मशरूका जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्ध थाना बिजुरी में  अपराध क्रमांक 185/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्धएन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है।आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण की माँग कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर/कोतमा

जिला के कोतमा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस विभाग को एक ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा के अध्यक्ष मनोज सोनी, ब्लॉक कांग्रेस बिजुरी के अध्यक्ष हरीश मोटवानी, एवं ब्लॉक कांग्रेस राजनगर के अध्यक्ष हरिशंकर दुबे पुल्लू द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में कई गंभीर मामलों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिनमें पशुतस्करी, शराब के अवैध कारोबार, चोरी, अवैध रेत उत्खनन, जुआ-सट्टा एवं गांजा तस्करी जैसी घटनाएँ शामिल हैं

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भाजपा के संरक्षण में खुलेआम पशुतस्करी का अवैध अंतर्राज्यीय कारोबार फल-फूल रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा कई बार प्रशासन को सूचित किए जाने के बावजूद पशुतस्करी के नेटवर्क पर अब तक प्रभावी नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है। हाल ही में हुई पशुओं से भरे वाहनों की जब्ती एवं गिरफ़्तारी से यह स्पष्ट होता है कि इस काले कारोबार में सत्ताधारी दल के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी संलिप्त हैं। कांग्रेस ने इस पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में शराब के ठेकों के आस-पास अवैध फैक्ट्रियाँ व गलियों में शराब का अवैध निर्माण व बिक्री हो रही है। हाल ही में 15 जून 2025 को नवगवां गांव में शराब सेवन से एक नवयुवक की मृत्यु हो गई। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, अवैध रेत उत्खनन चल रहा है। जुआ-सट्टा एवं गांजा तस्करी का नेटवर्क सक्रिय हैं। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन आपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा पुलिस एवं सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

समाचार 05 फ़ोटो 05

गले का फंदा बन गया माँ का आँचल, झूला में झूलते समय मासूम की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

शहडोल/जयसिंहनगर

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। 6 वर्षीय बालक अभि उर्फ मनु बैगा, जो अपने घर के सामने स्थित आम के पेड़ में अपनी मां की साड़ी से बने झूले में झूल रहा था, जिसमे उसने अपनी जान गंवा बैठा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, अभि के पिता, मिर्रा बैगा, मजदूरी के काम के लिए घर से बाहर थे, जबकि घर के अन्य सदस्य अंदर थे। अभि का झूला झूलते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मां की साड़ी में फंस गया, जिससे उसकी गर्दन पर फंदा लग गया।

पुलिस ने बताया कि बालक के घर के सामने आम का पेड़ है,जिसमें वह अपने मां की साड़ी से एक झूला बनाया हुआ था और उसमें वह प्रतिदिन झूला करता था,झूला झूलते समय बालक अकेले था, तभी वह अनबैलेंस हो गया और साड़ी उसके गले में फंस गई और फंदा लगने से उसकी मौत हो गई है। पड़ोस के एक व्यक्ति ने जब बालक को झूले में फंसा देखा, तो वह तुरंत मदद के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय निवासी रामु ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। पूरा गांव इस घटना से सदमे में है।

बालक के पिता मिर्रा बैगा ने बताया कि मासूम अभि उनका इकलौता पुत्र था। उसका इस तरह से जाने से मेरा जीवन अधूरा हो गया है। घटना के बाद से मां गम में है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जयसिंहनगर पुलिस ने बताया कि हमने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

दो ट्रक में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, दोनो ड्राइवर हुए घायल, सड़क मार्ग हुआ बाधित

शहडोल/ब्यौहारी

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इस घटना में दोनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़क के बीचो-बीच हुई इस दुर्घटना ने बांधवगढ़ ब्यौहारी मार्ग में एक घंटे तक जाम लगा दिया।

घटना बांधवगढ़ मानपुर से ब्यौहारी मार्ग पर बसही के पास हुई, जहां दोनों ट्रकों की टक्कर ने सड़क पर यातायात को एक घंटे तक बाधित कर दिया। इससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। एक घंटे तक मार्ग में जाम लगा था, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बीच सड़क दोनों ट्रक आमने-सामने भीड़ गए थे। जिसे हटाने में एक घंटे का वक्त लग गया।

पुलिस के अनुसार एक ट्रक मानपुर से आ रहा था, जिसमें रेत लोड थी, जबकि दूसरा ट्रक रेत लेने जा रहा था। अचानक हुई टक्कर के कारण दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस ने जेसीबी समेत अन्य उपकरणों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। जैसे ही सड़क पर से ट्रकों को हटाया गया, यातायात पुनः सामान्य होने लगा। घायल दोनों चालकों का उपचार ब्यौहारी सिविल अस्पताल में चल रहा है। घायल चालकों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। एक चालक की हालत गंभीर बताई गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पुलिस आरक्षक भर्ती में आधार क्लोनिंग से नौकरी पाने वाला आरक्षक फरार, पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम

शहडोल

प्रदेश में हाल ही में पुलिस आरक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। शहडोल जिले में एक आरक्षक की पोस्टिंग हुई, लेकिन वह अब फरार हो गया है। आरोपी, मनीष गुर्जर, जोकि डबरा का निवासी है, उसने आधार बायोमैट्रिक क्लोनिंग का प्रयोग कर दूसरे व्यक्ति के माध्यम से पुलिस आरक्षक की परीक्षा पास की। यह मामला तब उजागर हुआ जब पुलिस मुख्यालय ने सभी आरक्षकों के दस्तावेजों और तकनीकी पहलुओं की जांच करने के निर्देश दिए। डॉक्यूमेंट जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी आरक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की निगरानी में शहडोल जिले में सभी 80 आरक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया का सावधानीपूर्वक परीक्षण किया गया था। अब तक 73 आरक्षक ने जिले में ज्वाइन किया है, जबकि मनीष गुर्जर के फर्जीवाड़े का मामला सबसे गंभीर निकला। प्रारंभिक जांच के अनुसार मनीष गुर्जर ने आधार वेरिफिकेशन में धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त की थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया, इस मामले में मनीष गुर्जर पर बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस सक्रिय रूप से जुटी हुई है। पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि यदि कोई मनीष गुर्जर के ठिकाने की जानकारी देता है, तो उसे दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

शहडोल जिले की पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और पुलिस जनता से सहयोग की अपील कर रही है। आरोपी के बारे में बताने वाले व्यक्ति को दस हजार नकद इनाम की भी घोषणा की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए कोतवाली में एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है, जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

गहरे पानी में नहाने से रोका तो युवकों ने जल निगम परियोजना प्रबंधक के साथ की मारपीट

शहडोल/गोहपारू

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सोनटोला में जल निगम के परियोजना प्रबंधक रोहित मिश्रा के साथ हुई मारपीट की घटना ने सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए हैं। जल निगम डैम का निरीक्षण करने गए प्रबंधक ने देखा कि कुछ युवक सोन नदी में गहरे पानी में नहा रहे थे, जोकि डूब क्षेत्र में आता है। जब उन्होंने युवकों को इस खतरनाक स्थिति के बारे में समझाया, तो वे गाली-गलौज पर उतर आए और उन पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान मो. जुबैद और मो. वाहिद ने प्रबंधक के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि प्रबंधक ने गोहपारू थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रोहित मिश्रा ने इस घटना के संबंध में कहा कि हम बारिश के मौसम में इस क्षेत्र का निरीक्षण करने आए थे, क्योंकि हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि लोग गहरे पानी में नहा रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। यह क्षेत्र प्रतिबंधित है और यहां का जलस्तर काफी गहरा है। यहां सैकड़ों की तादाद में लोग नहा रहे थे, उसमें महिलाएं बच्चे भी शामिल थीं। जब हमने लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया। रोहित ने कहा कि हम तो लोगों की सुरक्षा को लेकर मौके पर पहुंचे थे और उन्हें समझाना चाह रहे थे कि यहां आपकी जान को खतरा हो सकता है, क्योंकि जहां पर लोग नहा रहे थे वहां काफी गहरा पानी है। हमें क्या पता था कि हमें लोगों को समझना महंगा पड़ जाएगा। पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने के अलावा अन्य धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है। गोहपारू पुलिस ने कहा हम आरोपी युवकों की तलाश कर रहे हैं। प्रकरण का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया है, जिससे इस घटना की गंभीरता और बढ़ गई है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवकों ने प्रबंधक के साथ मारपीट की है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget