हल्की बारिश में घर मे घुसा पानी, कभी भी गिर सकती है दीवाल
अनूपपुर
जिले के ग्राम पंचायत सोन मौहरी में बन रहे सीसी रोड की पोल खुल रही है लोगो के घरों मे पानी घुसा घुस गया है, दीवाल कभी भी टूट सकती है, इस मामले में जब ग्रामीणों ने सरपंच महोदया से बात की तो वह बोली कि घर गिरता हैँ तो गिर जाये मुझे सड़क बनाने से मतलब है।अभी हल्की बारिश में पूरे घर में पानी भर गया जिसके बाद सरपंच, उप सरपंच को मौके पर देखने को बुलाया तो कोई भी देखने नहीं आया, सीसी सड़क तो बना दिया गया जिससे सड़क की ऊंचाई बढ़ गयी और सड़क के किनारे जो खाली जगह रह गई वहा पर पानी भरने के कारण दीवाल में नमी आ रही हैं, बरसात आने वाली हैं तब तो घरो में पानी भरेगा और दीवाल टूटने से बड़ी घटना हो सकती है, रोजगार सहायक से जब पीड़ित ने शिकायत की तो उनका कहना है कि आंगन को सीमेंट गिट्टी से ढलाई करवाके के ऊंचा करवा लो।