अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का खुलासा 2 वाहन चोरो से 5 लाख की 8 मोटर सायकल जप्त
अनूपपुर
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी की आठ मोटर सायकलें जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज मार्को, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकेश कुमार पटेल पिता उमेश पटेल उम्र करीब 34 साल निवासी पसला थाना कोतवाली अनूपपुर से बिना नम्बर की चोरी की मोटर सायकल काले नीले रंग की सुपर स्पलेण्डर प्लस चेचिस नम्बर MBLJAOSEGB9M10256 ले जाते हुए पकड़कर पूछताछ की गई जो उक्त मोटर सायकल छत्तीसगढ़ से चोरी करना स्वीकार किया। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर रमाशंकर विश्वकर्मा पिता हरिलाल विश्वकर्मा उम्र करीब 35 साल निवासी ग्राम बिजौड़ी थाना कोतवाली अनूपपुर से चोरी की अन्य 07 मोटर सायकल काले नीले सफेद रंग का हीरो होण्डा स्पलेण्डर रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP18MA1646 चेचिस नम्बर MBLHA12EF89L0065, काला लाल रंग की बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल रजिस्ट्रेशन क्रमांक चेचिस नम्बर MD2A11 CZ1GRK06011, काले रंग की बिना नंबर की पत्सर मोटर सायकल चेचिस नम्बर MD2A11CZ0FWS30656, काले कलर की XCD 125 मोटर सायकल चेचिस नम्बर MD2D5JBZZRWD39774 हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसायक रजिस्ट्रेशन CG16/3459 चेचिस नम्बर 02A20C11455, बिना नम्बर का लाल कलर की टीवीएस मोटर सायकल चेचिस नम्बर MD625NF1581H36120, हीरो होण्डा सीडी डीलक्स मोटर सायकल चेचिस नम्बर MBLHA11EH99K 25730 कुल कीमती 05 लाख रूपये की इस्तगासा क्रमांक 05/25 धारा 35(1) बी.एन.एस.एस., 303(2), 317(2) बी.एन.एस. में जप्त की गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की जप्तशुदा मोटर सायकलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है जो उक्त मोटर सायकल जिला अनूपपुर एवं शहडोल सहित छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा, मनेन्द्रगढ़ एवं गौरेला से चोरी करना स्वीकार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।