क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण की माँग कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर/कोतमा
जिला के कोतमा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस विभाग को एक ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा के अध्यक्ष मनोज सोनी, ब्लॉक कांग्रेस बिजुरी के अध्यक्ष हरीश मोटवानी, एवं ब्लॉक कांग्रेस राजनगर के अध्यक्ष हरिशंकर दुबे पुल्लू द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में कई गंभीर मामलों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिनमें पशुतस्करी, शराब के अवैध कारोबार, चोरी, अवैध रेत उत्खनन, जुआ-सट्टा एवं गांजा तस्करी जैसी घटनाएँ शामिल हैं
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भाजपा के संरक्षण में खुलेआम पशुतस्करी का अवैध अंतर्राज्यीय कारोबार फल-फूल रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा कई बार प्रशासन को सूचित किए जाने के बावजूद पशुतस्करी के नेटवर्क पर अब तक प्रभावी नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है। हाल ही में हुई पशुओं से भरे वाहनों की जब्ती एवं गिरफ़्तारी से यह स्पष्ट होता है कि इस काले कारोबार में सत्ताधारी दल के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी संलिप्त हैं। कांग्रेस ने इस पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में शराब के ठेकों के आस-पास अवैध फैक्ट्रियाँ व गलियों में शराब का अवैध निर्माण व बिक्री हो रही है। हाल ही में 15 जून 2025 को नवगवां गांव में शराब सेवन से एक नवयुवक की मृत्यु हो गई। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, अवैध रेत उत्खनन चल रहा है। जुआ-सट्टा एवं गांजा तस्करी का नेटवर्क सक्रिय हैं। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन आपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा पुलिस एवं सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।