एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में ठेकेदार व प्रबंधन के गुपचुप तरीके से हो रही रहे कार्य पर नाराज हुआ संयुक्त ट्रेड यूनियन
![]() |
अनूपपुर
हसदेव क्षेत्र प्रबंधन श्रमिक कल्याण मूलक विषयों पर ठेकेदार और प्रबंधन गुपचुप तरीके से पिछले एक वर्ष से कार्य को अंजाम दे रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों ने प्रबंधन के इस रवैया से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक को अपना आपत्ति दर्ज कराते हुए 28 जून 2025 को क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आयोजित बैठक को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक SECL कंपनी के मुख्यालय से GM (HR) द्वारा पत्र क्रमांक Ref.SECL/BSP/WELF/2025/116 27 मई 2025 के तहत कंपनी के प्रत्येक क्षेत्र में वेलफेयर कार्यवृत्त की निरीक्षण कंपनी कल्याण समिति सदस्यों एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप निर्धारित तिथि पर सुनिश्चित किया गया है, जिसके अनुसार हसदेव क्षेत्र में भी 25-26 जून 2025 को उच्च प्रबंधन द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है।
जिसको देखते हुये महाप्रबन्धक हसदेव क्षेत्र के कार्मिक प्रबन्धक पत्र क्रमांक 699 दिनॉंक 10 जून 2025 को जारी कर क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों को उपक्षेत्रीय झगराखाण्ड में 13 जून को श्रमिक कल्याण से सम्बधित कार्य के निरीक्षण के लिये तिथि निर्धारित किये और फिर निरस्त कर दिये । प्रबन्धन का कागजी खेल देख क्षेत्रीय कल्याण समिति समझ गयी, जिससे एटक , इंटक, बीएमएस,सीटू के कल्याण समिति ने पीछले एक वर्ष से चल रहे प्रबन्धकीय हीलाहवाली पर नजर दौडाये तो 30-31 अगस्त 2024 से आज दिनॉक तक किसी तरह का प्रबन्धन ने कार्यों का निरीक्षण नही कराये, जिससे क्षुब्ध होकर 23 जून 2025 को हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबन्धक को प्रबन्धकीय कार्यवुत्त पर में चल रहे उदसािनता एवं कल्याण समिति सदस्यों द्धारा प्रबन्धन के संज्ञान में लाये विषय को नजर अदांज कर देना के संदर्भ में एक ज्ञापन सौपा । जिस पर प्रबन्धन ने पत्र को संज्ञान में नही लिया,a और 28 जून 2025 को क्षेत्रीय कल्याण समिति की बैठक क्षेत्रीय अतिथ्यि गृह हसदेव हाउस में 10 बजे से रखा दी ।
जिससे संयुक्त ट्रेड युनियन ,हसदेव क्षेत्र क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय प्रबन्धन के इस कार्यवाही की सभी ने कडी निंदा कियें । नौ सुत्री मांग का एक ज्ञापन पुनःआज सौपा । जिसमें प्रमुख यह हैकि वर्ष 2024- 2025 में वेलफेयर कार्य के लिये कम्पनी द्धारा कितना फण्ड प्राप्त हुआ है और किस मद में कितना खर्च हुआ है। हसदेव क्षेत्र के सभी खदानों में कितने ठेका मजदूर कार्यकर रहे है और उनका भुगतान एसपीसी के मुताबिक भुगतान हो रहा है कि नही, इन सभी ठेका मजदूरों का ईपीएफ नम्बर उपलब्ध कराये जाये । कितने को पिछले वर्ष बोनस प्रदान किया गया, सम्पूर्ण जानकारी दिया जाये। इसी तरह हसदेव क्षेत्र में जेएमएस, एमकेएसपीएल, टीएमसी आदि ठेका मजदूरों से कार्य ले रही है, उन कामगारों के ईपीएफ नम्बर उपलब्ध कराये जाये। चिकित्सा के क्षेत्र में अमुत र्फोसी से प्राप्त दवाओं के गुणवत्ता विहीन है, जिसकी उच्च शासकीय संस्थाओं से जांच कराये जाये। हसदेव क्षेत्र में लगभग 12000 क्वार्टर की जानकारी मिल रही है और कर्मचारी 3900 है, अन्य में बाहरी लोग अवैध तरीके से कब्जा जमायें रखे है, तत्काल न्यायिक कार्यवाही करा कर क्षेत्रीय कल्याण समिति को अवगत कराये । वही जेकेडी उपक्षेत्र में प्रषासनिक अधिकारियों को दिये आवास में सिविल कार्य निर्माण कराया जा रहा है, उनके लिये प्रबन्धन के पास कहा से फण्ड प्राप्त है, इसकी भी जानकारी सदस्यों को प्रदान किया जाये। सभी मांगो पर शीध्र कार्यवाही करने की अपील की है।