समाचार 01 फ़ोटो 01
संविलियन मामले में दोषियों को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, 50 हजार का जुर्माना लगाकर याचिका की खारिज
*उच्च न्यायालय में 8 लोगो ने आदेश को दी थी चुनौती, नगरीय प्रशासन मामला दर्ज करने लिखा पत्र*
अनूपपुर
नगर परिषद डोला के गठन के समय वर्ष 2021 में संविलियन प्रक्रिया के दौरान तत्कालीन ग्राम पंचायतों में की गई अनियमितताओं की तीन सदस्यीय जाँच समिति द्वारा जांच कर प्रतिवेदन में योजनाबद्ध एवं कूटरचित तरीके से प्रभाव डालकर 08 लोगो द्वारा संविलियन प्रक्रिया में नगर परिषद को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाने हेतु दोषी पाए गए थे, जिस पर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल तथा संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग राजकिशोर शर्मा एवं राजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद सभी 08 दोषी व्यक्तियों ने उच्च न्यायालय जबलपुर में आदेश को चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर की, इनमें राज किशोर शर्मा एवं राजेश कुमार मिश्रा की याचिकाओं में उच्च न्यायालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग करने के लिए फटकार लगाते हुए एवं 50,000/- की कॉस्ट लगा याचिकाएँ खारिज कर दीं।
ज्ञात हो कि जिले के कोयलांचल में नवगठित 3 नगर परिषद डोला, बनगांव, और डूमर कछार में कूट रचना करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर संविलियन भर्ती घोटाला हुआ था। अनियमितताओं की तीन सदस्यीय जाँच समिति द्वारा जांच कर प्रतिवेदन में दोषी पायागया था।
नगर परिषद के गठन के समय वर्ष 2021 में संविलियन प्रक्रिया के दौरान तत्कालीन ग्राम पंचायतों में की गई अनियमितताओं की तीन सदस्यीय जाँच समिति द्वारा जांच कर प्रतिवेदन में 08 लोग संविलियन प्रक्रिया में योजनाबद्ध व कूटरचित तरीके एवं प्रभाव डालकर नगर परिषद को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाने हेतु दोषी पाए गए थे, जिसके बाद आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 05 फरवरी 2024 को संज्ञान लेते हुए सभी 08 दोषियों के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज कर कार्यवाही हेतु संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग को आदेशित किया गया। इसके उपरांत संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल द्वारा आठो व्यक्तियों के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज करने थाना प्रभारी थाना रामनगर को पत्र लिखा।
इस पर आठो व्यक्तियों ने उच्च न्यायालय जबलपुर में उक्त आदेश को चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर की। इनमें राज किशोर शर्मा एवं राजेश कुमार मिश्रा की याचिकाओं में उच्च न्यायालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग करने के लिए फटकार लगाते हुए 50,000/-की कॉस्ट लगा याचिकाएँ खारिज कर दीं। जिस पर नगर परिषद डोला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पुनःथाना प्रभारी थाना रामनगर को पत्र लिखा राज किशोर शर्मा एवं राजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध नियम विरुद्ध संविलियन एवं शासन तथा सामान्य जनता की संपत्ति के दुरुपयोग के लिए एफ. आई. आर. पंजीबद्ध करने का आग्रह किया हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
सड़क किनारे बैठे गायों को ट्रक ने रौंदा, 8 गायों की दर्दनाक मौत, नशे मे धुत था ड्राइवर
शहडोल
जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र NH-43 में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है। बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ललापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर नशे में धुत मिनी ट्रक चालक ने सड़क किनारे बैठे मवेशियों को बेरहमी से रौंद दिया। इस हादसे में 8 मवेशियों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई, जिनमें कुछ गर्भवती गायें भी शामिल थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक पूरी तरह नशे में था और बिना किसी नियंत्रण के वाहन दौड़ा रहा था, रास्ते में बैठे बेजुबान मवेशियों को उसने एक के बाद एक कुचल दिया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गौसेवकों ने मिनी ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।आरोपी के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद स्थानीय गौ सेवकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि इन दिनों हो रही बारिश के चलते मवेशी सड़कों पर शरण लेते हैं। मगर हाईवे पर वाहन चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही इन बेजुबानों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि हाईवे किनारे बैरिकेड्स या चेतावनी बोर्ड लगवाए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
समाचार 03 फ़ोटो 03
हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, न्यायालय ने भेजा जेल
अनूपपुर
छत्रपाल सिंह पिता लखन सिंह गोंड़ उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खोड़री का दिनांक 10 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया की गांव के छोटेलाल पनिका के लड़की की बारात सारबहरा गौरेला छ.ग. से आयी थी, बारात द्वार पे लग रही थी, उसी समय गांव का पुष्पेन्द्र सिंह गोंड़ फटाका फोड़ रहा था तो अनार की चिगांरी वहा खड़ी ग्रे कलर की इनोवा गाड़ी तरफ चली गई जिससे विवाद हुआ, वह तभी जाकर गाड़ी में बैठा और गाड़ी का कांच बंद करके गाड़ी को पीछे रिवर्स किया तो पीछे कई लोगो को धक्का लगा फिर गाड़ी आगे बढाकर गाड़ी के सामने खड़े लोगो को जान से मारने कि नियत से गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया, तेजी से खतरनाक ढ़ंग से गाड़ी चलाते सबको टक्कर मारके वहा से भाग गया, कई लोगो को गाड़ी से टक्कर लगी जिसमे 4-5 लोग घायल हुए थे, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गाड़ी के ड्रायवर एवं मालिक का नाम मुनी खांन पिता हाजिर खांन निवासी सारबहरा सरकारीटोला थाना गौरेला जिला जीपीएम छ.ग. का होना पता चला, रिपोर्ट पर अपराध धारा 109(1), बीएनएस 184 एम.व्ही. एक्ट कायम कर दोरान विवेचना प्रकरण में धारा 3(2)5 एस.सी.एस.टी. एक्ट का इजाफा किया गया जो फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, आरोपी बरकत अली उर्फ मुनी पिता हाजि मोहम्मद उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सारबहरा थाना गौरेला जिला जी.पी.एम. (छ.ग.) वेंकटनगर में मिलने पर पूछतांछ कर घटना में प्रयुक्त इनोवा क्रिस्टा कार क्र. सी.जी.11 ए.डव्लू. 1928 कागजात सहित जप्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया, न्यायालय से जेल वांरट वनने पर उक्त आरोपी को जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
100 से अधिक सर्पो का सर्प प्रहरियों ने रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा
अनूपपुर
बरसात का समय आते ही अन्य स्थानों की तरह अनूपपुर जिले में भी विभिन्न प्रकार के सर्पो का निकलना बहुतायत मात्रा में प्रारम्भ हो गया है, इससे आए दिन विभिन्न प्रकार के सर्पो के आम जनो के घरो एवं घरो के आसपास आहार की तलाश में आ जाने की सूचनाएं मिलने पर विगत एक माह के मध्य अनूपपुर जिला एवं जिला मुख्यालय के सर्प प्रहरियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक सर्पो का रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु जंगलों में छोड़ा है, यह कार्य निरंतर जारी है, वहीं सर्प विशेषज्ञों एवं सर्प प्रहरियों द्वारा समय-समय पर अनूपपुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचलो में ग्रामीणो,आम जनो एवं विभिन्न विद्यालयो में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को सर्पो की पहचान, बचाव एवं सर्पो के काटने पर तत्काल चिकित्सालय में उपचार कराए जाने हेतु दिए गए जानकारी, प्रशिक्षण से जन जागरुकता आई है, जिस कारण सर्पो के डसने की घटनाओं में कमी आई है, वही सांपों के काटने से पीड़ित व्यक्तियों को परिजनों द्वारा शासकीय चिकित्सालय मे समय पर ला कर उपचार कराने लगे हैं, जिससे समय पर उपचार होने से कई लोगों की जान बची है।
सांपों के दिखने,घर के अंदर एवं आसपास होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल, छोटेलाल यादव, जैतहरी के डी,पी,सेन,गोबरी के डी,के,रावत,कोतमा के हरिवंश प्रसाद पटेल,अमरकंटक क्षेत्र से भास्कर कुमार वर्में, विकास चंदेल एवं उनकी टीमों द्वारा एक माह के मध्य 100 से अधिक संख्या में अत्यंत जहरीले विभिन्न प्रजाति के सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु जंगलों में छोड़ने का कार्य किया गया है जो निरंतर जारी है,
समाचार 05 फ़ोटो 05
लिटिल स्टेप स्कूल शिक्षा के साथ खिलवाड़, पुस्तक में दलाली का लगा आरोप
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर के तिपान नदी के पास संचालित लिटिल स्टेप स्कूल प्रबंधन पर पुस्तक वितरण में अनियमितता और कमीशनखोरी के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्कूल ने जानबूझकर किताबों की सूची देर से जारी की, जबकि एक दुकान को पहले ही सूची देकर स्टॉक मंगवा लिया गया। इससे अन्य विक्रेताओं और अभिभावकों को परेशानी हो रही है, साथ ही बताया गया कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। विद्यालय के संचालक प्रशांत ने एक दुकानदार को लाभ व विद्यालय को कमीशन का लाभ पहुचाने का काम किया है। जिससे विद्यालय की साख गिर रही हैं। प्रबंधन एनसीईआरटी की किताबें न चलाकर अन्य किताबे चला रही है जिससे छात्र-छात्राओ के माता पिता महंगे पुस्तक खरीदने पर मजबूर हैं, जबकि प्रशासन ने एनसीईआरटी की सस्ती किताबे चलाने का आदेश दिया था। इस तरह का मनमाना पूर्ण रवैया से अभिवावक परेशान हो रहे हैं। इस मामले पर कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में संचालित बीबीए पाठ्यक्रम को मिली एआईसीटीई से मान्यता
अनूपपुर
नगर में विगत बाईस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पीआरटी महाविद्यालय, अनूपपुर के लिए एक और उपलब्धि जुड़ गई है।महाविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) को AICTE (All India Council for Technical Education) से मान्यता प्राप्त हो गई है। यह मान्यता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है। महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी जी ने बताया कि यह मान्यता न केवल महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है, बल्कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए बेहतर अवसर भी प्रदान करेगी। एआईसीटीई की स्वीकृति से बीबीए पाठ्यक्रम अब तकनीकी और व्यावसायिक दृष्टिकोण से और भी सशक्त हो सकेगा।
विगत 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान बना चुके पीआरटी महाविद्यालय के लिए यह उपलब्धि गौरव की बात है। इससे विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में लाभ मिलेगा, बल्कि भविष्य में उन्हें रोजगार और उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी BBA करने वाले विद्यार्थियों की डिग्री को अब ग्लोबल पहचान मिलेगी। महाविद्यालय में संचालित ,माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्ध बीसीए (BCA) कोर्स को भी एआईसीटीई (AICTE) से महाविद्यालय ने मान्यता हासिल की थी। AICTE द्वारा BBA और BCA पाठ्यक्रमों को मान्यता मिलने पर नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
विधायक ने युवा हिमांशु तिवारी को अनुशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
उमरिया
जिले में उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य करने पर बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण ज्ञान सिंह ने सामाजिक संस्था युवा टीम उमरिया के युवा हिमांशु तिवारी को अनुशंसा पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे । सामाजिक संस्था युवा टीम उमरिया के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान, क्लीन उमरिया ग्रीन उमरिया, मतदाता जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, रक्तदान कैंप, ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कोचिंग क्लास, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क योग शिविर,बाल विवाह,बाल मजदूरी, बाल संरक्षण एवं आदि उल्लेखनीय कार्य किए गए। बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण ज्ञान सिंह ने युवा टीम उमरिया की सराहना करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले हिमांशु तिवारी व उनकी युवा टीम अनेकों प्रकार की अभियानों के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पौधारोपण महा अभियान व ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों के वासियों जागरूक व ऐसे सराहनीय अभियानों में जोड़ कर लोगो को जागरूक कर अभियानों का महत्व बताकर योगदान करवा रहे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
एपीएम की आरती के साथ किया पूजा पाठ, अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ
अनूपपुर
जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन अपनी कुलसित मानसिकता के कारण कामगारों के सभी कामों को रोकना, बाधा उत्पन्न करना,संगठन के मांग को अनसुना करना ये सब पुरानी आदत हो गई है। एच एम एस लगभग साल भर से जमुना कोतमा क्षेत्र के श्रमिक साथियों के मांग को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। इसी तारतम्य में 07 सूत्रीय मांग को लेकर स्टॉफ ऑफिसर एच आर के ऑफिस में जाकर मुद्दों का निराकरण करने का प्रयास किया गया, लेकिन एपीएम का रवैया ठीक नहीं लगा, तब संगठन शांति तरीके से एपीएम की आरती के साथ पूजा पाठ एवं गृह शांति के लिए सुंदर कांड का पाठ संचालित किया गया।
जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के कामगार साथियों निराश होने वाली कोई बात नहीं है, जब तक आपका वाजिब हक नहीं मिल जाता जैसे सभी इकाई के कामगारों का प्रमोशन, क्षेत्रीय स्तर पर जैसे सीडीएस का, टेली फोन विभाग की पदोन्नति, आग्जेलरी विभाग की पदोन्नति इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर में सभी ग्रेड में पदोन्नति,माइनिंग सरदार ग्रेड सी से ओवर मेंन ग्रेड बी में पदोन्नति, तथा सभी इकाई के लोडर का एमजीबी का एरियर्स हर खदान में पीने का पानी कालोनी की साफ सफाई, कामगारों के घरों में खिड़की दरवाजा विद्युत की व्यवस्था जब तक ठीक नहीं हो जाती है, तब तक एच एम एस का प्रदर्शन जारी रहेगा। एचएमएस ने कहा कि प्रबंधन किसी की सगी नहीं होती है और बेशर्मी का चोला ओढ़कर गिरगिट की तरह रंग बदलते है, लेकिन संगठन इनके झांसे में आने वाला नहीं है कामगारों की सेवा संगठन का धर्म है और सेवा जारी रहेगी।
समाचार 09
ठेकेदार व प्रबंधन के गुपचुप तरीके से हो रही रहे कार्य पर नाराज हुआ संयुक्त ट्रेड यूनियन
अनूपपुर
हसदेव क्षेत्र प्रबंधन श्रमिक कल्याण मूलक विषयों पर ठेकेदार और प्रबंधन गुपचुप तरीके से पिछले एक वर्ष से कार्य को अंजाम दे रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों ने प्रबंधन के इस रवैया से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक को अपना आपत्ति दर्ज कराते हुए 28 जून 2025 को क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आयोजित बैठक को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक SECL कंपनी के मुख्यालय से GM (HR) द्वारा पत्र क्रमांक Ref.SECL/BSP/WELF/2025/116 27 मई 2025 के तहत कंपनी के प्रत्येक क्षेत्र में वेलफेयर कार्यवृत्त की निरीक्षण कंपनी कल्याण समिति सदस्यों एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप निर्धारित तिथि पर सुनिश्चित किया गया है, जिसके अनुसार हसदेव क्षेत्र में भी 25-26 जून 2025 को उच्च प्रबंधन द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है।
जिसको देखते हुये महाप्रबन्धक हसदेव क्षेत्र के कार्मिक प्रबन्धक पत्र क्रमांक 699 दिनॉंक 10 जून 2025 को जारी कर क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों को उपक्षेत्रीय झगराखाण्ड में 13 जून को श्रमिक कल्याण से सम्बधित कार्य के निरीक्षण के लिये तिथि निर्धारित किये और फिर निरस्त कर दिये । प्रबन्धन का कागजी खेल देख क्षेत्रीय कल्याण समिति समझ गयी, जिससे एटक , इंटक, बीएमएस,सीटू के कल्याण समिति ने पीछले एक वर्ष से चल रहे प्रबन्धकीय हीलाहवाली पर नजर दौडाये तो 30-31 अगस्त 2024 से आज दिनॉक तक किसी तरह का प्रबन्धन ने कार्यों का निरीक्षण नही कराये, जिससे क्षुब्ध होकर 23 जून 2025 को हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबन्धक को प्रबन्धकीय कार्यवुत्त पर में चल रहे उदसािनता एवं कल्याण समिति सदस्यों द्धारा प्रबन्धन के संज्ञान में लाये विषय को नजर अदांज कर देना के संदर्भ में एक ज्ञापन सौपा ।