एपीएम की आरती के साथ किया पूजा पाठ, अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ
अनूपपुर
जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन अपनी कुलसित मानसिकता के कारण कामगारों के सभी कामों को रोकना, बाधा उत्पन्न करना,संगठन के मांग को अनसुना करना ये सब पुरानी आदत हो गई है। एच एम एस लगभग साल भर से जमुना कोतमा क्षेत्र के श्रमिक साथियों के मांग को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। इसी तारतम्य में 07 सूत्रीय मांग को लेकर स्टॉफ ऑफिसर एच आर के ऑफिस में जाकर मुद्दों का निराकरण करने का प्रयास किया गया, लेकिन एपीएम का रवैया ठीक नहीं लगा, तब संगठन शांति तरीके से एपीएम की आरती के साथ पूजा पाठ एवं गृह शांति के लिए सुंदर कांड का पाठ संचालित किया गया।
जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के कामगार साथियों निराश होने वाली कोई बात नहीं है, जब तक आपका वाजिब हक नहीं मिल जाता जैसे सभी इकाई के कामगारों का प्रमोशन, क्षेत्रीय स्तर पर जैसे सीडीएस का, टेली फोन विभाग की पदोन्नति, आग्जेलरी विभाग की पदोन्नति इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर में सभी ग्रेड में पदोन्नति,माइनिंग सरदार ग्रेड सी से ओवर मेंन ग्रेड बी में पदोन्नति, तथा सभी इकाई के लोडर का एमजीबी का एरियर्स हर खदान में पीने का पानी कालोनी की साफ सफाई, कामगारों के घरों में खिड़की दरवाजा विद्युत की व्यवस्था जब तक ठीक नहीं हो जाती है, तब तक एच एम एस का प्रदर्शन जारी रहेगा। एचएमएस ने कहा कि प्रबंधन किसी की सगी नहीं होती है और बेशर्मी का चोला ओढ़कर गिरगिट की तरह रंग बदलते है, लेकिन संगठन इनके झांसे में आने वाला नहीं है कामगारों की सेवा संगठन का धर्म है और सेवा जारी रहेगी।