पीआरटी महाविद्यालय में संचालित बीबीए पाठ्यक्रम को मिली एआईसीटीई से मान्यता

पीआरटी महाविद्यालय में संचालित बीबीए पाठ्यक्रम को मिली एआईसीटीई से मान्यता


अनूपपुर

नगर में विगत बाईस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पीआरटी महाविद्यालय, अनूपपुर के लिए एक और उपलब्धि जुड़ गई है।महाविद्यालय के  व्यावसायिक पाठ्यक्रम BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) को AICTE (All India Council for Technical Education) से मान्यता प्राप्त हो गई है। यह मान्यता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है। महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी जी ने बताया कि यह मान्यता न केवल महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है, बल्कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए बेहतर अवसर भी प्रदान करेगी। एआईसीटीई की स्वीकृति से बीबीए पाठ्यक्रम अब तकनीकी और व्यावसायिक दृष्टिकोण से और भी सशक्त हो सकेगा।

विगत 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी  उत्कृष्ट पहचान बना चुके पीआरटी महाविद्यालय के लिए यह उपलब्धि गौरव की बात है। इससे विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में लाभ मिलेगा, बल्कि भविष्य में उन्हें रोजगार और उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी BBA करने वाले विद्यार्थियों की डिग्री को अब ग्लोबल पहचान मिलेगी। महाविद्यालय में संचालित ,माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्ध बीसीए (BCA) कोर्स को भी एआईसीटीई (AICTE) से  महाविद्यालय ने मान्यता हासिल की थी। AICTE द्वारा BBA और BCA पाठ्यक्रमों को मान्यता मिलने पर नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget