लिटिल स्टेप स्कूल शिक्षा के साथ खिलवाड़, पुस्तक में दलाली का लगा आरोप, देखे आरोप के वीडियो
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर के तिपान नदी के पास संचालित लिटिल स्टेप स्कूल प्रबंधन पर पुस्तक वितरण में अनियमितता और कमीशनखोरी के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्कूल ने जानबूझकर किताबों की सूची देर से जारी की, जबकि एक दुकान को पहले ही सूची देकर स्टॉक मंगवा लिया गया। इससे अन्य विक्रेताओं और अभिभावकों को परेशानी हो रही है, साथ ही बताया गया कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। विद्यालय के संचालक प्रशांत ने एक दुकानदार को लाभ व विद्यालय को कमीशन का लाभ पहुचाने का काम किया है। जिससे विद्यालय की साख गिर रही हैं। प्रबंधन एनसीईआरटी की किताबें न चलाकर अन्य किताबे चला रही है जिससे छात्र-छात्राओ के माता पिता महंगे पुस्तक खरीदने पर मजबूर हैं, जबकि प्रशासन ने एनसीईआरटी की सस्ती किताबे चलाने का आदेश दिया था। इस तरह का मनमाना पूर्ण रवैया से अभिवावक परेशान हो रहे हैं। इस मामले पर कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है।
*देखे दुकानदार को लाभ पहुचाने का वीडियो*