भाजपा मंडल अध्यक्ष के अवैध निर्माण स्टे के बावजूद तान ली आलीशान कोठी, कब चलेगा बुलडोजर?
*रसूख के आगे नतमस्तक, नोटिस नोटिस का खेल खेल रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी*
अनूपपुर
प्रदेश सरकार ने अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन तथा इस दौरान होने वाली मैदानी समस्याओं से निपटने के लिए कमर कश ली है, खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जनमन पीएम आवास को जमीन स्तर पर अमली जामा पहनाने के लिए तथा योजनाओं में व्यवधान उत्पन्न कर रहे, अतिक्रमणकारीर्यों को सबक सिखाने की मानसा से कार्रवाई का चाबुक चलने को तैयार है, इसी क्रम में शहडोल संभाग आयुक्त के मार्गदर्शन मे पूरे संभाग में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान चलाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है, लेकिन इसके उलट अनूपपुर जिले अंतर्गत ग्राम कैलौरी ऊर्जा नगरी चचाई मे तथाकथित भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण द्वारा अपने रसूख एवं तहसीलदार साहब के साथ संबंधों का हवाला देते हुए दम खम दिखाकर न सिर्फ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर आलीशान कोठी तान दी है, बल्कि अपने ऊपर बने राजनैतिक आकाओ के संरक्षण का लाभ उठाते हुए पूरे 10 एकड़ से भी ज्यादा शासकीय रकवा को खरीद फरोख्त कर लाभ का धंधा बनाने में जूटे हुए हैं, खसरा क्रमांक 1595 सिर्फ राजस्व के रिकॉर्ड में ही दर्ज है, लेकिन यदि इन शासकीय भूमि का भौतिक सत्यापन किया जाए तो सुइ की नोक बराबर भी शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं मिलेगी, नेताजी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अतिक्रमणकारियों से बकायदे मोटी रकम लेकर पूरे 10 एकड़ से भी ज्यादा सरकारी रकवा को खुर्द बुर्द कर खरीद फरोख्त के काम को अंजाम दिया है, सबका साथ सबका विकास के स्लोगन का अक्षर शह पालन करते हुए अध्यक्ष ने लिया संकल्प पहले कार्यकाल में तनी आलीशान कोठी अब दूसरे कार्यकाल में व्यवस्थापन की कई एकड़ शासकीय भूमि कब्जा करने का पक्का इरादा कर लिया है।
*नोटिस नोटिस का खेल खेल रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी*
ग्राम पंचायत केल्होरी एवं पंचायत क्षेत्र के प्रबुद्ध जनो द्वारा राजस्व आमले को की गई शिकायत के बाद मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे अवैध कब्जा एवं निर्माण मामले में हलचल तो तेज हुई लेकिन राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की कार्यवाही महज दिखावा साबित हुई, नोटिस नोटिस का खेल मे अब 10 एकड़ से ज्यादा करोड़ों की बेस कीमती शासकीय भूमि का मामला दम तोड़ता नजर आ रहा है।
*इनको थमाया गया नोटिस*
खसरा नंबर 1595 के 10 एकड़ से भी ज्यादा रकबे पर दर्जन भर से भी अधिक कब्जाधारियों को राजस्व विभाग ने 248 की नोटिस दी गई, जिसमें मुख्य रूप से सत्यनारायण, लाला सारंगिया गाजी खान, चेतन नहर, संजय सिंह, जाहिदा खातून, प्रदीप ताम्रकार, शोएब खान, राजन गुप्ता, गुल मोहम्मद, प्रमोद सिंह, विजय सिंह, अनीता वर्मा व सेमिया बाई शामिल हैं।
*हद कर दी आपने*
ग्राम पंचायत कैलौरी की बेस कीमती शासकीय भूमि को षडयंत्र पूर्वक हड़पने की स्क्रिप्ट तो पहले ही लिखी जा चुकी थी, बस इंतजार था तो दादा हरिश्चंद्र के इशारे का अनूपपुर तहसीलदार साहब तथा पटवारी के छुट्टी में जाते ही नेताजी का खेल शुरू हो गया और चट मंगनी पट ब्याह के तर्ज पर स्टे लगी भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर बकायदे उसे पूरा कराया गया, अध्यक्ष ने छत ढलाई करवा दी और अवैध निर्माण रोकने में पूरी तरह नाकाम राजस्व अमला हारे हुए सिपाही की तरह असहाय नजर आ रहा है।
*इनका कहना है*
तहसीलदार साहब और मैं दोनों एक माह की छुट्टी में थे, इसी बीच मौका पाकर सत्यनारायण ने अवैध निर्माण के कार्य को अंजाम दिया है, जबकि अवैध निर्माण के संबंध में तहसील कार्यालय मे कार्यवाही की जा रही है, शासकीय भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर स्टे 248 के नोटिस के बावजूद निर्माण होना पूरी तरह गलत है।
*रूपनारायण सिंह तोमर, पटवारी, हल्का केल्होरी*
मुझे पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध कराए, अगर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा है तो उसे जल्द हटवा दिया जाएगा।
*कमलेश पुरी एसडीएम अनूपपुर*