प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन
*शिक्षकों व विद्यार्थियों का किया गया मिला सम्मान, केरियर मार्गदर्शन भी बना आकर्षण का केंद्र*
अनूपपुर
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीएमआईआर) भोपाल द्वारा शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु “प्रतिभा सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन 24 जून 2025 को किया गया। यह दो दिवसीय भव्य आयोजन 24 जून को राजनगर स्थित अभिनंदन भवन में सम्पन्न हुआ तथा 25 जून को अनूपपुर के कृष्णा इंटरनेशनल में संपन्न होगा। राजनगर कालरी के कार्यक्रम में भोपाल से आये प्रेस्टीज कॉलेज के प्रतिनिधि डॉ. दीपक अग्रवाल एवं प्रो. अविनाश कौर द्वारा न केवल संस्था की शिक्षा नीतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया,बल्कि छात्रों को करियर चयन व उच्च शिक्षा से संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत डॉ. दीपक अग्रवाल द्वारा पद्मभूषण डॉ. नेमनाथ जी को नमन करते हुए हुआ, जिसके पश्चात डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता एवं शिक्षा क्षेत्र में सतत योगदान पर विचार रखे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल प्रतिभाशाली शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित करना नहीं था, बल्कि यह एक ऐसा मंच सिद्ध हुआ जहाँ करियर मार्गदर्शन,स्किल डेवलपमेंट और छात्र-पालक संवाद की त्रिवेणी देखने को मिली। कार्यक्रम में लगभग 140 से अधिक छात्र-छात्राएँ, 25 से अधिक विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण, तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर कई प्रश्न पूछे,जिनका समाधान विषय विशेषज्ञों के द्वारा बड़े सहज और व्यावहारिक ढंग से किया गया। वहीं विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों ने भी मंच से प्रेरणादायक बातें साझा कीं और छात्रों को भविष्य के लिए स्पष्ट दिशा में आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। कोयलांचल क्षेत्र राजनगर कालरी,बिजुरी,जमुना कोतमा,रामनगर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के एमसीबी जिले के मनेद्रगढ़ झगड़ाखांड,विद्यालयों के विद्यार्थी,प्राचार्य एवं शिक्षकगण इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। 25 जून को कान्हा इंटरनेशनल अनुपपर अमरकंटक रोड में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार की सहभागिता करने का भी अपील किया है।