समाचार 01 फ़ोटो 01
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन
*शिक्षकों व विद्यार्थियों का किया गया मिला सम्मान, केरियर मार्गदर्शन भी बना आकर्षण का केंद्र*
अनूपपुर
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीएमआईआर) भोपाल द्वारा शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु “प्रतिभा सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन 24 जून 2025 को किया गया। यह दो दिवसीय भव्य आयोजन 24 जून को राजनगर स्थित अभिनंदन भवन में सम्पन्न हुआ तथा 25 जून को अनूपपुर के कृष्णा इंटरनेशनल में संपन्न होगा। राजनगर कालरी के कार्यक्रम में भोपाल से आये प्रेस्टीज कॉलेज के प्रतिनिधि डॉ. दीपक अग्रवाल एवं प्रो. अविनाश कौर द्वारा न केवल संस्था की शिक्षा नीतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया,बल्कि छात्रों को करियर चयन व उच्च शिक्षा से संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत डॉ. दीपक अग्रवाल द्वारा पद्मभूषण डॉ. नेमनाथ जी को नमन करते हुए हुआ, जिसके पश्चात डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता एवं शिक्षा क्षेत्र में सतत योगदान पर विचार रखे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल प्रतिभाशाली शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित करना नहीं था, बल्कि यह एक ऐसा मंच सिद्ध हुआ जहाँ करियर मार्गदर्शन,स्किल डेवलपमेंट और छात्र-पालक संवाद की त्रिवेणी देखने को मिली। कार्यक्रम में लगभग 140 से अधिक छात्र-छात्राएँ, 25 से अधिक विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण, तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर कई प्रश्न पूछे,जिनका समाधान विषय विशेषज्ञों के द्वारा बड़े सहज और व्यावहारिक ढंग से किया गया। वहीं विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों ने भी मंच से प्रेरणादायक बातें साझा कीं और छात्रों को भविष्य के लिए स्पष्ट दिशा में आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। कोयलांचल क्षेत्र राजनगर कालरी,बिजुरी,जमुना कोतमा,रामनगर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के एमसीबी जिले के मनेद्रगढ़ झगड़ाखांड,विद्यालयों के विद्यार्थी,प्राचार्य एवं शिक्षकगण इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। 25 जून को कान्हा इंटरनेशनल अनुपपर अमरकंटक रोड में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार की सहभागिता करने का भी अपील किया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
जान से मारने की नियत से बोलेरो से टक्कर मारने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा क्षेत्रांतर्गत NH-43 शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के बाहर बैठकर खाना खा रहे, कोतमा नगर के युवकों से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विवाद कर जानबूझकर अमन नामदेव नामक युवक को जान से मारने की नियत से सफेद कलर की बिना नम्बर की बोलेरो वाहन से टक्कर मार दिये थे। बोलेरो गाडी की टक्कर व घसीटने से अमन नामदेव को पूरे शरीर मे कई जगह चोटे आई थी। उक्त घटना पर दिनांक 15 जून 2025 को थाना कोतमा में धारा 296,109 BNS का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान अज्ञात व्यक्तियों की पहचान संदीप साहू पिता पीथल दास साहू निवासी बहेरहा थाना गोहपारू जिला शहड़ोल ,कुलदीप यादव पिता रामसुमन यादव निवासी ग्राम तगावर थाना ब्यौहारी जिला शहड़ोल हाल वार्ड क्र. 17 शहडोल, शिवम सिंह पिता शिवनाथ सिंह उइके निवासी ग्राम बसनगरी थाना जहसिंहनगर जिला शहड़ोल के रूप में हुए जिनको थाना कोतमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था । मामले का मुख्य आरोपी बोलेरो का चालक सोनू उर्फ सतीश मिश्रा निवासी शहडोल घटना दिनांक से फरार था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी थे। कोतमा पुलिस टीम निरन्तर छापे मारी एवं दबिस देकर आरोपी की पता तलाश कर रही थी। रात्रि में आरोपी सोनू उर्फ सतीश मिश्रा पिता शिवबिहारी मिश्रा निवासी शहड़ोल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी का जेल वारंट बनने पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
थाने में नहीं मिला न्याय, उल्टे धमकाया गया उपसरपंच को लात मारकर अंदर कर दूंगा, सीसीटीवी की मांग
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाने में पुलिस की तानाशाही और जनप्रतिनिधियों के अपमान की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। ग्राम पंचायत गोंडारु के उपसरपंच रोहित कुमार जायसवाल ने थाने में हुई एक आपराधिक घटना की सूचना देने की कोशिश की, लेकिन जवाब में उन्हें मिली गालियां, धमकियां और बेइज्जती। मामला केवल थाना परिसर की चौखट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की सरेआम धज्जियाँ उड़ाने वाला बन गया है।
*यह पूरा मामला?*
13 जून 2025 को ग्राम दुलही बांध में रामदयाल पाव नामक ग्रामीण की ट्रैक्टर को कथित रूप से आग के हवाले कर दिया गया। रामदयाल का आरोप था कि गांव के ही मंता पाव ने चाभी छीनकर रात 10:30 बजे उसकी गाड़ी जलाई। घटना की गंभीरता को देखते हुए उपसरपंच रोहित कुमार जायसवाल रामदयाल को साथ लेकर थाना पहुँचे ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और आरोपित पर कार्रवाई हो। लेकिन वहां जो हुआ, उसने उपसरपंच सहित पूरे ग्रामवासी समुदाय को झकझोर दिया।उपसरपंच के अनुसार, थाना प्रभारी रत्नावर शुक्ला ने उन्हें थाने में बुलाकर पहले तो फरियादी से "अकेले में बात" करने की बात कही, फिर रामदयाल को थाने में अपशब्द कहते हुए डराया-धमकाया। टीआई रत्नावर शुक्ला ने फरियादी को माँ की गाली देकर सही-सही बता नहीं तो उल्टा लटकाकर मारूंगा।" जब उपसरपंच ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ भी थानेदार ने अशोभनीय और आपराधिक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा "तू बहुत उपसरपंची दिखा रहा है... झूठी रिपोर्ट करवाता है... साले पहली बार आया है इसलिए छोड़ रहा हूँ, दोबारा थाने में दिखा तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा अभी लात मारकर अंदर कर सकता हूँ।
*पद का अपमान या पुलिस गुंडागर्दी?*
ग्राम का निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के बावजूद, थाने में उसके साथ किया गया व्यवहार न केवल पुलिस के गैरकानूनी और अमर्यादित रवैये को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि अब थानों में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे पंचायत व्यवस्था, जनतंत्र और संवैधानिक मर्यादाओं के साथ की गई छेड़छाड़ है। रोहित कुमार जायसवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि – "अगर चुने हुए प्रतिनिधियों को ही थानों में अपमानित किया जाएगा, तो आम जनता की हालत क्या होगी? ऐसे टीआई को बर्खास्त किया जाए और एफआईआर दर्ज की जाए।
*सीसीटीवी की जनता ने की माँग*
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पूरे घटनाक्रम के किसी वीडियो या ऑडियो फुटेज की जांच की माँग की है। अगर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं, तो उसे सार्वजनिक किया जाए ताकि सच्चाई सबके सामने आए। मामला केवल एक थानेदार की भाषा का नहीं, बल्कि पुलिस तंत्र की मनमानी, चुने हुए प्रतिनिधियों की गरिमा और लोकतंत्र की नींव पर चोट का है। अगर इस पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले समय में पुलिस और जनता के बीच की खाई और भी गहरी हो सकती हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वाले शिवांश को एसपी ने किया सम्मानित
अनूपपुर
जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र में एक ऐसा नाम जो किसी पहचान मोहताज नहीं है वह नाम है बदरा निवासी संग्राम सिंह के पुत्र शिवांश सिंह का शिवांश सिंह पिछले लगभग 10-12 वर्षों से फुनगा प्यारी से कोतमा तक हाइवे रोड पर वाहन दुर्घटना से घायल व्यक्तियों को 24 घंटे अपनी निजी वाहन से अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य करते आ रहे हैं। इस कार्य से उन्होंने कई लोगों की जान भी बचाई है अब उन्होंने एक नई मुहिम भी चलाई जिसमें सड़क के पास खड़े गायों के गले पर एक रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य चालू किया है ताकि किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके जानवरों के गले में रेडियम लगाने का कार्य भी शिवांश अपने स्वयं के खर्चे से कर रहे हैं इस कार्य की जानकारी जब अनूपपुर जिले के एसपी महोदय मोतिउर रहमान को लगी तो उन्होंने शिवांश सिंह को सम्मानित किया।
बातचीत के दौरान शिवांश सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की गई एवं सड़क पर स्वतंत्र विचरण कर रहे मावेसियों पर रिफलेक्टिव टेप लगा कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का काम कई वर्ष से किया जा रहा , जिसे देखते हुए आज अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जी ने मेरे द्वारा किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही यातायात पुलिस विनोद दुबे ने "टैफिक मित्र" में जोड कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
समाचार 05 फ़ोटो 05
गांजा प्रकरण में 2 आरोपी गिरफ्तार कर मामला किया दर्ज
जिले के थाना चचाई में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की संतोष पटेल निवासी गांधीनगर बरगवां थाना चचाई का अपने घर से अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करता है, और घर में रखा हुआ है, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर रेड कार्रवाई की गई तो संतोष पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 50 साल निवासी गांधीनगर बरगवां घर की तलाशी के दौरान घर के अंदर एक काली पॉलीथिन में 0.516 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत 5 हजार रुपए मौके से पाया गया, उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 184/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर पाबंद किया गया।
वही जिले के थाना भालूमाड़ा की पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो एवं विक्रेताओं के विरूद्ध छापामार कार्यवाही के दौरान भालूमाडा पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पडौर में आरोपी रामदयाल केवट पिता स्व. मंडल केवट उम्र 50 वर्ष निवासी लतार थाना भालूमाडा के कब्जे से एक प्लास्टिक के पन्नी में 520 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती जप्त माल 6000/- रुपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
नेशनल हाइवे - 43 की हालत बद से बदतर, 9 साल से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य, धूल से जनता परेशान
शहडोल
देशभर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार जहां सड़कों का व्यापक जाल बिछा रही है, वहीं शहडोल से उमरिया तक का राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (NH-43) सरकारी दावों को झूठा साबित करता नजर आ रहा है। करीब 73 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण बीते नौ वर्षों से अधूरा पड़ा है। NH-43 की हालत बदहाल, यहां धूल के गुब्बार उठ रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि वर्तमान में जिस हिस्से का निर्माण कार्य हो चुका है, उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई स्थानों पर सड़क की परतें उखड़ने लगी हैं और चारों ओर धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अधिकारियों को हाइवे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इन आदेशों का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। निर्माण कार्य का जिम्मा संभाल रही तिरुपति बिल्डकॉन को अधिकारियों द्वारा अक्टूबर 2025 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एमपीआरडीसी के संभागीय अधिकारी दिनेश स्वर्णकार ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज समेत अन्य कार्य अंतिम चरण में हैं। ठेकेदार से निरंतर संपर्क कर निर्माण में तेजी लाने को कहा जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने सड़क की बदहाली पर चिंता और नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह मार्ग न केवल यातायात का प्रमुख साधन है, बल्कि क्षेत्र के विकास और व्यवसाय के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। निर्माण में हो रही देरी से उन्हें गंभीर असुविधाएं हो रही हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
जिला अस्पताल के प्रसूती वार्ड में घुसा युवक, महिलाओ से की अभद्रता, सुरक्षा व्यवस्था फेल
शहडोल
जिला चिकित्सालय शहडोल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीती रात की घटना ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया। करीब 12 बजे रात एक युवक बिना किसी रोक-टोक के प्रसूति वार्ड में दाखिल हो गया और महिला मरीजों को परेशान करने लगा। युवक महिला मरीजों और यहां तक कि एक नवजात बच्चे तक पहुंच गया था। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक की गतिविधियां कैद हो गईं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने शुरुआत में इसे दबाने की कोशिश की।
वार्ड में घुसे मरीजों के परिजनों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गाली-गलौज करते हुए भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान ऋषि गुप्ता पिता श्रीकांत गुप्ता निवासी कल्याणपुर के रूप में हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ ने घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, मैं भोपाल में मीटिंग में थी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मैंने टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। यदि सुरक्षा में लापरवाही पाई गई तो सुरक्षा एजेंसी को नोटिस जारी किया जाएगा। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी जिला अस्पताल में छेड़छाड़, चोरी और मरीजों को परेशान करने की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद सुरक्षाकर्मी अंजान लोगों को कैसे बिना पूछताछ के वार्ड में घुसने दे रहे हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक नई दुल्हन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रामगढ़ निवासी रचना बैस (25 वर्ष) की है, जो एक साल पहले ही अपने पति गणेश बैस के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रचना ने अपने घर में फांसी लगाने के बाद आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम किया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है। हमने सभी संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो सके।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, रचना एक खुशमिजाज लड़की थी और उसके विवाह को अभी कुछ ही साल पहले हुआ था। पड़ोसियों के अनुसार, परिवार में कोई बाहरी समस्या नहीं थी, लेकिन रचना के अचानक इस कदम उठाने से सभी हैरान हैं। जांच में जुटी पुलिस ने कहा है कि वे रचना के परिवार वालों से बात कर रहे हैं और उनकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ मामले की जांच करेंगे।
इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। रचना के परिवार का कहना है कि वे इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस की मदद कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला नव विवाहिता का है इसलिए मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी करेंगे हमने मर्ग कायम किया है। विवाह एक साल पहले हुआ था।
समाचार 09
जिला सीईओ ने जनसुनवाई में सुनी 110 आवेदकों की समस्याएं
अनूपपुर
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने 110 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी अनुभागों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्यांए सुनी। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत करनपठार तहसील पुष्पराजगढ़ की जानबती बाई ने जल जीवन मिशन अंतर्गत घर में नल कनेक्शन कराने, ग्राम पंचायत धनगवां (पश्चिम) तहसील अनूपपुर के उमानाथ ब्राम्हण ने पट्टे की भूमि के नक्शे में सुधार कार्य कराए जाने, ग्राम दैखल तहसील अनूपपुर के दुर्गा प्रसाद सेन ने खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी करने व आयुष्मान कार्ड बनाने, अनूपपुर वार्ड नं. 10 के संजय चौधरी ने वार्ड 10 में स्थित विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने पर विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य कराए जाने के संबंध में आवेदन दिए।