फरार आरोपी अरुणा मार्सकोले को पुलिस ने बालाघाट से किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए स्थायी वारंटी आरोपी को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में संपन्न की गई। प्रकरण क्रमांक 18/22 धारा 138 NI Act में न्यायालय जेएमएफसी कोतमा से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उक्त वारंटी अरुणा मार्सकोले, उम्र 50 वर्ष, निवासी उकवा, थाना रूपझर, जिला बालाघाट लंबे समय से फरार चल रही थी।
वारंट की तामील हेतु थाना रामनगर से एक टीम को बालाघाट रवाना किया गया। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए स्थानीय स्तर पर जानकारी एकत्र की तथा योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। इसके पश्चात विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी एवं महिला आरक्षक पूजा राजपूत, संगम तोमर, विजय मरावी की प्रमुख भूमिका रही।