शादी का झांसा देकर नवयुवती के साथ दुराचार का फरार आरोपी मेरठ से गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 30 वर्षीय नवयुवती को शादी का झांसा देकर दुराचार के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेन्द्र सिहं निवासी उचेहरा थाना गोहपारू जिला शहडोल को मेरठ (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
13 जून 2025 को 30 वर्षीय नवयुवती द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके घर के पास ही किराये के कमरे रहने वाले नवयुवक राजेन्द्र सिहं पिता रामचरण सिहं उम्र करीब 28 साल निवासी ग्राम उचेहरा थाना गोहपारू जिला शहडोल के द्वारा मित्रता की जाकर शादी का झांसा देकर करीब दो माह तक शारीरिक शोषण एवं दुराचार किया गया। नवयुवती द्वारा विवाह का कहने पर राजेंद्र सिंह किराये का घर छोड़कर अनूपपुर से भाग गया है, जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 296/25 धारा 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी की गृह निवासी ग्राम उचेहरा थाना गोहपारू जिला शहडोल में तलाश की गई जो अपने घर से भी फरार होना पाया गया। टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर एवं आरक्षक अमित यादव की टीम के द्वारा दुराचार के मामले में फरार चल रहे उक्त आरोपी राजेन्द्र सिहं को मेरठ (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फरार होने के बाद मेरठ (उत्तर प्रदेश) के प्राइवेट फर्म में नौकरी करने लगा था।