समाचार 01 फ़ोटो 01

शादी का झांसा देकर नवयुवती के साथ दुराचार का फरार आरोपी मेरठ से गिरफ्तार

अनूपपुर 

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 30 वर्षीय नवयुवती को शादी का झांसा देकर दुराचार के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेन्द्र सिहं निवासी उचेहरा थाना गोहपारू जिला शहडोल को मेरठ (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

13 जून 2025 को 30 वर्षीय नवयुवती द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में पहुंचकर   रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके घर के पास ही किराये के कमरे रहने वाले नवयुवक राजेन्द्र सिहं पिता रामचरण सिहं उम्र करीब 28 साल निवासी ग्राम उचेहरा थाना गोहपारू जिला शहडोल के द्वारा मित्रता की जाकर शादी का झांसा देकर करीब दो माह तक शारीरिक शोषण एवं दुराचार किया गया। नवयुवती द्वारा विवाह का कहने पर राजेंद्र सिंह किराये का घर छोड़कर अनूपपुर से भाग गया है, जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 296/25 धारा 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी की गृह निवासी ग्राम उचेहरा थाना गोहपारू जिला शहडोल में तलाश की गई जो अपने घर से भी फरार होना पाया गया। टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर एवं आरक्षक अमित यादव की टीम के द्वारा दुराचार के मामले में फरार चल रहे उक्त आरोपी राजेन्द्र सिहं को मेरठ (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फरार होने के बाद मेरठ (उत्तर प्रदेश) के प्राइवेट फर्म में नौकरी करने लगा था।

समाचार 02 फ़ोटो 02

फरार आरोपी अरुणा मार्सकोले को पुलिस ने बालाघाट से किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए स्थायी वारंटी आरोपी को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  मोती उर रहमान के निर्देशन में संपन्न की गई। प्रकरण क्रमांक 18/22 धारा 138 NI Act में न्यायालय जेएमएफसी कोतमा से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उक्त वारंटी अरुणा मार्सकोले, उम्र 50 वर्ष, निवासी उकवा, थाना रूपझर, जिला बालाघाट लंबे समय से फरार चल रही थी।

वारंट की तामील हेतु थाना रामनगर से एक टीम को बालाघाट रवाना किया गया। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए स्थानीय स्तर पर जानकारी एकत्र की तथा योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। इसके पश्चात विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी एवं महिला आरक्षक पूजा राजपूत, संगम तोमर, विजय मरावी की प्रमुख भूमिका रही।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पूर्व सचिव रमेश विश्वकर्मा और वर्तमान रोजगार सहायक की साझेदारी में पंचम वित्त आयोग की लूट

*ग्राम सकोला बना घोटाले का पर्याय, नियम-कानून को ताक पर रखकर निकाली गई राशि*

अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत सकोला में पूर्व सचिव रमेश विश्वकर्मा और वर्तमान रोजगार सहायक की आपसी साठगांठ से योजनाओं के नाम पर फर्जी बिलों और फर्जी खरीद की मोटी रक़म निकाली गई। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 4 से 5 लाख रुपये की राशि सिर्फ़ कागज़ों में खर्च हुई दिखाई गई, ज़मीनी स्तर पर उसका कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला। काम न हुए, सामग्री नहीं आई, निरीक्षण नहीं हुआ, फिर भी भुगतान हुआ ये सब बातें सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि अधूरे या हुए ही नहीं कार्यों के नाम पर बनावटी बिल प्रस्तुत कर लाखों की निकासी दिखाई गई, जिनमें सामग्री की कीमत बाजार भाव से 10 गुना तक लिखी गई। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, यह घोटाला ‘कट’ की पूर्वनिर्धारित व्यवस्था पर चलता रहा, जहाँ आपूर्ति या सेवा बिना दिए भी आधा भुगतान पूर्व सचिव और आधा वर्तमान रोजगार सहायक के पास पहुँचता रहा।

नियम तो साफ़ हैं, लेकिन पालन न होना ही सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। मध्यप्रदेश पंचायत (सामग्री एवं सामान क्रय) नियम, 1999 के अनुसार:₹500 से ₹15,000 तक की खरीदी के लिए न्यूनतम तीन कोटेशन आवश्यक हैं।  ,15,000 से अधिक की राशि पर सार्वजनिक टेंडर की अनिवार्यता है।,हर सामग्री या सेवा की खरीदी ग्रामसभा की स्वीकृति और खरीदी समिति की बैठक के उपरांत ही की जा सकती है।  कार्य आरंभ करने से पहले स्थल निरीक्षण, प्रमाणन और भुगतान से पहले फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य है। लेकिन सकोला में इन मानकों को पूरी तरह कुचल दिया गया। न कोई टेंडर हुआ, न कोटेशन, न समिति की बैठक, न स्थल निरीक्षण। कागज़ों में सब ‘पूरा’ और गाँव में सब ‘ग़ायब’। यह कोई लापरवाही नहीं, बल्कि योजनाबद्ध आर्थिक अपराध है।

जब निकासी नियमों के अनुसार नहीं हुई, तो यह "ग़लती" नहीं, "भ्रष्टाचार" है जब किसी योजना की राशि निकासी में नियमों का पालन नहीं होतान टेंडर, न कोटेशन, न ग्रामसभा, न समिति, न निरीक्षण तो यह महज "गलती" या "दुरुपयोग" नहीं, बल्कि सरासर भ्रष्टाचार है। यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 314 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)(c) व 13(2) के तहत गंभीर अपराध है, ग्राम सकोला में लोगों का आक्रोश चरम पर है। बुज़ुर्ग, महिलाएँ और नौजवान सभी जिला प्रशासन और कलेक्टर से इस प्रकरण की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जाँच की माँग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ़ एक सचिव का कारनामा नहीं हो सकता इसमें जनपद और विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता है। जब नियम ही नहीं माने गए, तो इस निकासी को वैध कैसे कहा जा सकता है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

डॉ. मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी थे

अनूपपुर

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून 2025 को भाजपा कार्यालय अनूपपुर मे  डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम  सहित पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे महानायक थे जो आजादी के पहले और बाद की विभीषिका को भांप लिया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी से पहले अंर्ग्रेजों के बंगभंग करने की साजिश को भांपकर आंदोलन चला दिया था। भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले ऐसे सपूत को श्रद्धांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी थे। जिले भर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हीरा सिंह श्याम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हमें संदेश देता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। उन्होंने अपने जीवन की आहुति देकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा की। ऐसे राष्ट्रनायक का स्मरण करना मात्र औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय चरित्र को सशक्त करने का माध्यम है। डॉ. मुखर्जी के बलिदान से भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी बनी है, और भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके बताये मार्ग पर चलकर कार्य करना है। 

भाजपा जिला ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय इतिहास की एक ऐसी महान विभूति थे, जिनका जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और दृढ़ संकल्प का प्रतीक रहा है। वे केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि एक विचारक, शिक्षाविद् और देशभक्त भी थे, जिनके संकल्प आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। आज ऐसे सपूत को श्रद्धांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने धारा 370 हटाकर पार्टी के सकल्पों को पूरा किया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में “दो विधान, दो निशान, दो प्रधान का विरोध करते हुए वलिदान दिया। हमारी पार्टी वलिदान के आधार पर बनी पार्टी है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हमें संदेश देता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

बरसात में पहुँच मार्ग बना खेत, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, प्रशासन मौन, ग्रामीण परेशान

शहडोल

जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत मुंडिया टोला के बेल्हान टोला में सड़क की मांग अब सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि एक सालों से चला आ रहा संघर्ष बन चुका है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और प्रशासन की उदासीनता ने गांव को मानो नक्शे से काटकर अलग कर दिया है। और जब उम्मीदें बार-बार तोड़ी जाती हैं, तब विरोध की चिंगारी आग बनकर भड़कने लगी हैं, ठीक वैसा ही हुआ बेल्हान टोला में, जहां ग्रामीणों ने कंधे पर जिम्मेदारी उठाई और कीचड़ में उतरकर सड़क पर विरोध दर्ज कराया।

हर चुनाव से पहले गांव की सड़क पर नेता जरूर पहुंचते हैं, हाथ जोड़कर वादा करते हैं, सरकार बनते ही सड़क बनेगी, लेकिन चुनाव जीतते ही न नेता दिखते हैं, न वादे। ग्रामीणों ने सीधे-सीधे सांसद, विधायक और जनपद प्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे वोट तो सबको चाहिए, लेकिन हमारी तकलीफ किसी को नहीं दिखती। कलेक्टर से लेकर जनपद सीईओ तक हर स्तर पर ग्रामीणों ने दरख़ास्त दी, ज्ञापन सौंपा, गुहार लगाई , मगर हर बार अभी प्रस्ताव बन रहा है, बजट नहीं आया, “टेंडर की प्रक्रिया जारी है जैसे रटे-रटाए जवाब मिले। धरातल पर काम शून्य है और गांव कीचड़ में धंसा हुआ है।

बरसात में सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि राशन लाना, बच्चों का स्कूल जाना, बीमार को अस्पताल ले जाना, सब कुछ थम जाता है। गांव का जीवन ठहर जाता है और जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर विकास की झूठी तस्वीरें डालते रहते हैं। बेल्हान टोला के लोगों ने इस बार मिट्टी और कीचड़ में उतरकर अपने विरोध को जीवंत बना दिया। नारों के साथ बैनर लेकर सड़क पर खड़े हुए ग्रामीणों ने साफ कहा अब झूठे वादों से पेट नहीं भरता, हमें पक्की सड़क चाहिए, दिखावे नहीं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

शिव महापुराण की कथा का अमरकंटक में होगा भव्य आयोजन    

अनूपपुर                                                                               

पवित्र नगरी अमरकंटक में  विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा बिलासपुर के तत्वाधान में 7 जुलाई 25 दिन सोमवार आसान शुक्ल द्वादशी अनुराधा नक्षत्र से 13 जुलाई 25 दिन रविवार श्रावण मास कृष्ण पक्ष तृतीया श्रवण नक्षत्र सात दिवसीय धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य एवं विशाल आयोजन मेला मैदान मैं भक्त श्रद्धालुओं द्वारा धर्म मय आयोजन किया जाना है, इस पावन पुनीत अवसर पर शिव महापुराण की कथा परम पूज्य सदगुरुदेव भगवान चिन्मयानंद बापू जी के पावन सानिध्य मे आयोजित होना है। अगाध भक्ति, अपार श्रद्धा और अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव का लाभ गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर शिष्यों एवं भक्तों को मिलेगा । 

उल्लेखनीय है कि इस पावन पुनीत अवसर पर 10 जुलाई 25 दिन गुरुवार पू.षा. नक्षत्र गुरु पूर्णिमा के दिवस  सदगुरुदेव भगवान की चरण पादुका पूजन एवं शिव महापुराण कथा का दिव्या एवं भव्य आयोजन संपन्न होगा । जो भी भक्त श्रद्धालुगण इस विशाल एवं भव्य आयोजन में शामिल होना चाहते हैं, वह विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट हरिद्वार उत्तराखंड एवं शाखा बिलासपुर से आवश्यक जानकारी लेकर संपर्क स्थापित कर सकते हैं । बताया गया है कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन शुभ  अवसर पर परम पूज्य संत सदगुरु देव भगवान स्वामी चिन्मयानंद बापू के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली उत्तराखंड से हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु  उनके परम शिष्य  शामिल होगें।

समाचार 07 फ़ोटो 07

चैन सिंह परस्ते ने सीएमओ अमरकंटक का संभाला कार्य कार्यभार

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में चैन सिंह परस्ते ने विधिवत  कार्यभार संभाल लिया है। चैन सिंह परस्ते नगर परिषद बनगवां जिला अनूपपुर से स्थानांतरित होकर नगर परिषद अमरकंटक आए हैं। उल्लेखनीय है कि श्री चैन सिंह परस्ते 18 जून 2024 को नगर परिषद बनगवां जिला अनूपपुर स्थानांतरित होकर नगर परिषद अमरकंटक से कार्य मुक्त हुए थे, 1 वर्ष पश्चात एक बार फिर से उन्होंने नगर परिषद अमरकंटक का कार्यभार संभाला है। अमरकंटक के गणमान्य नागरिकों  जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय विधायक पुष्पराजगढ़ ने राज्य सरकार से स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर नियुक्त करने की मांग कर चुके हैं, नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा पार्षदों ने भी स्थाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मांग जिला कलेक्टर अनूपपुर से की थी । अस्थाई एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा था तथा विकास कार्यों में बाधा आ रही थी। 

समाचार 08 फ़ोटो 08

शासकीय विद्यालय  गौरइया में युवा टीम ने मनाया विद्यालय प्रवेश उत्सव बच्चों में दिखा उत्साह

उमरिया

स्कूल चले हम अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा विकासखंड बिरसिंहपुर पाली ग्राम पंचायत गौरइया के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से  में कार्यक्रम विद्यालय प्रधान अध्यापक वीना सिंह शिक्षिका विमल स्कूल चले हम अभियान वालंटियर हिमांशु तिवारी कीउपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात नव प्रवेशी नन्हे बच्चों का शिक्षकों को युवा टीम उमरिया  सदस्यों के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण की गई। प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यालय परिसर में देशभक्ति गीत एवं संस्कृति नृत्य का भी हुआ आयोजन। उपस्थित नवप्रवेशी बच्चों के पालकों को विद्यालय प्रधान अध्यापक बीना सिंह ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को योजना से अवगत किया गया।विद्यालय सर्वसुविधा युक्त गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

टीम संयोजक हिमांशू तिवारी ने कहा कि प्रवेश उत्सव में छात्राओं एवं पालकों को एक नई दिशा देते हुए यह समझाया गया कि ज्ञान का अर्जन कैरियर के लिए कितना महत्व रखता है छात्राओं के लिए पढ़ाई जिंदगी में बहुत मायने रखती है क्योंकि आगे चलकर वह दो पीढिय़ों, दो परिवारों में समन्वय से शिक्षा की डगर को आगे बढ़ाती है ।ग्रामीण अंचल से पधारे माता पिता को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और वह अपने क्षेत्र में भी हमारा संदेश पहुंचाएं इसके लिए उन्हें प्रेरित किया गया छात्राओं की पढ़ाई बीच में अधूरी ना रहे वह अपने अध्यापन को पूर्ण करें।

समाचार 09 फ़ोटो 09

सूने घर मे चोरो ने बोला धावा, 10 लाख सामान हुआ चोरी, परिवार वापस आया तो टूटा मिला ताला

शहडोल 

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के गोरतरा में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। दीपक गुप्ता का परिवार जब वृंदावन की यात्रा करके सोमवार सुबह वापस लौटा, तो उन्हें अपने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब था।

पीड़ित दीपक गुप्ता ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये का माल चोरी हुआ है, जिसमें 46 हजार रुपये की नगद राशि भी शामिल है। इस वारदात ने स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश उत्पन्न कर दिया है, क्योंकि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया, हम सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, हम स्थानीय लोगों से भी अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।

इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को चिंता में डाला है, बल्कि आस-पास के अन्य निवासियों के बीच भी असुरक्षा की भावना पैदा की है। क्योंकि कोतवाली और सोहागपुर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। हालांकि, पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए ही हाल में गश्त बढ़ाई है, लेकिन घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घर से चोरी की बड़ी घटना सामने आई थी, जिस पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने टीम का गठन किया था, लेकिन अब तक चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget