भीषण गर्मी, जंगल के जलाशय में टैंकर से पानी भरता देख, बाघ पानी देख नहाने लगा
उमरिया
बाघों को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अक्सर सुर्खियों में बना रहता है, यहां जंगल सफरी के लिए आने वाले पर्यटक रोमांचित कर देने वाले वन्य प्राणियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो जमकर वायरल भी होते हैं, जिनको देखकर यूजर रोमांचित होने के साथ-साथ तरह-तरह के कमेंट भी करते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टैंकर से जलाशय में भरे जा रहे पानी में बाघ नहाते हुए दिख रहा है।
इन दिनों उमरिया क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है और इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं, इधर, गर्मी के चलते जंगली जानवरी भी परेशान हैं, इससे बचने के लिए वन्य प्राणी भी तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें टैंकर से ठंडा-ठंडा पानी जलाशय में भरा जा रहा है, ठंडे पानी को देखकर बाघ टैंकर के पास आता है, वह सबसे पहले अपनी पूंछ से पानी की ठंडक को जांचता है, इसके बाद जब उसे पानी कूल-कूल लगता है तो वह पानी में आराम से बैठ जाता है और राहत की सांस लेता है।
टैंकर के पानी से बाघ के नहाने का यह वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है, दरअसल गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है, जिससे वन्य प्राणियों को पीने और नहाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा जंगल में कई कुंड बनाए गए हैं और उनमें हर रोज सुबह-सुबह पानी भरा जाता है, पानी का टैंकर देखकर पुजारी नाम का बाघ टैंकर के पास पहुंच गया, बाघ को आता देख कुंड में पानी भर रहे कर्मचारी दूर जा खड़े हुए और बाघ की एक्टिविटी देखने लगे. कुछ ही देर में बाघ ठंडा पानी पाकर आराम फरमाने लगा।