समाचार 01 फ़ोटो 01

सरकारी अस्पताल उपचार ना मिलने से जनता परेशान, डॉक्टर, दावा व जांच भगवान भरोसे

*अस्पताल में पंजीकरण पर्ची काटने से साफ इंकार*

अनूपपुर/कोतमा

जिला के कोतमा नगर समुदायिक स्वास्थ केंद्र में पिछले दिनों डॉ ना होने की गंभीर समस्या इतनी बढ़ गई थी ,की हाईकोर्ट ने शख्त आदेश दिया था  जिसमे 7 दिनों में विशेषज्ञ डॉ तैनात किया। लेकिन डॉ होने के बावजूद भी जनता को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा हैं। डॉ दिन के समय तों रहते हैं लेकिन रात के समय ड्यूटी से गायब हो जाते हैं अगर रात के वक्त किसी को बेहतर इलाज की जरूरत रहती हैं , तों जरूरत बन के रह जाती हैं अगर रात के वक़्त डॉ रहते भी हैं तों इलाज करने से साफ नहीं कर देते हैं। जिसे कई बार तों इलाज ना मिलने की वजह अस्पताल में ही मरीज अपनी जान गवा देता हैं। कोतमा नगर के वार्ड न 2 के निवासी इंद्र जैन जो भाजपा के कार्यकर्त्ता के नेता थे।  ऐसे ही रात के वक़्त आचानक इंद्र जैन की तबीयत बहोत बिगाड़ गई जिसे उन्हें नगर के समुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया। लेकिन उनके बेहतर इलाज के लिए इ. सी. जी. मशीन की जरुरत थी अस्पताल में ना होने की वजह से जरूरत ही बन के रह गई। जिसकी वजह से उन्होंने अस्पताल में ही अपना दम तोड़ दिया। नागरिकों का कहना की अगर नेता - मंत्री को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा तो आम जनता को मिलेगा? नागरिकों ने शासन - प्रशासन  से अपील की हैं जल्द से जल्द कोतमा नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में  बेहतर उपचार मिलने लगे।

*इलाज व जांच नाम मात्र*

कोतमा नगर के समुदायिक स्वास्थ केंद्र में हद पर तो तब हुई जब जनता अपना बेहतर इलाज के लिए  जाते हैं । डॉ मरीज को बिना छुए  इलाज करते हैं। जिसे  बेहतर उपचार नहीं हो पाता हैं। इसके साथ ही जब डॉ के द्वारा लिखा गई मरीजों के लिए  सभी बीमारियों दवाईयाँ एक ही प्रकार की दवाई लिखते हैं? जब मरीज अस्पताल के दवाखाना में दवाई लेने जाते हैं तों उन्हें सभी बीमारियों एक ही प्रकार के 10-20 पते गोली के  दिए जाते हैं , कई बार तो दवाईयाँ ही नहीं मिलती अस्पताल जिसे बाहर मेडिकल से लेने के लिए बोला जाता हैं।और बताया भी नहीं जाता की कौन से दवाई कब और कैसे ले जिसकी वजह से मरीजों को बड़ी दिकत होती हैं , और मरीजों के स्वास्थ पर भी प्रभाव पड़ता हैं।

*अस्पताल में पंजीकरण पर्ची काटने से साफ इंकार*

कोतमा नगर के समुदायिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों को इलाज के लिए रोगी पर्ची  काटने से मना कर रही हैं “रिसेप्शनिस्ट" बिना पर्ची काटे अस्पताल में डॉक्टर अपने कक्ष में भी नहीं आने देते हैं, जिसे मरीजों इलाज कराने में बड़ी दिकत होती हैं। कई बार रिसेप्शनिस्ट पर्ची काटने पर मरीजों से अस्पताल में ही लड़ाई हो जाती हैं। पर्ची ना काटने पर इलाज भी नहीं होता जिससे मरीजों को बहोत परेशानी होती हैं।

इनका कहना हैं।

डॉ की मर्जी होंगी तभी वाह मरीज को नहीं छुते होंगे ।  मैं अपना  काम कर रहा हुँ। अब तों इलाज की सारी मशीन हैं लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ के बाद भी डॉ नियुक्त नहीं हुए , पंजीकरण पर्ची मन नहीं रहा होगा तोह नहीं काटे होंगे । और न प्रशसान न शासन ध्यान दे रही हैं।

*डॉ. मनोज सिंह, बीएमओ कोतमा*

समाचार 02 फ़ोटो 02

शोषण विहीन समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण- नीना शर्मा

*अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का सम्मेलन सम्पन्न*

अनूपपुर

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर का सम्मेलन सरलगन पैलेस अनूपपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की कार्यवाही के पूर्व जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर के निवृतमान अध्यक्ष कामरेड पार्वती राठौर ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ हुआ। 

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड नीना शर्मा ने कहा कि समाज में शोषण विहीन समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारी। बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को संगठित होकर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक असमानता के खिलाफ संघर्ष चलाना होगा और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हमें बराबरी का अधिकार नहीं मिल जाता है। आज महिलाओं ‌पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है‌ इनको रोकने ‌के‌ लिये कदम उठाना होगा।

सम्मेलन में महिला वक्ताओं ने मनरेगा के भुगतान में लेट लतीफी पर सरकार के नीतियों की जम कर आलोचना की और सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार समय रहते समाधान नहीं निकाला तो आने वाले दिनों में सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वक्ता गणों ने कहा कि एक तरफ सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि महिलाओं को लाडली योजना का लाभ दे रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे बच्चों का स्कालरशिप बन्द की जा रही है जिसके कारण हमारे बाल बच्चों का शिक्षा प्रभावित हो रही है। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र से आई महिलाओं ने बिजली, पानी, सड़क, एवं स्कूल की समस्याओं पर सरकार के नीतियों पर जमकर लताड़ लगाई  और आने वाले 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन के आल इंडिया स्ट्राइक के आव्हान पर बढ़ चढ़ कर सामिल होने पर जोर दिया। इसके बाद सम्मेलन की कार्यवाही की गई । 

समाचार 03 फ़ोटो 03

टैंकर से पानी गिरता देख पहुंचा बाघ, पूंछ से देखा पानी कितना ठंडा और फिर पानी में लगा नहाने

उमरिया

बाघों को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अक्सर सुर्खियों में बना रहता है, यहां जंगल सफरी के लिए आने वाले पर्यटक रोमांचित कर देने वाले वन्य प्राणियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो जमकर वायरल भी होते हैं, जिनको देखकर यूजर रोमांचित होने के साथ-साथ तरह-तरह के कमेंट भी करते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टैंकर से जलाशय में भरे जा रहे पानी में बाघ नहाते हुए दिख रहा है।

इन दिनों उमरिया क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है और इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं, इधर, गर्मी के चलते जंगली जानवरी भी परेशान हैं, इससे बचने के लिए वन्य प्राणी भी तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें टैंकर से ठंडा-ठंडा पानी जलाशय में भरा जा रहा है, ठंडे पानी को देखकर बाघ टैंकर के पास आता है, वह सबसे पहले अपनी पूंछ से पानी की ठंडक को जांचता है, इसके बाद जब उसे पानी कूल-कूल लगता है तो वह पानी में आराम से बैठ जाता है और राहत की सांस लेता है।

टैंकर के पानी से बाघ के नहाने का यह वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है, दरअसल गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है, जिससे वन्य प्राणियों को पीने और नहाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा जंगल में कई कुंड बनाए गए हैं और उनमें हर रोज सुबह-सुबह पानी भरा जाता है, पानी का टैंकर देखकर पुजारी नाम का बाघ टैंकर के पास पहुंच गया, बाघ को आता देख कुंड में पानी भर रहे कर्मचारी दूर जा खड़े हुए और बाघ की एक्टिविटी देखने लगे. कुछ ही देर में बाघ ठंडा पानी पाकर आराम फरमाने लगा।

समाचार 04 फ़ोटो 04

रेत माफिया का आतंक, ग्रामीण को ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी

अनूपपुर

जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत छिल्पा गांव में रेत माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में बीरबल साहू नामक ग्रामीण को नवीन रजक द्वारा कथित रूप से ट्रैक्टर से कुचल देने की धमकी दी गई। यह धमकी उस वक्त दी गई जब ग्रामीणों ने रेत के अवैध परिवहन का विरोध किया। ग्रामीणों के अनुसार, रेत माफिया इलाके में खुलेआम अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं और विरोध करने वालों को खुलेआम धमकाया जा रहा है। बीरबल साहू द्वारा मामले की लिखित शिकायत फुनगा चौकी में की गई है, जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर पुलिस प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं की गई, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों का आरोप कि रेत माफिया दबंगई पर उतारू हैं। अब तो हमें ट्रैक्टर से कुचलने तक की धमकियां दी जा रही हैं। हम प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग करते हैं। अब सबकी नजरें पुलिस प्रशासन पर हैं, अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन और जिले के पुलिस अधीक्षक इस गंभीर शिकायत पर कितनी तत्परता और गंभीरता से कार्यवाही करते हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

चार हाथियों का समूह फिर पहुँचा जिले में, प्रशासन एलर्ट

अनूपपुर

जिले में चार हाथियों का समूह 14 दिन बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र, वन मंडल के शिवनी बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर 14 जून की शाम मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील, थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं ग्राम चोलना में गूजर नाला पार कर प्रवेश कर विचरण कर रहे है। हाथियों के आने की संभावना पर चोलना सहित आसपास के ग्रामीण हाथियों के साथ हैं वहीं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की है, चारों हाथी वर्तमान समय ग्राम पंचायत चोलना के बचहाटोला में विचरण कर रहे हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की सख्त कार्रवाई, शहडोल-रीवा मार्ग पर अवैध दुकानों का हुआ सफाया

शहडोल

नगर परिषद ब्यौहारी ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अपनी सख्ती दिखाई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शरद गौतम के निर्देश पर शहडोल-रीवा मार्ग पर सड़क किनारे स्थित छह अवैध दुकानों को हटवाया गया है। यह कार्रवाई सड़क पर आवा-गमन में बाधा डालने की शिकायतों के मद्देनजर की गई है। ब्यौहारी क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए नगर परिषद ने यह कदम उठाया है। शहडोल-रीवा मार्ग पर स्थापित लोहे की टीन से बनी दुकानों ने न केवल सड़क पर अव्यवस्था फैलाई थी, बल्कि वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार, इन दुकानों की वजह से क्षेत्र निवासी और यात्री दोनों ही असुविधा का सामना कर रहे थे।

नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार स्थानीय निवासियों से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नगर में हर किसी को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आवागमन की सुविधा मिले। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर कार्य सुचारू रूप से और बिना किसी रुकावट के संपन्न हो। अवैध दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि कानून के दायरे में रहकर ही व्यवसाय करना चाहिए और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है। हमें भी अपने व्यापार के लिए समुचित स्थान चाहिए। यदि हमें अपने हितों की रक्षा करनी है, तो सभी को नियमों का पालन करना होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शरद गौतम ने कहा कि यह अतिक्रमण शहडोल रीवा मुख्य मार्ग के किनारे होने से आवाजाही में वाहनों को दिक्कत होती थी, लगातार शिकायतें सामने आ रही थी कई बार दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई लेकिन दुकानदार अपनी दुकानों को सड़क किनारे से हटाने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद यह कार्यवाही हमने की है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, युवा टीम करा रही लोगों को योगाभ्यास

उमरिया 

आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के तत्वाधान में उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर  जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के  द्वारा पिछले कई दिनों से माँ बिरासिनी स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली में योगाभ्यास व ब्रीथिंग अभ्यास जागरूकता कार्यक्रम करवायी जा रही है। प्रतिदिन सुबह के समय में माँ बिरासिनी मैदान में शहर की सैकड़ों महिला व पुरूष , बच्चे भाग लेकर योगाभ्यास कर रहे हैं। 

योगाभ्यास कार्यक्रम में  हिमांशु तिवारी ने लोगों को योगा व ब्रीथिंग अभ्यास के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि योगाभ्यास अनेक बीमारियों से बचाता है। अतः प्रतिदिन योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि  ब्रह्मांड पांच तत्वों से मिलकर बना है। वायु, जल, अग्नि, आकाश और पृथ्वी। मानव जन्म जो हमें मिला है, उसे हम सार्थक बनाएं क्योंकि इतना सुंदर जीवन हमने प्राप्त किया है। मन के विकारों को दूर करने का योग महत्वपूर्ण साधन है। योग वेदों से लिया गया है, प्राचीन ऋषियों-मुनियों के द्वारा योग को अपनाया गया है। य योग स्वयं के द्वारा ज्ञान प्राप्त करना है। मात्र प्रदर्शन की वस्तु नहीं है। हमारे अंदर की नकारात्मकता को सकारात्मकता में योग के माध्यम से परिवर्तित कर सकते हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08 

रीवा सड़क मार्ग को जोडने वाला बाणसागर का क्षतिग्रस्त पुल में पटरा लगाकर पार कर रहे है बाइक

*कभी भी हों सकती है बड़ी घटना, प्रशासन अनभिज्ञ*

शहडोल

शहडोल से रीवा-प्रयागराज जोड़ने वाले मार्ग में स्थित बाणसागर पुल पांच दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। चार मजदूरों के भरोसे इतने बड़े पुल का मरम्मत का कराया जा रहा है। मौके पर ना तो ठेकेदार मौजूद है और ना ही एमपीआरडीसी के अधिकारी। अब 25 से अधिक गांव के लोग इसी पुल से रोजाना जान जोखिम में डालकर पटरे से पुल पार करते दिखाई दे रहे हैं। इस पर किसी की रोक-टोक नहीं है। प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

जिले के देवलौंद में स्थित बाणसागर सोन नदी पुल का ऊपरी हिस्सा 10 जून को अचानक एक मीटर टूट गया, जिसे देख पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेट्स लगाकर मार्ग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। स्थानीय पुलिस के द्वारा इस मामले की जानकारी तत्काल ही एमपीआरडीसी के अधिकारियों सहित जिले में बैठे अधिकारियों को दे दी। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मौके का जायजा लिया और मरम्मत कार्य शुरू कराने का आदेश जारी किया।

बाणसागर निवासी जिला कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव सुभाष त्रिपाठी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह शहडोल रीवा और प्रयागराज को जोड़ने का एक प्रमुख मार्ग है, लेकिन इस पर लापरवाही बरती जा रही है। तेजी से सुधार कार्य करवाना चाहिए, लेकिन अधिकारी इसे हलके में ले रहे हैं। जिला सचिव ने बताया कि चार मजदूरों के भरोसे पुल में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। पुल के ऊपर मरम्मत के लिए एक मीटर चौड़ा गड्ढा भी बनाया गया है, जिसके ऊपर एक पटरा लगा दिया गया है। जिसमें से सोन नदी के दूसरी ओर रह रहे लोग आवाजाही कर रहे हैं। जिसमें हादसा हो सकता है। जिला सचिव ने बताया कि 25 से अधिक गांव के लोग पुल की दूसरी ओर रहते हैं। वह इधर बजार, इलाज और मजदूरी करने पटरा पार करके आते हैं, क्योंकि जो डायवर्टर मार्ग है वह 30 किलोमीटर अधिक दूरी तय करने के बाद लोग दूसरी ओर आ सकते हैं।

जानकारी के अनुसार सोन नदी के ऊपर बने यह पुल का निर्माण 1980 में शुरू हुआ था और 1986 में पूरा हो गया था, समय-समय पर इसमें मरम्मत का कार्य करना था, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग ने इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से यह छतिग्रस्त हो गया। पुल के ऊपर से आवागमन बंद हो जाने की वजह से अब शहडोल से रीवा जाने वाले लोगों को दूसरे मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे उन्हें अब 30 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर रीवा पहुंच रहे हैं। इसी तरह रीवा से शहडोल या इलाहाबाद से आने वाले वाहनों को अधिक दूरी तय कर आना पड़ रहा है, जो डायवर्टेड मार्ग है वह बुढ़वा हो कर जाता है। वहीं इस मामले में अवधेश कुमार स्वर्णकार प्रबंधक एमपीआरडीसी ने कहा जल्द ही मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाएगा, लापरवाही अगर हो रही है तो हम इसे दिखवाते है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने बोलेरो से युवक को कुचलने के प्रयास

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित शुक्ला ढाबे पर रविवार की रात एक गंभीर घटना सामने आई। शराब ठेकेदार से जुड़े लोगों ने बिना नंबर प्लेट की बोलेरो से युवक अमन नामदेव को कुचलने का प्रयास किया। घटना की जानकारी के अनुसार, अमन नामदेव की पान की दुकान पर शराब ठेकेदार के लोगों से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद अमन भोजन करने ढाबे पर चला गया। वहां भोजन करते समय ब्लैक फिल्म लगी बोलेरो तेज रफ्तार से आई और अमन को टक्कर मार दी। आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों को भी कुचलने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। गंभीर रूप से घायल अमन को जबलपुर रेफर किया गया है। घटना के विरोध में रविवार को नगर के लोगों ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्भर शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget