शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने बोलेरो से युवक को कुचलने के प्रयास

 शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने बोलेरो से युवक को कुचलने के प्रयास


अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित शुक्ला ढाबे पर रविवार की रात एक गंभीर घटना सामने आई। शराब ठेकेदार से जुड़े लोगों ने बिना नंबर प्लेट की बोलेरो से युवक अमन नामदेव को कुचलने का प्रयास किया। घटना की जानकारी के अनुसार, अमन नामदेव की पान की दुकान पर शराब ठेकेदार के लोगों से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद अमन भोजन करने ढाबे पर चला गया। वहां भोजन करते समय ब्लैक फिल्म लगी बोलेरो तेज रफ्तार से आई और अमन को टक्कर मार दी। आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों को भी कुचलने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। गंभीर रूप से घायल अमन को जबलपुर रेफर किया गया है। घटना के विरोध में रविवार को नगर के लोगों ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्भर शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget