समाचार 01 फ़ोटो 01

7 लाख का 72 किलो मादक पदार्थ गांजा कार सहित जप्त, दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में आ रहा था गांजा की खेप*

अनूपपुर

जिले के थाना चचाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़ अनूपपुर तरफ से एक जाइलो सफेद रंग की महाराष्ट्र पासिंग कार में अवैध मादक पदार्थ गंजा परिवहन किया जा रहा है, सूचना मिलते ही दो अलग-अलग टीम अलग-अलग रास्तों पर तत्काल लगाकर छत्तीसगढ़ अनूपपुर तरफ से आने वाले वाहनों की निगरानी की गई, तभी अनूपपुर चचाई तरफ से एक सफेद रंग की जाइलो गाड़ी आते हुए दिखी, जिसे टॉर्च दिखाकर रोकने का प्रयास रेस्क्यू तिराहा अमलाई में किया गया जो रेस्क्यू तिराहा से मेंडियारास रोड होते हुए भागने लगी, जिसका पीछा कर रेड कार्यवाही कर विजय ग्राउंड के पास से पकड़ लिया गया,  उक्त जाइलो कर क्रमांक MH-05- AX- 0937 के चालक सीट पर एक व्यक्ति एवं उसी के पास वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई मिली जिनका नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रिजवान खान पिता निजाम खान उम्र 32 साल निवासी नवी मुंबई तुरबा स्टेशन मस्जिद के पास थाना सानपाड़ा जिला थाना महाराष्ट्र एवं बगल में बैठी महिला ने अपना नाम शबाना अंजुम पति फारुक खान उम्र 35 साल निवासी मोमिनपुरा नासिर खान का मकान टीमकी पुलिस चौकी के पास थाना तहसील जिला नागपुर की होना बताई, उपरोक्त दोनों संदेहियों के निशानदेही पर साक्षी एवं स्टाफ के समक्ष जाइलो कार की तलाशी ली गई तो कार में पुरानी गाड़ी के पार्ट्स गाड़ी के पेट्रोल टंकी खुला हुआ, स्टेरिंग खुला हुआ, साइलेंसर एक बैटरी ,एक नग फैन, एक प्लास्टिक का बम्फर, रिपेयरिंग रोड गियर बॉक्स आदि कुल कीमत 1 लाख तथा सामान के नीचे 1 बैग में कपड़े तथा 6 अलग-अलग बैग/थैला  में कुल 14 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसका वजन  करने पर कुल 71 किलो 820 ग्राम, कुल कीमत 7 लाख 18 हजार 200 रुपए एवं जाइलो कार क्रमांक MH-05-AX- 0937 कीमत 10 लाख रुपए , उपरोक्त समान ,गांजा, एवं वाहन की कुल कीमत 18 लाख 18 हजार 2 सौ रुपये मौके से संदेहियो से जप्त की गई , संदेहियों की तलाशी ली गई तो महिला शबाना अंजुम के पास रखा बैग में एक बड़ी बाजारू धारदार चाकू एवं एक छोटी चाकू कीमती 400 रुपए व नगद 1200 रूपए 5 नग एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड , टच स्क्रीन मोबाइल आदि पाया गया, जिसे मौके से जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  अभिरक्षा में लिया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चचाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।                        

 *जैतहरी में भी गांजा जप्त* 

जिले थाना जैतहरी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कांजी हाउस के पास कुसुमहाई रोड के पास एक व्यक्ति सफेद रंग के झोला मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री  हेतु रखा है। सूचना प्राप्त होने पर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये रवाना होकर उक्त संदेही को घेरा बंदी कर पकडकर नाम पुछा गया जो अपना नाम ओमप्रकाश यादव पिता बेसाहन यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चांदपुर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का होना बताया, जिसके  कब्जे से सफेद झोला मे रखे पोलीथीन के अंदर 377.54 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 1600 रू पाया गया जो उक्त आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कर्मचारी की खुलेआम गुंडागर्दी, 11 लोगों के साथ मिलकर युवक से गाली देकर की मारपीट, क्षेत्र में दहशत

अनुपपुर

जिले के अमलाई में राज बुक स्टोर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसईसीएल कर्मचारी इंटक यूनियन के एक तथाकथित नेता ने करीब 11 लोगों के साथ मिलकर एक युवक पर सरेआम हमला बोल दिया जमकर मारपीट व गाली गलौच की। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश पटेल के अनुसार, वह शाम करीब 6:30 बजे टाटा पंच ई-व्ही कार से किताब की दुकान पर कॉपी लेने गया था। इसी दौरान अमरजीत सिंह नामक व्यक्ति, जो खुद को एईसीएल का कर्मचारी और यूनियन नेता बताता है, ने मामूली बात पर पहले गाली-गलौज की और फिर साथियों के साथ मिलकर दुकान से घसीटकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।

गाड़ी बीच में क्यों खड़ी की है बे कहकर शुरू हुई बहस कुछ ही मिनटों में हिंसक हो गई। अमरजीत सिंह के साथ मौजूद कैलाश गौटिया, गोपाल सिंह, और अन्य अज्ञात लोगों ने ओमप्रकाश को घेर लिया और लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। हमले के दौरान आरोपी चिल्लाते हुए माँ की गाली देते हुए बोले कि आज तुझे जान से खत्म कर देंगे।घटना में ओमप्रकाश के होंठ फट गए, खून बहने लगा और जब उसके दोस्त दीपक कुमार ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पेट में मारा गया। इस घटना ने एसईसीएल कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यूनियन का दबदबा अब खुलेआम गुंडागर्दी में बदलता जा रहा है, नियम कानून क्या इनकी जेब मे है।

थाना चचाई में शिकायत के बाद अपराध संख्या 0186/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति कर रहे हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लोगो ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों में गहरा रोष है और वे मांग कर रहे हैं कि इस तरह की गुंडागर्दी करने वाले तथाकथित नेताओं पर तत्काल गिरफ्तारी हो और एसईसीएल प्रबन्धन इस मामले में जबाब देकर ऐसे कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही करे।

समाचार 03 फ़ोटो 03

प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिला मंच और सम्मान

अनूपपुर

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीएमाइआर) भोपाल के द्वारा “प्रतिभा सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन अनूपपुर के होटल कान्हा इंटरनेशनल में किया गया। कार्यक्रम में प्रेस्टीज कॉलेज भोपाल से पधारे डॉ. दीपक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को करियर संबंधी दिशा निर्देश देते हुए पद्मभूषण डॉ. नेमनाथ की प्रेरणादायक यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. दविश जैन के शिक्षा और उद्योग जगत में 25 वर्षों से किए जा रहे योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश सरकार, भारत सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों द्वारा अनेक बार सम्मानित किया गया है। वे लगातार वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवसर उपलब्ध कराने में सक्रिय हैं।

इस अवसर पर मॉडल स्कूल जैतहरी,एक्सीलेंस स्कूल पुष्पराजगढ़, फुनगा, अमलाई सहित लगभग 15 विद्यालयों के 90 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। करियर काउंसलिंग, विषय चयन और उच्च शिक्षा के विकल्पों पर विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारी दी। संधान ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परंतु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए फीस में रियायत की बात रखी गई, जिसे प्रेस्टीज प्रबंधन ने सकारात्मक रूप में स्वीकारा।कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। संकल्प विद्यालय एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अंकित ने प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

समाचर 04 फ़ोटो 04

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश अध्यक्षा का जिले में हुआ प्रथम आगमन

अनूपपुर

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोना कौरव द्वारा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार मध्यप्रदेश में दौरा किया जा रहा है और संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जिले में संगठन के पदाधिकारियों से संवाद कर दिशा निर्देश दिया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ मोना कौरव का पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार अनूपपुर जिले में आगमन हुआ और अनूपपुर आगमन पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिलाध्यक्ष संध्या वर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। डॉ मोना कौरव ने रात्रि विश्राम अनूपपुर में किया। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर आयोजित संवाद कार्यक्रम में उपस्थित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिलाध्यक्ष संध्या वर्मा, जिला पंचायत अनूपपुर अध्यक्षा प्रीति रमेश सिंह, जैतहरी जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान एवं जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रभारी सचिव सत्येंद्र दुबे ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने किया तथा आभार व्यक्त राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिलाध्यक्ष संध्या वर्मा ने किया। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

कांग्रेस का अभियान सृजन, करेगा नए अध्यक्ष का चयन दावेदारों की लंबी फेहरिस्त, कौन बनेगा टिमटिमाते तारों के बीच चंद्रमा

*सैकड़ों परिवारों का सहारा बने प्रदीप, जलाएंगे विजय का दीप*

शहडोल

शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी का अगला अध्यक्ष कौन होगा इस बात को लेकर कयासों का दौर जारी है। हालांकि दावेदारों की फेहरिस्त तो लंबी है, लेकिन दावेदारों में सबसे मजबूत और जिम्मेदारी से परिपूर्ण नाम की अगर चर्चा की जाए तो कोयला नगरी धनपुरी में सड़क के नाम पर बर्बादी की कगार पर खड़े कर दिए गए सैकड़ो परिवारों का मसीहा बनकर सामने आए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह का नाम पहले नंबर पर लिया जा सकता है, जिन्होंने पीड़ित परिवारों से कोई शुल्क या आर्थिक सहयोग लिए बिना ही स्वयं आगे बढ़कर कानूनी लड़ाई लड़ी और सैकड़ो मकान को टूटने से बचाने का विधि सम्मत प्रयास कर लोगों का अटूट स्नेह और विश्वास र्जित किया है। यूं तो जिले के हर नेता की अपनी खूबी और कमी है लेकिन फूल छाप कांग्रेसियों की भीड़ में प्रदीप सिंह एक निर्विवाद, जिम्मेदार और संगठन के प्रति समर्पित वह नाम है जिसके बारे में लोगों को उम्मीद है कि उन्हें ही कांग्रेस संगठन की जिम्मेदारी जिले में सौंपी जाएगी और यदि ऐसा हुआ तो वह जिले में कांग्रेस के विजय का दीप अवश्य जलाएंगे। सृजन अभियान के तहत पर्यवेक्षकों का आगमन शहडोल जिले में भी हुआ और उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपे जाने के संबंध में मैदानी स्तर पर कार्यकर्त्ताओं से राय शुमारी की। जल्द ही कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगेगी।

पर्यवेक्षकों का द्वितीय चरण का तीन दिवसीय दौरा भी संपन्न हो चुका है। कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए एआईसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक विवेक बंसल तीन दिवसीय दौरे पर शहडोल आ चुके हैं। जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनाव के दौरान पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों के ऊपर कार्यवाही करना भी अति आवश्यक है। पर्यवेक्षकों को यह जमीनी सवाल भी संगठन के वर्तमान जिला अध्यक्ष से पूछना चाहिए कि जब नगर पालिका धनपुरी के चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के पार्षद ज्यादा होने के बाद भी कैसे भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीत गया था। जिस समय नगर पालिका धनपुरी के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ था उस समय पूरे शहर में यह चर्चा खुलेआम होती थी कि कांग्रेस पार्टी के पार्षद बिक गए इसलिए कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार शोभाराम पटेल चुनाव हार गया। चुनाव के बाद भी कांग्रेस पार्टी के पार्षद पार्टी को छोड़कर भाजपा में जाते रहे लेकिन उन्हें रोकने के लिए वर्तमान संगठन ने कुछ नहीं किया। संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी को ऐसे लोगों को चिन्हित करना होगा जो है तो कांग्रेस पार्टी में लेकिन उनका दिल भाजपा के लिए धड़कता है। वर्तमान समय में संगठन को मजबूत करने के लिए जो प्रयास चल रहे हैं उनमें जब तक संगठन से गद्दारी करने वालों से सवाल नहीं पूछे जाएंगे उन पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक संगठन कैसे मजबूत होगा। नगर पालिका धनपुरी के चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के जीते हुए पार्षदों ने पार्टी की पीठ पर छूरा भोंका था वह छूरा आज भी गड़ा है।

खुलेआम पार्टी से गद्दारी करने वालों को मालूम था कि पार्टी हमारा कुछ नहीं कर पाएगी इसलिए लाखों रुपया लेकर पार्टी के प्रत्याशी शोभाराम पटेल को चुनाव हरवा दिया गया जबकि नगर पालिका उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत हासिल हुई और भाजपा का उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार एक तरफा हार गया और पूरे संभाग में कांग्रेस पार्टी की किरकिरी करा दी गई। 

 समाचार 0 6फ़ोटो 06

घायलों की मदद करने वाले समाजसेवी शिवांश सिंह राजपूत को एसपी ने किया सम्मानित

अनूपपुर

कोतमा नगर एवं हाइवे रोड़ में एक्सीडेंट के दौरान घायलों की मदद करने के साथ सड़क पर घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगाकर जानवरों को भी दुर्घटना से बचाने के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले समाजसेवी शिवांश सिंह राजपूत पिता संग्राम सिंह राजपूत निवासी बदरा को पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस पहल का उद्देश्य समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे नेक कार्यों से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगा। एसपी मोती उर रहमान ने कहा कि शिवांश सिंह के द्वारा के लगातार सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की जा रही है एवं सड़क पर स्वतंत्र विचरण कर रहे मावेसियों पर रिफलेक्टिव टेप लगा कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। साथ ही टैफिक मित्र मैं जोडा गया। ऐसे नेक एवं सामाजिक कार्य पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

जानकारी अनुसार बदरा के रहने वाले शिवांश सिंह पिछले कई माहों से रोड एक्सीडेंट पर तत्काल पहुंचते हुए घायल को अपने वाहन से पास के कोतमा, फुनगा एवं जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराते है। समय पर उपचार एवं वाहन मिलने से कई लोगों का जीवन भी बचाया जा सका है। इसके साथ ही आवारा मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगाकर दुर्घटना रोकने के साथ पशुओं की जान भी बचाते है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा, साले को कुचला, दुर्घटना में दोनों की हुई मौत

शहडोल 

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 1 बजे हुए सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई। किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा भैंसहा तिराहे के पास हुआ। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार दोनों मृतक विजहा और सेमरा गांव के निवासी थे, वे किसी काम से विजहा से सेमरा जा रहे थे। इस दौरान भैंसहा तिराहे के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि दोनों शव सड़क पर पड़े थे और पास में ही एक क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी थी। जिन्हें देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।  सूचना पर जयसिंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया।  

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि, मामले में मर्ग कायम किया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। जल्द ही वाहन और चालक का पता लगा लिया जाएगा।

समाचार 08 फ़ोटो 08

भारत सरकार के संविधान हत्या दिवस मनाने के निर्णय पर रोक लगाने की मांग

अनूपपुर

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पार्थसारथी के हस्ताक्षर से 11 जुलाई 2024 को भारत का राजपत्र असाधारण में 25 जून 1975 को संविधान की हत्या होना बताकर प्रतिवर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने की अधिसूचना प्रकाशित की गई। दूसरे दिन गृह मंत्री ने ट्वीट करके तथा प्रधानमंत्री ने रिट्वीट करके 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित करने की जानकारी देशवासियों को दिया। उसके पश्चात गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध कांग्रेस समर्थित सम्यक अभियान के प्रमुख व सुप्रसिद्ध लेखक भास्कर राव रोकड़े ने दिल्ली, नागपुर,भोपाल,मुंबई, लखनऊ व जयपुर में पत्रकार वार्ता आयोजित कर भारत सरकार के निर्णय को देश में संवैधानिक संकट पैदा करने वाला नासमझी से भरा निर्णय निरूपित किया। श्री रोकड़े ने भारत सरकार के उक्त निर्णय के खिलाफ म.प्र.हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की है तथा इंदिरा गांधी के कार्यों व विचारों को हर घर,हर द्वार तक पहुंचाने हेतु चार वर्षीय इंदिरा ज्योति अभियान भी शुरू किया है।

उक्ताशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए सम्यक अभियान व इंदिरा ज्योति अभियान के अनूपपुर जिले के जिला समन्वयक सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण शर्मा ने बताया कि श्री रोकड़े ने जुलाई 2024 में ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि 25 जून को "संविधान हत्या दिवस" घोषित कर उनसे बड़ी भूल हो गई है। शीघ्र भूल सुधार न करने से वैश्विक मंच पर भारत की छवि पर विपरीत असर पड़ सकता है। इसके अलावा श्री रोकड़े ने म.प्र.हाइकोर्ट में याचिका दायर कर भारत सरकार के संविधान हत्या दिवस मनाने के निर्णय पर रोक लगाने की मांग किया है।

समाचार 09

अभद्रता करने, झूठे केस में फंसाने मामले में एसपी, कलेक्टर से शिकायत

अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में एक तरफ जहां लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी पर सवाल भी उठने लगे हैं, एक जनप्रतिनिधि ने टीआई पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है, जनप्रतिनिधि ने इसकी शिकायत एसपी से की है। दरअसल, उपसरपंच संघ कोतमा के अध्यक्ष रोहित जायसवाल एक ग्रामीण को लेकर शिकायत कराने कोतमा थाने गए थे. लेकिन रोहित जायसवाल का आरोप है कि कोतमा टीआई ने "फरियादी" और उनके साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि गालीगलौज करते हुए झूठे केस में फंसने की धमकी भी दी, इसकी शिकायत रोहित जायसवाल ने अनूपपुर एसपी-कलेक्टर से लिखित शिकायत की है, अब देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाती है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget