प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिला मंच और सम्मान

प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिला मंच और सम्मान


अनूपपुर

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीएमाइआर) भोपाल के द्वारा “प्रतिभा सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन अनूपपुर के होटल कान्हा इंटरनेशनल में किया गया। कार्यक्रम में प्रेस्टीज कॉलेज भोपाल से पधारे डॉ. दीपक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को करियर संबंधी दिशा निर्देश देते हुए पद्मभूषण डॉ. नेमनाथ की प्रेरणादायक यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. दविश जैन के शिक्षा और उद्योग जगत में 25 वर्षों से किए जा रहे योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश सरकार, भारत सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों द्वारा अनेक बार सम्मानित किया गया है। वे लगातार वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवसर उपलब्ध कराने में सक्रिय हैं।

इस अवसर पर मॉडल स्कूल जैतहरी,एक्सीलेंस स्कूल पुष्पराजगढ़, फुनगा, अमलाई सहित लगभग 15 विद्यालयों के 90 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। करियर काउंसलिंग, विषय चयन और उच्च शिक्षा के विकल्पों पर विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारी दी। संधान ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परंतु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए फीस में रियायत की बात रखी गई, जिसे प्रेस्टीज प्रबंधन ने सकारात्मक रूप में स्वीकारा।कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। संकल्प विद्यालय एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अंकित ने प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget