ट्रैक्टर के नीचे आने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की हुई मौत, एक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
शहडोल
जिले के केशवाही चौकी के धनौरा गांव में भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। घटना उस वक्त घटी जब दोनों महिलाएं एक बाइक में सवार हो कर अनूपपुर के बिजुरी जा रही थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी। दोनों महिलाएं ट्रैक्टर के चक्के के नीचे जा गिरीं और ट्रैक्टर आगे बढ़ गया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि केशवाही चौकी के धनौरा गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना में नान बाई पाव पति मोहनलाल पाव उ (50) वर्ष निवासी न्यूट्री थाना जैतपुर एवं सुभद्रा उर्फ बल्लू पाव पति करण शाह (65) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल चालक मोहनलाल गंभीर घायल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि मोहनलाल अपनी पत्नी नान बाई एवं रिश्तेदार सुभद्रा को लेकर अनूपपुर के बिजुरी रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी केशवाही के धनौरा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर जिसमें ईट लोड थी, जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मार दी। बाइक में सवार दोनों महिलाएं नीचे गिर गईं और ट्रैक्टर का पहिया दोनों महिलाओं के ऊपर से निकल आगे चला गया, जबकि बाइक चालक मोहनलाल दूसरी ओर गिरा, जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। घटना को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ गए लेकिन ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शवों के अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, जिस ट्रैक्टर से यह घटना घटी है वाहन को हमने जब्त कर लिया है। चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है और एक घायल हैं।