बिजली उपभोक्ता सावधान, 28 व 29 जून को 5 घंटे बिजली रहेगी बंद
अनूपपुर
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि उपसंभाग अनूपपुर अंतर्गत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र कोतमा रोड अनूपपुर से निकलने वाले टाउन फीडर में पुराने जीर्ण-शीर्ण पोलों के स्थान पर नए पोल स्थापित किए जाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के प्रभावी रूप से सम्पादन हेतु 28 एवं 29 जून को टाउन फीडर में आने वाले शिवमारुति मंदिर सामतपुर, नगरपालिका, मुख्य बाजार, इन्दिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, शांतिनगर, अनूपपुर बस्ती, उज्ज्वल कॉलोनी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, विकलांग छात्रावास आदि क्षेत्रों में प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।