समाचार 01 फ़ोटो 01

प्रबंधक व कंप्यूटर ऑपरेटर की तानाशाही, किसानों को नही मिल रहा खाद व बीज

*पात्र किसानों को किया जा रहा है परेशान, कैसे होगी खेती*

अनूपपुर

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लैंप्स अनूपपुर में इन दिनों मनमानी चरम पर है। वहां पर पदस्थ कर्मचारी और पदस्थ प्रबंधन की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वह अब किसानों को भी परेशान करने लगे हैं। आलम यह है कि खरीफ ऋण 2025 की प्रक्रिया अभी शुरू हुई है और किसानों को खाद बीज और नगद की आवश्यकता लेकिन प्रबंधक की मनमानी के कारण किसानों को समय पर खाद बीज नहीं मिल पा रहा है जिस कारण से किसान काफी परेशान हो रहे हैं। कई किसानों ने बताया कि प्रबंधक रोहित सिंह के द्वारा किसानों को पुराना ऋण बकाया बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आपको वर्तमान में खाद बीज नहीं दिया जाएगा जबकि किसानों का कहना है कि उनके द्वारा ऋण लिया गया था उसे बाकायदा जमा किया जा चुका है। किसानों ने बताया कि जब से प्रबंधक के तौर पर रोहित सिंह यहां पर आए हैं तब से नियम का हवाला देकर किसानों को सबसे ज्यादा परेशान किया जा रहा है।

*प्रबंधक करता है अभद्रता*

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लैंप्स अनूपपुर में पदस्थ प्रबंधक रोहित सिंह मनमानी पर उतारू है उनके द्वारा जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वह मनमानी तरीके से लिए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि किसानों को लोन देने के नाम पर उनके द्वारा काफी परेशान किया जाता है और अभद्रता पूर्ण बात भी की जाती है। किसानों ने बताया कि सहकारी समिति किसानों के लिए बनी हुई है और यहां पर किसानों की सहायता की जानी चाहिए लेकिन इसके पूर्व जो भी प्रबंधक थे उनके द्वारा किसानों से काफी अच्छा व्यवहार किया जाता था लेकिन जब से यह प्रबंधक आए हुए हैं तब से किसान काफी परेशान है इनके द्वारा किसानों को अपने नजदीक भी नहीं आने दिया जाता और दूर से ही अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर भगा दिया जाता है।

*पात्र किसान हो रहे परेशान*

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में भररेशाही का आलम बना हुआ है जब से नए प्रबंधक के तौर पर रोहित सिंह ने यहां पर जिम्मेदारी संभाली है तब से यहां पर पदस्थ कर्मचारी भी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं वहां पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्समेन समेत दो तीन ऐसे कर्मचारी हैं जो अपने आप को प्रबंधक से भी बड़ा मानते हैं और वहां पर जाने वाले कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए नजर आते हैं कई किसानों ने बताया कि वहां पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर अपने आप को पूरे समिति का मुखिया मान बैठा है और मनमानी करता रहता है। कई किसानों ने बताया कि इस वर्ष वह लोन लेने के लिए और खाद बीज लेने के लिए समिति में गए तो उन्हें पुराना ऋण बकाया बताकर अपात्र बताया जा रहा है जबकि उनके द्वारा ऋण चुकाया जा चुका है।

*प्रबंधक व कंप्यूटर ऑपरेटर की तानाशाही*

कई किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर में पदस्थ प्रबंधक और एक कंप्यूटर ऑपरेटर जो अपने आप को पूरे समिति का मुखिया मानता है जो पूरे समिति में मनमानी करते हुए नजर आता है चाहे वह धान खरीदी हो या गेहूं खरीदी फर्जी पंजीयन करा कर अपने खास और चहेते लोगों के खाते में धान बेचने की गतिविधि से लेकर फर्जी तरीके से खाद बेचने की भी गतिविधि करते रहते हैं। पूर्व में अपने एक चहेते के साथ मिलकर फर्जी पंजीयन का सहारा लेकर कई लाख रुपए का फर्जी तरीके से धान बेचा गया था जिसमें जांच के बाद कार्यवाही भी हुई थी। वर्तमान में कई किसानों ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है और एक ही कार्य के लिए बार-बार समिति बुलाया जाता है कुछ किसानों से पैसे भी मांगे गए वहीं कुछ किसानों ने बताया कि कमीशन देने से कार्य जल्दी करने की भी बात सुनने को मिल रही है।

*इनका कहना है*

हमारे खाते में जिस किसान का ऋण बकाया दर्ज है उसे जमा करवा दीजिये खाद बीज अभी नही मिलेगा।

*रोहित सिंह, प्रबंधक, लैम्प्स, अनूपपुर*

आपके द्वारा जानकारी मिल रही है अगर किसानों को परेशान किया जा रहा है तो कार्यवाही की जाएगी।

*सुनीता गोटवाल, उपायुक्त सहकारिता विभाग, अनूपपुर*

समाचार 02 फ़ोटो 02

आम बिनने गई युवती आकाशीय बिजली की आई चपेट में, हुई मौत, तीन दिन में दो की मौत

शहडोल

जिले में बारिश शुरू होते ही आसमानी आफत भी गिर रही है। जिसकी चपेट में आने से तीन दिनो में दो लोगों की मौत हो गई है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती आम बिन रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से युवती की मौके पर मौत हो गई है। 

पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना के विजहा के कूदरी टोला गांव में 24 वर्षीय युवती अंकिता पटेल पिता रामभजन निवाशी विजहा अपने घर के पास स्थित आम के बगीचे में तेज हवा चलने के बाद आम बिनने बगीचे पहुंची , तभी पानी के साथ तेज गड़गड़ाहट हुई , पानी से बचने युवती एक आम के पेड़ के नीचे छुप गई , तभी आम के पेड़ में आकाशीय बिजली गिर गई ,जिसकी चपेट में आने से युवती की मौके पर मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने का जोरदार धमाका हुआ,घर से आम का बगीचा करीब था घर के लोग मौके पर दौड़े तो युवती अचेत अवस्था में पेड़ के नीचे पड़ी थी, परिजनों ने बताया कि उसके साथ एक 8 वर्षीय बालिका भी थी, गनीमत रही कि वह दूसरे पेड़ के नीचे खड़ी थी, और बिजली काफी दूर आम के पेड़ में गिरी जिससे 24 साल की अंकिता की मौके पर मौत हो गई, बालिका सुरक्षित है।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और अपनी पड़ताल शुरू की है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। इस तरह तीन दिन पहले जैतपुर थाना क्षेत्र के गुर्रा गांव में खेत जा रही एक महिला बेला बाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई, तीन दिनों के भीतर दो लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

ट्रैक्टर के नीचे आने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की हुई मौत, एक गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

शहडोल

जिले के केशवाही चौकी के धनौरा गांव में भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। घटना उस वक्त घटी जब दोनों महिलाएं एक बाइक में सवार हो कर अनूपपुर के बिजुरी जा रही थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी। दोनों महिलाएं ट्रैक्टर के चक्के के नीचे जा गिरीं और ट्रैक्टर आगे बढ़ गया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि केशवाही चौकी के धनौरा गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना में नान बाई पाव पति मोहनलाल पाव उ (50) वर्ष निवासी न्यूट्री थाना जैतपुर एवं सुभद्रा उर्फ बल्लू पाव पति करण शाह (65) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल चालक मोहनलाल गंभीर घायल हुआ है।

पुलिस ने बताया कि मोहनलाल अपनी पत्नी नान बाई एवं रिश्तेदार सुभद्रा को लेकर अनूपपुर के बिजुरी रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी केशवाही के धनौरा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर जिसमें ईट लोड थी, जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मार दी। बाइक में सवार दोनों महिलाएं नीचे गिर गईं और ट्रैक्टर का पहिया दोनों महिलाओं के ऊपर से निकल आगे चला गया, जबकि बाइक चालक मोहनलाल दूसरी ओर गिरा, जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। घटना को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ गए लेकिन ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शवों के अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, जिस ट्रैक्टर से यह घटना घटी है वाहन को हमने जब्त कर लिया है। चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है और एक घायल हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

ट्रेन से गिरकर हुई थी अज्ञात युवक की मौत, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार

अनूपपुर

चार दिन पूर्व जैतहरी-अनूपपुर रेलखंड के मध्य अनूपपुर में अज्ञात ट्रेन से गिरने पर चोट लगने से 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद कर चार दिनों तक मृतक के पहचान करने का प्रयास किया किंतु पहचान ना होने के कारण शनिवार की दोपहर पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम अनूपपुर में दफनाकर अंतिम संस्कार किया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार 24 जून की रात रेलवे स्टेशन मास्टर अनूपपुर में कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी कि जैतहरी से अनूपपुर की ओर आने वाली रेलवे लाइन में खंबा क्रमांक 367/39 व्ही,पी,रेललाईन में एक अज्ञात व्यक्ति अज्ञात ट्रेन से गिरने के कारण सिर तथा चेहरे में चोट लगने पर स्थल पर ही मृत पड़ा हुआ है, सूचना के आधार पर कोतवाली थाना अनूपपुर का पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा किया मृतक के पास में एक छोटा बैग के अलावा पहचान का अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिला मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पी,एम,वार्ड के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखकर विभिन्न माध्यमों से अज्ञात युवक की पहचान किए जाने की कोशिश की गई किंतु चार दिन हो जाने के बाद भी किसी तरह की पहचान ना होने के कारण पुलिस के द्वारा ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अनूपपुर नगर के सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

सनातन सेवा सत्संग कानपुर के तत्वाधान में तीर्थ नगरी में गुप्त नवरात्रि पर धार्मिक अनुष्ठान 

अनूपपुर

पावन पवित्र नगरी अमरकंटक में सनातन सेवा सत्संग कानपुर के तत्वाधान में चतुर्थ गुप्त नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का भव्य एवं विशाल आयोजन संवत 2082 सिद्धार्थी  नाम आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा आर्दा नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र तक नौ दिवसीय धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन बर्फानी आश्रम के राजराजेश्वरी के हाल में विभिन्न अंचलों से आए लगभग 50 से भी अधिक भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ विधि विधान एवं परंपरागत ढंग से आयोजित किया जा रहा है । 

बताया गया है कि सनातन सेवक सत्संग के द्वारा आयोजित धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम में दैविक दैविक भौतिक तापों के शमन के हेतु एवं आत्म जीवन कल्याणार्थ आयोजित  नौ दिवसीय  शिविर में  वरिष्ठ पुरुषों एवं महिलाओं के भक्तिमय आयोजन में  श्री राम कथा श्रीमद् भागवत गीता पाठ दुर्गा सप्तशती पाठ चतुषश्लोकी  भागवत पाठ एवं ज्ञान  यज्ञ प्रवचन प्रकांड साधु संतों विद्वानों तथा आचार्य द्वारा किया कराया जा रहा है । 

सनातन सेवा सत्संग के द्वारा आगंतुक शिवरार्थियों द्वारा  प्रत्येक दिवस योग प्राणायाम प्रातः संध्योपासन  प्रार्थना चतुश्लोकी भागवत व गीता पाठ  दुर्गा सप्तशती पाठ श्री राम कथा साधु संतों के  प्रवचन  हवन पूजन अर्चन निरंतर किया जा रहा है फल स्वरुप पवित्र नगरी अमरकंटक में आध्यात्मिक एवं धर्म मय वातावरण  बना हुआ है । सनातन सेवा सत्संग सत्संग के धार्मिक आध्यात्मिक अनुष्ठान शिविर में मार्कंडेय आश्रम के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानंद जी महाराज ने विभिन्न विषयों पर सारगर्भित ओजस्वी उद्बोधन दिया उन्होंने पतित पावनी मां नर्मदा जी का जीवन चरित्र का विस्तृत व्याख्यान देकर शिवरात्रि का ज्ञानार्जित किया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

जयस पार्टी के प्रदेश महासचिव ने 40 साथियों के साथ ग्रहण की भाजपा की सदस्यता 

अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा में जयस संगठन की कमर तोड़ दी है 28 जून 2025 को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की उपस्थिति में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में जयस संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश सरातठिया ने अपने 40 साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पुष्पराजगढ़ विधानसभा में जयस के भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी के टूटकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से जयस संगठन को जहां बड़ा झटका लगा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को इसका बड़ा लाभ आने वाले समय में मिलने वाला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जयस के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि निश्चित तौर पर आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी और मजबूत स्थिति में पुष्पराजगढ़ विधानसभा में होगी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी जयस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को भाजपा का अंग वस्त्र पहनकर उन्हें पार्टी में शामिल किया गया ।इस अवसर पर भाजपा के जिले के महामंत्री जितेंद्र सोनी उपस्थित रहे।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई ।

समाचार 07 फ़ोटो 07

क्षतिग्रस्त जर्जर भवनों को हटाने नपा ने की कार्यवाही 

अनूपपुर

राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर वर्षा पूर्व क्षतिग्रस्त भवन एवं जर्जर संरचनाओं को हटाने के दिए गए निर्देश के परिप्रेक्ष्य में नगर पालिका कोतमा द्वारा सघन बाजार क्षेत्र में ऐसे भवन जो जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हैं तथा जिनके गिरने से जनधन की हानि की आशंका है ऐसे भवन मालिकों को नोटिस देकर नगर पालिका कोतमा द्वारा क्षतिग्रस्त भवन को हटाने की कार्यवाही की गई। जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों में निवासरत भवन मालिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने हेतु समझाइश दी गई कुछ भवन मालिकों के द्वारा आगामी एक सप्ताह में सुधार करने हेतु लिखित में आश्वासन देने के उपरांत कार्यवाही लंबित रखी गई है ।उक्त कार्यवाही में नगर पालिका के अध्यक्ष श्री अजय सराफ उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

समाचार 08 फ़ोटो 08

बिना लाइसेंस खाद, बीज का विक्रय करने वाला दुकान कार्यवाही

शहडोल

किसानों को गुणवत्ता युक्त रासायनिक उर्वरक,बीज तथा कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए विक्रय करने वाले दुकानों का औचक निरीक्षण करने तथा कार्यवाही करने के निर्देश कृषि विभाग के अमले को दिये गये हैं। उप संचालक कृषि आरपी झारिया ने जानकारी दी है कि शहडोल जिले के  जनपद पंचायत बुढार के ग्राम कोलमीछोट का कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किराना व्यवसाय तीरथ प्रसाद शुक्ला के दुकान एवं गोदाम में बिना लाइसेंस के अवैध बीज भंडारण पाए जाने पर जब्त एवं सुपुर्द की कार्यवाही बीज अधिनियम के तहत की गई। इस अवसर सहायक संचालक कृषि रमेन्द्र कुमार सिंह , कृषि विकास अधिकारी रेखा अहिरवार,शिशुपाल सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार शिवकुमार सिंह उप निरीक्षक मृगेंद्र सिंह मरावी उपस्थित रहें।

समाचार 09 फ़ोटो 09

कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस को  Gulf Oil Lubricants India Limited कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सूचना प्राप्त हुई कि अनूपपुर में अमरकंटक तिराहे के पास  जायसवाल मोटर पार्टस की दुकान मे ट्रक आदि वाहनों में डाला जाने वाला Gulf Oil Lubricants India कम्पनी का डीईएफ यूरिया डुप्लीकेट बेच रहा है। सूचना पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द प्रसाद पनिका प्रधान आरक्षक विनय बैस, रितेश सिंह, ज्ञानेन्द्र पासी, आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा जायसवाल मोटर पार्टस की दुकान से golf ad blue r max शील बंद डिब्बा में नकली 20 लीटर डीईएफ यूरिया जप्त किया जाकर आरोपी उमेश जायसवाल पिता मोती लाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम किरगी हर्रा टोला थाना राजेन्द्रग्राम हाल उज्जवल कालोनी वार्ड न. 13 अनुपपुर के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 106 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया जाकर golf ad blue r max डीईएफ यूरिया का परीक्षण सिलवासा ( दमन दीव ) सम्बंधित कंपनी के लेब में कराया गया जो नकली होना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 330/25 धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर  आरोपी  उमेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget