आम बिनने गई युवती आकाशीय बिजली की आई चपेट में, हुई मौत, तीन दिन में दो की मौत

आम बिनने गई युवती आकाशीय बिजली की आई चपेट में, हुई मौत, तीन दिन में दो की मौत


शहडोल

जिले में बारिश शुरू होते ही आसमानी आफत भी गिर रही है। जिसकी चपेट में आने से तीन दिनो में दो लोगों की मौत हो गई है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती आम बिन रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से युवती की मौके पर मौत हो गई है। 

पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना के विजहा के कूदरी टोला गांव में 24 वर्षीय युवती अंकिता पटेल पिता रामभजन निवाशी विजहा अपने घर के पास स्थित आम के बगीचे में तेज हवा चलने के बाद आम बिनने बगीचे पहुंची , तभी पानी के साथ तेज गड़गड़ाहट हुई , पानी से बचने युवती एक आम के पेड़ के नीचे छुप गई , तभी आम के पेड़ में आकाशीय बिजली गिर गई ,जिसकी चपेट में आने से युवती की मौके पर मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने का जोरदार धमाका हुआ,घर से आम का बगीचा करीब था घर के लोग मौके पर दौड़े तो युवती अचेत अवस्था में पेड़ के नीचे पड़ी थी, परिजनों ने बताया कि उसके साथ एक 8 वर्षीय बालिका भी थी, गनीमत रही कि वह दूसरे पेड़ के नीचे खड़ी थी, और बिजली काफी दूर आम के पेड़ में गिरी जिससे 24 साल की अंकिता की मौके पर मौत हो गई, बालिका सुरक्षित है।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और अपनी पड़ताल शुरू की है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। इस तरह तीन दिन पहले जैतपुर थाना क्षेत्र के गुर्रा गांव में खेत जा रही एक महिला बेला बाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई, तीन दिनों के भीतर दो लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget