जुआं फड़ में छापा, पुलिस ने 5 जुआडियो को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुआँ खेलते कॉलरी कर्मचारी एवं अन्य लोगों को जुआ खेलने के लिए एकत्र करते हुए नाल एवं व्ययान के नाम पर लूटने का काला कारोबार संचालित किया जा रहा है। थाना भालुमाड़ा पुलिस टीम द्वारा ग्राम पयारों में अधेरे में सजे जुआ फड़ में दबिश देकर 5 जुआरियों को दबोचने में सफलता पाई है। गिरफ्तार जुआरी चाश के 52 पत्तों पर रुपयोंसे ताश के 52 पत्ते व नकदी 4520 रुफर सन्त कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला कायम किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में श्रवण कुमार पिता स्व. गोणे लाल गुप्ता 45 साल, मनोज कुमार दुबे पिता राम खेलावन दुबे 37. साल, जगदीश प्रसाद केवट पिता मनीराम केवट 47 साल, बृजेश कुमार केवट पिता अमृत लाल केवट 29 साल एवं छंगे लाल गुप्ता पिता प्यारे लाल गुप्ता 65 साल सभी निवासी ग्राम पायरी न 2 के बातये जा रहें हैं।बताया जा है कि कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। विदित रहे कि थाना अंतर्गत कई नामचीन फड्याजी द्वारा संगठित गिरोह बनाकर शिवलहरा, पसान, लत्तार, पयारी, हरद, इप लाइन सहित अन्य जगहों में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर जुआ फड़ का संचालन किया जाता है। जगह जगह अपने मुखबिर बैठाकर पुलिस के आने के पूर्व सूचना दी जाती है।