चोरी व गुम हुए 20 मोबाइल को पुलिस ने ढूंढकर वापस लौटाया

चोरी व गुम हुए 20 मोबाइल को पुलिस ने ढूंढकर वापस लौटाया


अनूपपुर/चचाई

जिले के चचाई पुलिस द्वारा CEIR उक्त पोर्टल के माध्यम से चार अलग-अलग स्थानों से गुम मोबाइल को ढूंढ कर मोबाइल धारकों को वापस दिया। जिसमे थाना चचाई में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मिजाजी राम प्रजापति जो हाल ही में थाना चचाई से  सेवानिवृत हो गए हैं, इनका मोबाइल कहीं खो गया था जिसे उक्त पोर्टल के माध्यम से ढूंढ कर इन्हें भी वापस किया गया है, इसके अलावा सुरेश सिंह पिता नानसाय सिंह गोंड़ ग्राम तुर्री थाना धनपुरी जिला शहडोल, छंगा बैगा पिता जुगनू बैगा निवासी तुम्मीवर थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं मधु नट पति प्रीतम नट निवासी चचाई को वापस किया गया है।

वही जिले की बिजुरी पुलिस द्वारा रामप्रसाद पिता बिसाहुलाल नि0 वार्ट क्रं0 06  मोहडादफाई, भीमसेन पाव  पिता दलवीर सिंह पाव नि0 भलमुडी थाना बिजुरीजिला अनूपपुर, अतुल कुमार केवट पिता ओमप्रकाश केवट निवासी बदरा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर, पन्नालाल गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी उर्जानगर बी-ब्लाक थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, सुधा देवी केवट पति चिंतामणी केवट निवासी थानगांव थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, सुशीला पति महेन्द्र दास नि0 बिजुरी, अमन नोहत पिता मुन्नालाल नोहत निवासी कपिलधारा थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, रमेश प्रसाद यादव पिता छोटेलाल यादव निवासी दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, गौरी मिश्रा पति वाल्मिक मिश्रा निवासी दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, अजय केवट पिता शोभनाथ केवट नि0 बैहाटोला, उषा पति दलपत सिंह निवासी नन्दगांव थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, केमला प्रसाद यादव पिता शिव जनक यादव नि0 धनगवा, अब्दुल आतिफ आंसारी पिता अब्दुल नासिम आंसारी निवासी वार्ड नं. 16 जुनापुरा बैकुण्डपुर जिला कोरिया (छ.ग.), माखन पिता कमलेश नि0 बेलिया छोट थाना बिजुरी,किहीरालाल पनिका पिता श्यामलाल पनिका नि0 कपिलधारा, प्रभु पाव पिता लल्ला पाव उम्र 42 साल नि0 परसापानी थाना बिजुरी के फोन को तलाश करके फरियादियो को वापस किया गया। इस प्रकार बिजुरी पुलिस अभियान चलाकर पिछले 7 दिवस में कुल 16 गुम मोबाइल बरामद किए जाकर मोबाइल धारकों को वापस किए गया , मोबाइल प्राप्त होने पर सभी के द्वारा अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget