4 एसआई, 32 एएसआई, 40 प्रधान आरक्षक व 36 आरक्षकों के स्थानांतरण

4 एसआई, 32 एएसआई, 40 प्रधान आरक्षक व 36 आरक्षकों के स्थानांतरण


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में पुलिस विभाग के प्रशासनिक कार्यों को सुदृढ़ बनाने एवं कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। कुल 112 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल से हटाकर नए स्थानों पर पदस्थ किया गया है।

पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों और डीजीपी द्वारा अनुमोदन के बाद 16 जून 2025 को यह आदेश जारी किया गया। इस आदेश में उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा 4 उपनिरीक्षक, 32 सहायक उपनिरीक्षक,40 प्रधान आरक्षक एवं 36 आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है।

इस तबादले की सूची में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं जिनमें महिला थाना, यातायात शाखा, कोतवाली, कोतमा, रामनगर, चचाई, जोहाटरी आदि थानों के पुलिसकर्मी शामिल हैं। आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget