11 केवी कार्य हेतु 5 घंटे बिजली रहेगी बन्द
अनूपपुर
समस्त विद्युत उपभोक्ता अनूपपुर शहर को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22 जून 2025 को आवश्यक कार्य के लिए के लिए कोतमा रोड सब स्टेशन से निकलने वाला 11 केवी अनूपपुर शहर फीडर सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 तक बंद रहेगा इससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित रहेगी असुविधा के लिए खेद है, कार्य के आवश्यकता के अनुसार समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।