ट्रक पलटने से 30 किलोमीटर लंबा लगा जाम, 18 घंटे फंसे रहे वाहन, कड़ी मशक्कत से खुला जाम

ट्रक पलटने से 30 किलोमीटर लंबा लगा जाम, 18 घंटे फंसे रहे वाहन, कड़ी मशक्कत से खुला जाम

*डाइवर्ट सड़क मार्ग के कारण हो रही परेशानी*


शहडोल

शहडोल से रीवा जाने वाले प्रमुख मार्ग पर बुढ़वा के समीप पिछले 18 घंटों से अधिक समय तक जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह जाम 30 किलोमीटर तक फैला हुआ था, जिससे स्थानीय यातायात व्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ा। बीच सड़क ट्रक पलट जाने से यह जाम की स्थिति बनी।

जाम का कारण देवलौंद थाना क्षेत्र में बाणसागर सोन नदी पर बने पुल का हाल ही में हुआ क्षति है, जिसके कारण मार्ग को डायवर्ट किया गया है। अब यातायात बुढ़वा क्षेत्र से होकर गुजर रहा है, जो कि एक सिंगल मार्ग है। इस स्थिति ने यातायात में बाधा उत्पन्न की है, जिससे जाम की स्थिति और भी बिगड़ गई। बुढ़वा में बारिश भी तेज हो रही है, जिसकी वजह से जाम जगह-जगह पर लग रहा है, और लोग परेशान हो रहे हैं, बरसते पानी में थाना प्रभारी के साथ पुलिसकर्मी भीगते हुए लग रहे और जाम को खुलवाया है।

थाना प्रभारी देवलौंद, सुभाष दुबे ने बताया, बुढ़वा बीच सड़क पर एक ट्रक पलट गया गया था। इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमारी टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मेहनत के बाद ट्रक को हटवाया। सिंगल मार्ग होने के कारण वाहनों की आवाजाही में रुकावट आ रही है। यह जाम शनिवार सुबह 8 बजे से आज बीती रात 2 बजे तक लगा था। जिससे 30 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। थाना प्रभारी ने कहा हमने मौके पर पुलिस टीम की तैनाती की है कि मार्ग सुचारू रूप से चलता रहे। उन्हेंने कहा बाणसागर सोन नदी पर बना पुल का काम लगभग हो गया है। जल्द ही शुरू हो सकता है, जिससे अब यह समस्या दूर होगी।

सड़क पर रुके यात्रियों में से एक रमेश तिवारी ने कहा, हमने इस स्थिति में बहुत अधिक समय बर्बाद किया। हमें उम्मीद है कि प्रशासन इस मार्ग के सुधार के लिए जल्द से जल्द कदम उठाएगा। वहीं, स्थानीय दुकानदार राधेश्याम ने चिंता जताते हुए कहा, इस जाम ने हमारे व्यवसाय पर भी असर डाला है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में यह हमारे लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget