सशक्त हस्ताक्षर के संयोजन में वंदेमातरम् कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह संपन्न

सशक्त हस्ताक्षर के संयोजन में वंदेमातरम् कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह संपन्न 


जबलपुर 

संस्कारधानी की सशक्त हस्ताक्षर जो साहित्य, समाज,संस्कृति के पथ पर अनवरत गतिशील है एवं अखिल भारतीय लेखक, कवि,कलाकार परिषद काशी उ.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में वंदे मातरम्‌ कवि सम्मेलन एवं स्मृति सम्मान व मानद सम्मान का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ ၊ संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर गणेश श्रीवास्तव द्वारा शब्द-सुमनों से सभी का अभिनंदन, स्वागत किया गया ၊

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, अध्यक्षता पं.दीनदयाल तिवारी बेताल, विशिष्ट अतिथि संतशरण श्रीवास्तव बच्चन,सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण,मंगलभाव डॉ. विजय तिवारी किसलय, विशिष्ट, मानद सम्मान प्रदाता कवि श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भीक संस्थापक अ. भा. लेखक,कवि, कलाकार परिषद काशी उ. प्र.,कवि श्री ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय  उपकुलपति काशी हिंदी विद्यापीठ, अध्यक्ष कवि श्री संगम त्रिपाठी संस्थापक  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ၊

इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा महामहोपाध्याय आचार्य डॉ.हरिशंकर दुबे, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय,संत शरण श्रीवास्तव बच्चन,संगीत के क्षेत्र में,आरती श्रीवास्तव नृत्य के क्षेत्र में एवं आपकी नृत्य शिष्याएँ अतिशी श्रीवास्तव, आराध्या सिंह ठाकुर,दीक्षाकुमारी, अक्षरा साहू को सम्मानित किया गया ၊

अ.भा.लेखक,कवि,कलाकार परिषद के संस्थापक द्वारा कला एवं साहित्य के मनीषियों को विशेष मानद सम्मानों से एवं वंदेमातरम् कवि सम्मेलन में सहभागिता करने वाले साहित्यकारों को स्मृति सम्मानों से नवाजा गया ၊

कवि सम्मेलन में सभी कवि-कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की ၊ सरस्वती वंदना श्रीमती तरुणा खरे ने की ၊ मण्डला से श्रीमती नवनीता दुबे, मऊगंज रीवा से सत्येन्द्र शुक्ला सजग,कटनी से चंद्र किशोर चंदन श्रीवास्तव,अनंतराम चौबे, डॉ. मुकुल तिवारी,डॉ. उदयभान तिवारी मधुकर,लखन लाल रजक,हिंदी रत्न से सम्मानित इन्द्रसिंह राजपूत इन्द्राना, पं. आशीष उरमलिया, डॉ. मनोरमा गुप्ता बाँसुरी,संतोष कुमार मिश्र असाधु, प्राचार्या साधना शुक्ला,डॉ. अरुणा पाठक आभा फिजी,आशा मालवीय, योगेन्द्र मालवीय,ए. के पाण्डेय, यशोवर्धन पाठक, अमरसिंह वर्मा,विवेक शैलार,मनोज दुबे मण्डला,जयप्रकाश श्रीवास्तव, मनमोहन यादव, निर्मला तिवारी,डॉ. सलमा जमाल,नीता श्रीवास्तव,सुधीर श्रीवास्तव, अरुण शुक्ल,मृदुला दीवान मृदुल, अखिलेश खरे अखिल,प्रभा विश्वकर्मा शील, अरविंद मोहन नायक, प्रो. एच. जी. पालन,प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव,अनुराधा गर्ग दीप्ति, इंद्राना से प्रकाश सिंह ठाकुर, शिक्षक आशुतोष तिवारी,वंदना सोनी विनम्र,संतोष नेमा संतोष ने सराहनीय रचनाएँ प्रस्तुत की ၊ संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा,इंद्रजीत तिवारी निर्भीक,आभार प्रदर्शन सशक्त हस्ताक्षर के अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव ने किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget