दो ट्रक भिड़े, बस ने बाइक को मारी ठोकर, ट्रैक्टर पलटा, 2 की मौत, 4 घायल

दो ट्रक भिड़े, बस ने बाइक को मारी ठोकर, ट्रैक्टर पलटा, 2 की मौत, 4 घायल


उमरिया 

जिले मे एक बार फिर रफ्तार के कहर ने कोहराम मचाया है। तीन अलग-अलग सडक हादसों मे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम चार व्यक्ति घायल बताये गये हैं। पहली घटना थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भंगहा के पास हुई, जिसमे दो ट्रकों की भीषण टक्कर मे एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 2970 कटनी से शहडोल जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक नंबर सीजी 04 क्यूजी 6505 से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद 2970 का चालक दंगल सिंह पिता इमरत 51 निवासी खुरई जिला सागर अपने ट्रक मे ही फंस कर रह गया। जिसे निकालने के लिये जेसीबी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। जबकि उसकी मौत हो चुकीं थी। मृतक का शव अस्पताल की मर्चुरी मे रखवाया गया है। इस मामले मे पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू कर दी है। दूसरा हादसा शहपुरा रोड पर तमन्नारा एवं निगहरी के बीच हुआ। जिसमे एक बस ने बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना मे बाईक सवार अमृत सिंह पिता सुलाभ सिंह 22, उसकी पत्नी रवीना तथा बेटा राय सिंह घायल हो गये। जिन्हे 108 एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

इसी तरह जिले के पाली थाना क्षेत्र मे ट्रेक्टर पलटने से एक किशोर की मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रिंस बैगा पिता बाबूलाल बैगा 10 तथा राजेन्द्र बैगा 16 निवासी ग्राम ङ्क्षगजरी रिंकू यादव के ट्रेक्टर मे खाद लाद कर खेत जा रहे थे। इसी दौरान जोहिला पुल के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे मे प्रिंस की मौत हो गई तथा राजेन्द्र बैगा घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget