पुलिस के कार्य मे बाधा डालने वाले, हाथापाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
अनूपपुर/कोतमा
थाना कोतमा क्षेत्र में पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने वाले तीन आरोपियों को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें जेल वारंट पर जिला जेल अनूपपुर भेजा गया।
13 जून की रात्रि को थाना कोतमा के अपराध क्रमांक 106/25 धारा 13 जुआ एक्ट में फरार आरोपी मो. आकिब पिता अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी, जो लगातार सूचना देने के बाद भी थाने में उपस्थित नहीं हो रहा था, उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम ने दबिश दी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी मो. आकिब के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई और प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी एवं रामखेलावन यादव के साथ धक्का-मुक्की, अश्लील गाली-गलौज कर उन्हें जबरन घर के अंदर कर बंधक बना लिया गया था। प्रधान आररक्षक संजीव त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था।
शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ पुलिस को बंधक बनाने की कोशिश और उनसे धक्का मुक्की करने के पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों जिनमें मो. आकिब पिता अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी, अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी पिता अब्दुल समद एवं अब्दुल मुईद पिता अब्दुल समद को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेज दिया गया है। वहीं दो आरोपी अब्दुल मुजीब पिता अब्दुल समद एवं अब्दुल बांके पिता अब्दुल समद सभी निवासी ग्राम लहसुई थाना कोतमा अब भी मौके से फरार है, जहां पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।