पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, ससुर का बहू ने गला रेतकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत बिलासपुर चौकी के बिरसिंहपुर ग्राम मे बीते मांह हुई चंद्रप्रकाश तिवारी की नृशंस हत्या मामले मे उन्ही की बहू को गिरफ्तार किया गया है। गत दिवस घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस वारदात को मृतक की बहू रंजना तिवारी ने ही अंजाम दिया था। उल्लेखनीय है कि 65 साल के चंद्रप्रकाश तिवारी का गत 15 व 16 मई की रात उन्ही के घर मे धारदार हथियार से गला रेत कर कत्ल कर दिया गया था। इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान शक की सुई मृतक की बहू रंजना तिवारी की ओर घूमने के बाद पुलिस टीम ने उससे सघन पूछताछ शुरू की।
इसी दौरान आरोपिया ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि चंद्रप्रकाश तिवारी ने उसे संपत्ति देने से इंकार करते हुए घर से निकाल दिया था। इसी बात पर बहू ने ससुर की हत्या का प्लान तैयार कर लिया। घटना की रात रंजना तिवारी अपने गृह ग्राम बडख़ेरा से बिरसिंहपुर आयी और बरामदे मे सो रहे वृद्ध ससुर पर कुल्हाड़ी से भरपूर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपिया कुल्हाडी एवं घटना के दौरान टूटी चूडिय़ां रास्ते मे पडऩे वाले बन्ना नाले मे फेंक कर वापस चली गई। पुलिस द्वारा महिला आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रायुक्त कुल्हाडी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।