धोखाधड़ी, अपहरण, दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार, वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी संतोष राठौर निवासी चोरभटी थाना जैतहरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 30 अप्रैल 2016 को फरियादी टीकम प्रसाद रजक पिता विशाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हर्री के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर के द्वारा फरियादी को 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर, फरियादी से 50 हजार रूपये प्राप्त किया, सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया गया तथा संतोष राठौर द्वारा फरियादी से लिये गये 20 हजार रूपये की कोई पालिसी नहीं दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 167/2016 धारा 420 34 पंजीबद्ध किया गया था, प्रकरण के अन्य 08 आरोपियो सामियल लिबिन्सटन, जगदीश प्रसाद चर्मकार, रामकृपाल कोल, ननदओ राठौर, देवेन्द्र कुमार राठौर, रामकिशोर रैदास, रामलाल चौधरी, नरेन्द्र कुमार राठौर को गिरफ्तार किया जा चुका था।
*तीसरा फरार आरोपी हुआ गिरफ़्तार*
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर क्षेत्र में घटित नाबालिग बालिका के अपहरण एवं दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण में पूर्व में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार आरोपी कामता केवट पिता रामनरेश केवट, निवासी ग्राम रेउंदा, घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में गठित टीम को सफलता मिली और बीती रात आरोपी कामता केवट को गिरफ़्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 19 जून 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की संभावना है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उप निरीक्षक बी.एल. परस्ते एवं उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही है।
*अज्ञात कारण से वृद्ध ने लगाई फांसी*
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कांसा गांव के टिकरीटोला में अज्ञात कारणों से 50 वर्षीय वृद्ध ने पेड़ में फांसी लगा ली, घटना की सूचना पर मौके में पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कांसा गांव के वार्ड क्रमांक 13 टिकरीटोला निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल यादव पिता राममनोहर यादव ने अज्ञात कारणों से घर से कुछ दूर पर स्थित डोकरी तालाब की मेढ में लगे पेड़ में तौलिया से फांसी लगाकर ली, मृत स्थिति में होने पर परिजनों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की सूचना दी, जिस पर सहायक उप निरीक्षक गोविंद पनिका पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा एवं अन्य कार्रवाई करते हुए घटना की जांच प्रारंभ की।