अवैध हथियार रखने व पशु तस्करी का फरार 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में मुखबिर सूचना पर से गुरूकृपा ढ़ाबे के पास अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू के मकान से आरोपगण मुस्तहीफ खान निवासी ग्राम उमरपुर जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) तथा मोहम्मद नसीम निवासी खूथी जिला सतना के कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूस के जप्त की गई थी, जो कि उक्त पिस्टल लेकर पशु तस्करी को अंजाम देने जा रहे थे । उक्त मामले में आरोपीगण अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू तथा उसका भाई वाजिद खान घटना दिनांक से फरार थे । साथ ही 3 मई 2025 को ही उक्त आरोपियों द्वारा एक पिकअप में मवेशी भरवाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर पशु क्रूरता अधिनियम तथा म.प्र. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया था, जिसमें आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू फरार था । आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रू का ईनाम भी घोषित किया गया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में पुलिस के संयुक्त प्रयास एवं घेराबंदी से फरार पशु तस्कर अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू पिता मोहम्मद अखलाक निवासी कोतमा तथा उक्त दोनो मामलों में संलिप्त अन्य आरोपी पशु तस्कर मोहित सिंह परिहार पिता सतेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम इटमा थाना नागौद जिला सतना हाल निवासी बुढार को गिरफ्तार किया गया है । दोनों आरोपियों पशु तस्करों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है । आरोपियों से पूछतांछ कर आगे कार्यवाही जारी है।