महारत्न कंपनी की साख को पलीता लगाता कोल प्रबंधन नगरपालिका के रहमो करम से संचालित विद्युत व्यवस्था

महारत्न कंपनी की साख को पलीता लगाता कोल प्रबंधन नगरपालिका के रहमो करम से संचालित विद्युत व्यवस्था


अनूपपुर

जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र के जन नायक तथा एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि महारत्न कंपनी की साख को क्षेत्र का प्रबंधन मटिया मेट करने में तुला हुआ है। वैसे तो सारी  व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह है, लेकिन विकराल गर्मी के आलम में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है, जमुना वर्कशॉप में कंपनी का लिफ्टर 8 माह से ब्रेक डाउन खड़ा है, यदि क्षेत्र में कही भी बिजली का ब्रेकडाउन होता है, तो क्षेत्र का प्रबंधन नगर पालिका के दरवाजे में लिफ्टर के लिए नाक रगड़ता है, नगरपालिका का भी अपना काम होता है काम से फुरसत होने पर लिफ्टर 4 से 6 घंटे बाद मिलता है, तब तक कामगार या कंपनी का कार्य बाधित रहता है।

बड़े खेद के साथ श्रीकान्त शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय कुछ प्रबंधन से जुड़े अधिकारी न सिर्फ महारत्न कंपनी को बदनाम कर रहे है, बल्कि क्षेत्र के मुखिया महाप्रबंधक को भी बदनाम कर रहे है, ऐसे निकम्मे अधिकारियों को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की आवश्यकता है, जी ब्लॉक में बिजली का ब्रेक डाउन 9.30 बजे हुआ और 2 बजे तक इसलिए नहीं बन पाया कि नगरपालिका अपना लिफ्टर किसी वजह से नहीं दे पाया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सख्त लहजे में कहा है कि प्रबंधन को आगाह कराया है कि यदि लिफ्टर को 7 दिवस के अंदर ठीक नही कराया जाता तो को एचएमएस को मजबूरन महाप्रबंधक का अनिश्चित कालीन के लिए घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित विभाग की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget