घर पर सो रहे बालक को जहरीले सांप के काटा हुई की मौत, घर अंदर थे दो जहरीले सांप

घर पर सो रहे बालक को जहरीले सांप के काटा हुई की मौत, घर अंदर थे दो जहरीले सांप


शहडोल

जिले में उमस भरे मौसम में सर्पदंश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं,अब जैतपुर के एक गांव में 6 वर्षीय बालक को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई,माता-पिता सदमे में है, और गांव में शोक की लहर है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपनी जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया की जैतपुर थाना क्षेत्र के दरशिला चौकी के रैकोबा गांव में रहने वाले प्रकाश सिंह के 6 वर्षीय पुत्र दक्ष उर्फ डुग्गू गोंड़ की जहरीले सांप के काटने से मौत हुई है। बालक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र दादी के साथ बीती रात्रि सो रहा था, और माता-पिता घर के आंगन में सोए हुए थे। रात्रि तकरीबन 12:00 बजे बालक की मां बाथरूम गई तो उसने घर के आंगन में एक जहरीले सांप को देखा, और इसकी जानकारी घर के अन्य लोगों को दी, इसके बाद बालक का पिता प्रकाश एवं पड़ोसी रिश्तेदार घर पहुंचे तो घर में दो जहरीले सांप दिखाई दिए,जो घर के आंगन एवम एक अंदर के कमरे में मौजूद था ,सभी लोगों ने मिलकर दोनों जहरीले सांप को घर से बाहर निकाल दिया और सो गए। 

बालक के पिता प्रकाश ने पुलिस को बताया कि जब सुबह 5:00 बजे हम सब उठ तो बालक भी हमारे साथ उठा और आंगन में खेलने लगा, तभी कुछ देर बाद उसने दादी को आकर बताया कि उसके पैर में लकड़ी छुप गई है। लेकिन उस दौरान किसी ने उसे पर ध्यान नहीं दिया, और कुछ देर बाद बालक खेलते खेलते बेहोश हो गया ,तब जाकर परिजन चिंतित हुए और पैर में देखा तो सर्प दंश के निशान दिखाई दिए। इसके बाद बालक को परिजनों अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रात्रि में जो दो सांप घर में दिखे थे उनमें से किसी सांप ने बालक के पैर में काट लिया और उस दौरान उसे जानकारी नहीं लगी। और परिजन भी नहीं समझ पाए सुबह जब उसे दिक्कत हुई तब जाकर इसकी जानकारी परिजनों को लगी जब तक काफी देरी हो चुकी थी। चौकी प्रभारी दरशिला राजकुमार ठाकुर ने बताया की मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बालक की सर्प काटने से मौत हुईं है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget