समाचार 01 फ़ोटो 01

राशन दुकान से 90 क्विंटल चावल गायब, चोरी के बाद चोरो ने दुकान में लगाया नया ताला, चोरी या हेराफेरी?

*गोदाम संचालक पर उठ रहे सवाल, चोरी की घटना पर पुलिस भी अचंभित*

अनूपपुर 

आपने चोरो द्वारा ताला तोड़कर सामान चोरी करते सुना होगा लेकिन अनूपपुर जिले में एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है। चोरो ने पीडीएस दुकान में ताला तोड़कर 90 क्विंटल चावल चोरी किये और जाते समय बाजार से नया ताला लगाकर चावी अपने साथ ले गए, जिसके बाद लोगो के बीच कानाफूसी शुरू हो गई हैं, लोगो का कहना है कि यह चोरी नही है, हेराफेरी की गई हैं, इस मामले में पुलिस भी अचम्भित है और गोदाम प्रभारी सुरेंद्र पाण्डेय पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत देवगवां लैम्पस की पीडीएस दुकान देवगंवा में 180 बोरी(90 क्विंटल) चावल चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी के मामले में सबसे रोचक बात यह रही की चोरों द्वारा चावल की चोरी करने के बाद पीडीएस की गोदाम और दुकान में नए ताला भी लगा के चले गए, जिन्हें बाद में पुलिस द्वारा तोड़ा गया है। पीडीएस दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचे वहां दुकान पर नए ताला लगा हुआ देखा तो विभाग और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी इसके बाद ताला तोड़ा गया। ताला तोड़ने के बाद पीडीएस दुकान में रखें चावल में से 180 बोरी चावल गायब पाए गए जिसकी शिकायत थाने में की गई है। 

चोरी या साजिश के साथ गोलमाल*

देवगवां में पूर्व में भी दो बार चोरों ने खाद्यान्न चोरी को अंजाम दिया है, वर्तमान में बड़ी तादाद में चावल की चोरी पूरे मामले को संशय की ओर ले जाती है। 180 बोरी चावल चोरी करने के लिए चोरों को बड़े वाहन और पर्याप्त समय की आवश्यकता थी, लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ के अनुसार किसी प्रकार की बड़ी गाड़ी का पीडीएस दुकान के पास आना-जाना और चोरी जैसी हरकत नहीं हुई है, वही पीडीएस गोदाम के संचालक सुरेंद्र पांडे का मानना है कि 21 तारीख के बाद दो से तीन बार गोदाम से चावल आया है और उसके बाद जब दुकान बंद की गई तो खोलने पर 90 क्विंटल चावल गायब पाया गया है। गायब हुए चावल को लेकर पुलिस और जानकारों का मानना है कि चोरी के साथ-साथ खाद्यान्न की हेरा फेरी भी हो सकती है। 

*पुलिस को खाद्यान्न हेरा फेरी की संभावना*

भालूमाड़ा थाने के देवगवां पीडीएस ( शासकीय उचित मूल्य की दुकान) में  चोरों ने नए तरीके से चोरी की है। चोरों द्वारा 180 बोरी ( 90 क्विंटल )चावल की चोरी की है जिसके बाद चोरों ने खुद ही दुकान और पीडीएस के गोदाम पर नए ताले लगा दिया है।देवगवां पीडीएस दुकान में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चोरी गए चावल की बोरियों की तादाद को लेकर मामला संगीन है। पुलिस ने संभावना जताई है कि पूर्व में भी दो बार दुकान में चोरी हुई है जिस पर अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, वर्तमान में अतिरिक्त रूप से डेढ़ सौ क्विंटल चावल मंगाया गया था, इसके बाद चोरी की घटना को अंजम दिया गया है, जिससे पूरा मामला संगीन नजर आ रहा है, मामले में खाद्यान्न की हेरा फेरी भी हो सकती है, मामले को जांच में लिया गया है और विवेचना के बाद तथ्य खुलकर सामने आएंगे। 

डेढ़ सौ क्विंटल का अतिरिक्त आवंटन क्यों? 

2018 में पीडीएस दुकान देवगवां में 2 क्विंटल 64 किलोग्राम खाद्यान्न चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था इसके बाद से अब तक दुकान संचालक द्वारा लगातार लगभग इतना ही चावल अतिरिक्त आवंटन किया जाता रहा है, लेकिन वर्तमान में उक्त दुकान में आवंटन के नाम पर अतिरिक्त आवंटन डेढ़ सौ क्विंटल का था। जिसमें से 90 क्विंटल की चोरी हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर 2 क्विंटल 64 किलोग्राम की खाद्यान्न की कमी थी तो 150 क्विंटल अतिरिक्त आवंटन किस लिए देवगवां को दिया गया।

*इनका कहना है*

180 बोरी चावल की चोरी पीडीएस दुकान से हुई है, पूरे मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया गया है पुलिस कार्यवाही कर रही है। 

*सुरेंद्र पांडे, पीडीएस दुकान संचालक एवं प्रबंधक* 

शिकायत प्राप्त हुई है कि देवगंवा के पीडीएस दुकान में चोरी हुई है, चोर ताला भी लगा कर गए थे, 180 बोरी की चोरी में हेरा फेरी की संभावना है, पुलिस पूरे मामले में विवेचना कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा होगा। 

*संजय खालको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा*

समाचार 02 फ़ोटो 02

चरित्र शक पर, पति ने पत्नी को बच्चो के सामने पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस को कहानी बताकर किया गुमराह*

शहडोल

ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वह भी अपने तीन छोटे बच्चों के सामने। बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। इसी गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई। वह थाने गया और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिसकर्मी को उसकी बातों पर शक हुआ और उसने तुरंत इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ और महिला के शरीर पर पड़े चोट के निशानों को देखने के बाद सच्चाई सामने आ गई कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर से ही छोटे कोल ने अपनी पत्नी सुधा को पीटना शुरू कर दिया था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन्होंने पति-पत्नी के बीच समझौता भी करवाया था, लेकिन रात होते-होते विवाद फिर से बढ़ गया। इस बार छोटे कोल ने अपनी पत्नी पर इतना बुरा हमला किया कि उसकी जान चली गई। घटना के समय महिला के तीनों बच्चे घर में मौजूद थे। बच्चे अपने पिता से मिन्नतें कर रहे थे कि उनकी मां को मत मारे, लेकिन आरोपी पति ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच तेज कर दी है। मृतका सुधा के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़ा 12 साल का है, जबकि अन्य 6 और 2 साल के हैं। इन बच्चों ने अपनी मां को पिटते हुए देखा और चिल्लाते रहे, लेकिन पिता ने अपनी पत्नी पर हमला करना बंद नहीं किया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

आमांडॉड खुली खदान का काला हीरा जलकर हो रहा खाक

अनूपपुर 

जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र की जीवन दायिनी खदान आमांडाड़ ओसीपी में कोयले की गुणवत्ता G8 स्टैंडर्ड की है, पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 का लगभग तीन लाख टन कोयले का स्टॉक था, जिसमें वहां के प्रबंधन द्वारा कोयले के साथ निकले हुए सेल पत्थर को मिक्स कराकर न सिर्फ  कोयले की गुणवत्ता खराब की गई बल्कि कंपनी को अप्रत्यक्ष रूप से  बेईमान बनाने की साजिश रची गई है, आलम ये है कि आज उस कोयले का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है, खेद की बात ये है कि नीलकंठ कंपनी द्वारा उत्पादन किए जा रहे अच्छे ग्रेड के कोयले को पुराने स्टॉक तीन लाख टन कोयले के ऊपर डंप कराकर रोड सेल का पूरा जुगाड़ किया जा रहा हैं, उसी से प्रबंधन माला माल हो रहा है, इससे भी दुखद और गजब की बात ये है कि पुराने स्टॉक में आग लगी हुई है, जिससे प्रतिदिन लगभग 15 से 20 टन कोयला जलकर खाक होकर राख में तब्दील हो रहा है, जिससे कंपनी का करोड़ों का नुकसान जान बूझकर कराया जा रहा है, जबकि श्रमिक  संगठन कोयला मजदूर सभा द्वारा पत्र लिखकर या मौखिक सलाह दी जाती है कि वर्षों से पड़े कोल स्टॉक को यदि गोविंदा साइडिंग भेज दिया जाएं तो कोयला आराम से बिक्री हो सकता है, जिससे कंपनी को आर्थिक लाभ भी होगा लेकिन वहां का प्रबंधन बात सुनने को तैयार नहीं उसे सिर्फ कमाई दिखता है। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

50 दिन बाद छत्तीसगढ़ वापस पहुंचे तीन हाथी, जिलेवासियो व प्रशासन ने ली राहत की सांस

*हाथियों ने जिले में फसलो व मकानों को पहुँचाया काफी नुकसान*

अनूपपुर

जिले में निरंतर 50 दिन तक विचरण करने बाद तीन हाथियों का समूह गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि जिले की सीमा को पार कर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र में पहुंचकर जंगल में विश्राम कर रहे हैं, तीनों हाथियों के जिले में विचरण दौरान सैकड़ो ग्रामीणों के घर,खेत एवं बांड़ियों में रखे एवं लगे विभिन्न तरह की अनाजों को अपना आहार बनाया है, इस बीच ग्रामीणो एवं वनविभाग की गस्ती दल की सक्रियता के कारण किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो सकी, वही हाथियों से हुए नुकसान पर जिला प्रशासन एवं वनविभाग की टीम द्वारा सर्वे कर राहत राशि का प्रकरण तैयार कर राहत राशि दिये जाने की कार्यवाही की है।

50 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से एक एवं दो की संख्या में अलग-अलग आए तीन हाथियों का समूह एक साथ मिलकर अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर एवं राजेंद्रग्राम इलाकों में विचरण करने बाद फिर से अनूपपुर एवं जैतहरी इलाके में आकर दिन के समय जंगलों में ठहरकर विश्राम करने बाद, शाम एवं रात होने पर प्रत्येक दिन अलग-अलग दिशाओं में निकल कर आसपास के ग्रामो,टोला,मोहल्ला के ऐसे इलाके जो जंगल से लगा हुआ है, जहाँ 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर अचानक पहुंचकर आहार की तलाश में 100 से अधिक घरों खेत,बांडियों में लगे तथा रखें विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने पर फिर से जंगलों में जाकर ठहर जाते रहे हैं। विगत छह दिनों से तीनों हाथी वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के धनगवां एवं चोलना बीट के जंगलों में दिन में ठहरने बाद रात होते ही कुसुमहाई,चोई,पड़रिया,कुकुरगाड़ा आदि गांव के विभिन्न टोला-मोहल्ला में विचरण करते हुए दिन में जंगलों में रह रहे थे, गुरुवार की शाम तीनों हाथी धनगवां एवं चोलना बीट के चोई गांव से लगे जंगल से निकलकर पड़रिया,छातापटपर,चोलना होते हुए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा के मध्य ग्राम पंचायत चोलना के गूजरनाला को पार कर छत्तीसगढ़ राज्य के शिवनी सर्किल एवं बीट के ग्राम पड़री देवंगवा होते हुए घुसरिया बीट के जंगल कक्ष क्रमांक 2049 जो चरचेडी गांव के समीप बांस प्लांटेशन में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, रात में देवगवा गांव में गोविंद के घर में तोड़फोड़ किए जाने पर घर का मलवा गिरने से 7 वर्ष के बालक रुद्र के हाथ एवं पैर में चोट लगी जिसे जैतहरी एवं सिवनी के वन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उपचार हेतु मरवाही के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस बीच हाथियों द्वारा पांच किसानों के खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते रहे 50 दिनों तक हाथियों के विचरण में दौरान हाथियों द्वारा अनूपपुर जिले एक सौ से अधिक ग्रामीणों के घरो,खेत एवं बांडियों में लगे तथा रखें विभिन्न तरह के अनाजों को खाकर,तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया,  50 दिनों के मध्य किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं हो सकी हाथियों के अनूपपुर जिले से वापस छत्तीसगढ़ राज्य रवाना होने पर अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर के ग्रामीणो व प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

साप्ताहिक बाजार बदहाल, बाजार का शेड दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार मौन

*पांच शेड पहले ही गिरकर हो चुके हैं धराशाई*

अनूपपुर

धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 10 रामघाट उत्तर तट से लगे पुराने मेला ग्राउंड वर्तमान साप्ताहिक बाजार का हाल बदहाल होने से व्यवसाईयों एवं नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । मंडी बोर्ड के प्राप्त निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा चबूतरा एवं उस पर शेड का निर्माण  पथ मार्ग,पानी टंकी तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत खंभा लगभग 24 लाख रूपयों की लागत से  बनवाया गया था वर्तमान स्थिति में उक्त शेड जीर्ण क्षीर्ण हो गया है तथा किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका  है कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। पवित्र नगरी अमरकंटक में आए दिन तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आता  है ऐसे ही टूटे-फूटे गिर रहे साप्ताहिक बाजार के शेड में  कई व्यावसायिक दुकानदार उक्त स्थान पर अपनी दुकान लगाते हैं उनसे सामग्री लेने उपभोक्ता नागरिक सामान लेने हेतु आते जाते हैं कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वर्षा काल में गंभीर घटना हो जाने पर इसका जिम्मेदार कौन होगा । 

उल्लेखनीय है कि मंडी बोर्ड के द्वारा  दिए गये निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा उक्त स्थल पर 20- चबूतरा सेड का निर्माण लगभग 10-- 12 वर्ष पूर्व कराया गया था। इसमें पांच चबूतरे का शेड  गिरकर धराशाई हो गया है शेष बचे 15 चबूतरे का शेड  की हालत अति दयनीय है कई चबूतरे का सेड  के खंभा का सीमेंट मसाला निकल गया है मात्र उसमें लगे चार छड़ों पर टिका हुआ है जगह-जगह से  छप्पर का टीन भी  टूट फूट गया है वर्षा काल में साप्ताहिक बाजार स्थल पर भारी कीचड़ हो जाता है इससे और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । 

गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल कार्यालय के पीछे बने चबूतरा शेड  में आए दिन पर्यटक तीर्थ यात्री यात्री एवं परिक्रमा वासी रात्रि काल में विश्राम हेतु रुक जाते हैं तथा दोपहर एवं रात्रि में इसी शेड में अपना भोजन बनाते हैं तथा विश्राम करते हैं इससे भी दुर्घटना की संभावना ज्यादा है क्या स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन साप्ताहिक बाजार में बने टूट फुट रहे चबूतरा शेड  समय रहते कोई कारगर कदम उठाकर इस दिशा में कार्यवाही कराएंगे या फिर किसी दुर्घटना के बाद सजग होंगे । यदि समय रहते इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना होगी ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

जोरदार बारिश से गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना, पर्यटक उठा रहे हैं आनंद

अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर व पवित्र नगरी अमरकंटक में बारिश हुई,  जिससे तापमान में काफी कमी आ गई है। गर्मी से लोगो को राहत मिल गयी है, तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। अमरकंटक मे दोपहर को अचानक हुई तेज बारिश से पारा तो लुढ़का ही  अमरकंटक नगर का मौसम अच्छा खासा सुहाना खुशनुमा हो गया। विगत तीन-चार दिनों से तापमान 34--35 डिग्री सेल्सियस चल रहा था बारिश होने से बढ़ रहे तापमान में ब्रेक सा लग गया और वह नीचे आ गया।

उल्लेखनीय है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में बीच-बीच में अच्छी खासी बारिश हो जाने से गर्मी जैसा एहसास न होकर सुखद खुशनुमा सुहावना मौसम बना हुआ है, इस तरह के मौसम से पर्यटक तीर्थ यात्रियों सैलानियों को भा रहा है, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक सैलानी भी इसका भरपूर आनंद उठा रहे हैं और अपने परिचित रिश्तेदारों को भी अमरकंटक के सुहावने मौसम के बारे में अवगत कराना नहीं चूक रहे। बनारस एवं कानपुर से आए मिश्रा एवं पांडे दंपति पर्यटक सैलानी ने कहा कि वह अपने मित्रों रिश्तेदारों को कह रहे हैं कि अमरकंटक लिए और बेहद सुहावना मौसम का मजा लीजिए ऐसा मौसम कहीं नहीं मिल रहा, घर या होटल में वातानुकूलित में ही मिलता है जो अमरकंटक में मिल रहा है, इससे तन मन को सुकून शांति मिल जाती है, दो दिन की जगह लगता है चार-पांच दिन और रह ले। हमने अमरकंटक के बारे में कुछ और सोचा था लेकिन हमें अमरकंटक में कुछ और ही देखने सुनने जानने को मिला है। अमरकंटक वास्तव में स्वर्ग सा है असीम खुशी मिलती है ।

समाचार 07 फ़ोटो 07

11 टन अवैध कबाड़ से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना प्रभारी अमरकंटक निरीक्षक एल.बी. तिवारी के नेतृत्व में थाना अमरकंटक पुलिस टीम रात्रि में गस्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लाल कलर की 1109 मिनी ट्रक क्रमांक सी जी 08 ए ई 8819 जिसके ऊपर काला तिरपाल से बँधा हैं, जिसमें चोरी के कबाड़ लेकर गौरेला पैण्ड्रा से अमरकंटक होते हुए जबलपुर तरफ जा रहा है, सूचना पर अमरकंटक के पास बांधा तिराहा में नाका बंदी कर गौरेला तरफ से आ रहे मिनी ट्रक को रोककर चेक किया गया जिसमें लोहे का कबाड़ होना पाया गया, ड्राईवर इखलाख खान पिता मोहम्मद जलील खान उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग) वार्ड क्रमांक 04 साथी उदित नारायण पिता नवालाल गौंड उम्र 38 वर्ष वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग) से कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नही मिले। पूछताछ में ड्राईवर ने बताया कि यह कबाड़ रियाजुद्दीन पिता सिराजुद्दीन निवासी मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ का हैं, जिससे उपरोक्त चालक एवं साथी का जुर्म धारा 35 (1) डी बी.एन.एस.एस., 303(2) बी.एन.एस. के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके से कबाड़ से भरा ट्रक जप्त किया गया। जप्तशुदा कबाड़ (स्क्रेप) लगभग 11 टन एवं वाहन कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगणों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 35 (1) डी बी.एन.एस.एस., 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना किया जा रहा है एवं वाहन मालिक एवं कबाडी रियाजुद्दीन की पता तलाश जारी है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जागरूकता रैली आयोजन कर लोगों को किया जागरूक

उमरिया

विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. बी चौधरी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ माँ बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम परिसर बिरसिंहपुर पाली से किया गया। रैली गायत्री मंदिर मार्ग, हाईवे रोड, अंबेडकर चौक होते हुए ग्राउंड परिसर में समापन की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. बी चौधरी ने बताया कि विवाह से पूर्व युवक व  युवती दोनों को थैलेसीमिया परीक्षण अवश्य कराना चाहिए।साथ ही रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया एवं सरकार द्वारा संचालित थैलेसीमिया संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई।थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संतुलित आहार देना आवश्यक है, परंतु गुड़, बादाम, बीन्स, रेड मीट एवं अन्य आयरन युक्त आहार से परहेज करना चाहिए।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने इस वर्ष के विश्व थैलेसीमिया दिवस की थीम एवं इसके स्लोगन के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि यह विषय समाज को थैलेसीमिया के प्रति एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।थैलेसीमिया एक रक्तजनित विकार है। जानकारी ही इसका बचाव है। हर व्यक्ति को थैलेसीमिया के बारे में जागरूक होना चाहिए। इससे थैलेसीमिया के प्रभाव को उचित चिकित्सीय और पुनर्वास सेवाओं द्वारा सीमित किया जा सके।उन्होंने ने बताया की थैलेसीमिया रोग के मुख्य लक्षण शरीर में खून की कमी होना, लीवर और तिल्ली का बढ़ना है। इस रोग के लक्षण जन्म के छह माह बाद सामने आते हैं। इस बीमारी के उपचार के लिए शरीर में बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। 

समाचार 09 फ़ोटो 09

दो अलग-अलग सड़क हादसा में एक की मौत एक घायल

उमरिया 

जिले के करकेली के अंतर्गत ग्राम उजान निवासी सती लाल बैगा पिता लखन लाल बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी उजान बारात डोढ़गवां के लिए गया हुआ था, रात्रि 3 के करीब बारात से युवक अपने घर वापस आते समय अमड़ी के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सर आंख चेहरे में गंभीर चोट लगी है तत्काल परिजनों को सूचना मिलते ही उक्त युवक को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया जहां उक्त युवक का इलाज किया जा रहा है। 

वही जिले के नौरोजाबाद थाना के अंतर्गत ग्राम करकेली खेरदाई के पास अज्ञात वाहन के ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल घटना की जानकारी में युवक के परिजन धनंजय महोबिया ने बताया हिमाचल उर्फ दीपक महोबिया उम्र 27 वर्ष पिता स्वर्गीय टीकाराम महोबिया निवासी परसेल जो अपने मामा के घर में रहकर एसबीआई बैंक में कर्मचारियों के रूप में पदस्थ था, रात्रि को खेर दाई पूलिया पर अपनी मोटरसाइकिल पल्सर से घर वापस जाते समय अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया, घटना की जानकारी लगते ही तत्काल परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया मेडिकल कॉलेज पहुँचने के पहले  युवक ने दम तोड दिया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget