दो अलग-अलग सड़क हादसा में एक की मौत एक घायल
उमरिया
जिले के करकेली के अंतर्गत ग्राम उजान निवासी सती लाल बैगा पिता लखन लाल बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी उजान बारात डोढ़गवां के लिए गया हुआ था, रात्रि 3 के करीब बारात से युवक अपने घर वापस आते समय अमड़ी के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सर आंख चेहरे में गंभीर चोट लगी है तत्काल परिजनों को सूचना मिलते ही उक्त युवक को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया जहां उक्त युवक का इलाज किया जा रहा है।
वही जिले के नौरोजाबाद थाना के अंतर्गत ग्राम करकेली खेरदाई के पास अज्ञात वाहन के ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल घटना की जानकारी में युवक के परिजन धनंजय महोबिया ने बताया हिमाचल उर्फ दीपक महोबिया उम्र 27 वर्ष पिता स्वर्गीय टीकाराम महोबिया निवासी परसेल जो अपने मामा के घर में रहकर एसबीआई बैंक में कर्मचारियों के रूप में पदस्थ था, रात्रि को खेर दाई पूलिया पर अपनी मोटरसाइकिल पल्सर से घर वापस जाते समय अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया, घटना की जानकारी लगते ही तत्काल परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया मेडिकल कॉलेज पहुँचने के पहले युवक ने दम तोड दिया।