जोरदार बारिश से गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना, पर्यटक उठा रहे हैं आनंद
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर व पवित्र नगरी अमरकंटक में बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी कमी आ गई है। गर्मी से लोगो को राहत मिल गयी है, तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। अमरकंटक मे दोपहर को अचानक हुई तेज बारिश से पारा तो लुढ़का ही अमरकंटक नगर का मौसम अच्छा खासा सुहाना खुशनुमा हो गया। विगत तीन-चार दिनों से तापमान 34--35 डिग्री सेल्सियस चल रहा था बारिश होने से बढ़ रहे तापमान में ब्रेक सा लग गया और वह नीचे आ गया।
उल्लेखनीय है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में बीच-बीच में अच्छी खासी बारिश हो जाने से गर्मी जैसा एहसास न होकर सुखद खुशनुमा सुहावना मौसम बना हुआ है, इस तरह के मौसम से पर्यटक तीर्थ यात्रियों सैलानियों को भा रहा है, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक सैलानी भी इसका भरपूर आनंद उठा रहे हैं और अपने परिचित रिश्तेदारों को भी अमरकंटक के सुहावने मौसम के बारे में अवगत कराना नहीं चूक रहे। बनारस एवं कानपुर से आए मिश्रा एवं पांडे दंपति पर्यटक सैलानी ने कहा कि वह अपने मित्रों रिश्तेदारों को कह रहे हैं कि अमरकंटक लिए और बेहद सुहावना मौसम का मजा लीजिए ऐसा मौसम कहीं नहीं मिल रहा, घर या होटल में वातानुकूलित में ही मिलता है जो अमरकंटक में मिल रहा है, इससे तन मन को सुकून शांति मिल जाती है, दो दिन की जगह लगता है चार-पांच दिन और रह ले। हमने अमरकंटक के बारे में कुछ और सोचा था लेकिन हमें अमरकंटक में कुछ और ही देखने सुनने जानने को मिला है। अमरकंटक वास्तव में स्वर्ग सा है असीम खुशी मिलती है ।