बल्लू खान व वाजिद खान का राइट हैंड भू माफिया पप्पू बैटरी कर रहा था पशु तस्करी
*थाना के पाण्डेय से क्यों है इतनी घनिष्ठता, ढाबे में क्या कर रहे थे, गिरफ्तारी की उठी मांग*
अनूपपुर
जिले के कोतमा में पशु तस्करों के ऊपर जहां एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है वही एक नाम सामने आ रहा है, पप्पू बैटरी का बताया जाता है, पशु तस्कर भू माफिया पप्पू बैटरी की अधिकारियों से क्यों है घनिष्ठता आखिर क्यों पप्पू बैटरी को चार्ज कर कोतमा क्षेत्र से कराई जाती रही पशु तस्करी, आखिर सोशल मीडिया में बार-बार पप्पू बैटरी के नाम क्यों आ रहा है सामने, वहीं पशु तस्करों से पप्पू बैटरी दिन में कोतमा तहसील क्षेत्र में भू माफियाओ के साथ मिलकर करता है भूमि क्रय-विक्रय में दलाली का कार्य, इन जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद पप्पू की कुछ अधिकारियों के घरों में होती थी सिक्रेट मीटिंग ऐसा सूत्र बताते हैं।
किसके दम पर पप्पू बैटरी पशु तस्करों की दलाली करता है, तस्करों की गाड़ियों को कोतमा थाना और भालूभाड़ा थाना से निकलने में पूरी मदद भी करता है, इतना ही नहीं बल्कि पशु तस्करों के खिलाफ कोई भी मामला होने पर तत्काल निपटाने के लिए पूरी ताकत भी लगा देता है, इससे पहले पप्पू बैटरी पुलिस का मुखबिर हुआ करता था और पुलिस वालों के साथ इसका उठना बैठना और परिचय भी है, जिस कारण यह पशु तस्करों को हर तरीके से मदद भी करता है, बदले में पशु तस्कर द्वारा इसे कुछ रकम भी दी जाती है ।
इस समय सुनने और देखने में आया है, एक वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जाता है कि पप्पू बैटरी के साथ कोतमा थाने के एक पांडे पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर पांडे जी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर वह पप्पू बैटरी के साथ गुरु कृपा ढाबा में कर क्या रहे हैं, लोगों की माने तो पांडे जी पप्पू बैटरी के मददगार भी हैं, जो इन पशु तस्करों के पप्पू बैटरी के माध्यम से मदद भी करते हैं ऐसा सूत्र बताते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अब पप्पू बैटरी को पकड़ने की मुहिम तेज हो गई है, सभी लोग आवाज उठा रहे हैं कि पप्पू बैटरी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, अब देखना यह है की कोतमा पुलिस कब तक पप्पू बैटरी को पड़कर सलाखों के पीछे करती है या पप्पू बैटरी को पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है यही सब साबित होगा।